REET मुख्य परीक्षा राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन REET Mains Exam Practice Set- 17
REET मुख्य परीक्षा राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन REET Mains Exam Practice Set- 16
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET मुख्य परीक्षा राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन
1/20 Q1. शाहपुरा (भीलवाडा) में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है, वह है(A) दादू सम्प्रदाय(B) वल्लभ सम्प्रदाय(C) निंबार्क सम्प्रदाय(D) रामस्नेही सम्प्रदाय2/20 Q2. ‘पर्यावरण चेतना’ जैसी आधुनिक शब्दावली का महत्व बहुत पहले ही किस सन्त ने जान लिया था(A) पीपाजी(B) जंभो जी(B) लालदास जी(D) दादूदयाल जी3/20 ‘पर्यावरण चेतना’ जैसी आधुनिक शब्दावली का महत्व बहुत पहले ही किस सन्त ने जान लिया था’पर्यावरण चेतना’ जैसी आधुनिक शब्दावली का महत्व बहुत पहले ही किस सन्त ने जान लिया था(A) पीपाजी(B) जंभो जी(B) लालदास जी(D) दादूदयाल जी
4/20 सन्त ‘धन्ना’ का जन्म किस जिले में हुआ था -(A) टोंक(B) चूरू(C) नागौर(D) झालावाड5/20 नागौर में किस सूफी सन्त की मजार है ?(A) शेख हमीदुद्दीन,(B) निजामुद्दीन औलिया(C) ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती(D) ख्वाजा कुतुबुद्दीन6/20 मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध सन्त थे–(A) चरण दास जी(B) लालदास जी(C) हरिराम दास जी(D) सुन्दर दास जी
7/20 नगलापीठ किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?(A) नाथ सम्प्रदाय(B) लालदासी सम्प्रदाय,(C) दादू सम्प्रदाय(D) विश्नोई सम्प्रदाय8/20 दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख उपासना स्थल है(A) सीमलवाडा(B) गागरोग(C) सागवाडा(D) गलियाकोट9/20 महिला संत दयाबाई शिष्या थी?(A) संत चरणदास की(B) संत निम्बार्काचार्य की(C) बसंत रैदास की(D) संत रामचरण की
10/20 . निम्न लिखित में से कौनसी रचना मीराबाई की है(A) सखी(B) बीजक(C) शब्द(D) पदावली11/20 राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है(A) किशनगढ़(B) जयसमन्द(C) नाथद्वारा(D) उदयपुर12/20 महिला संत ‘भूरी बाई अलख का कार्यक्षेत्र था।(A) मारवाड़(B) मेवाड(C) वागड़(D) गोडवाड
13/20 संत पीपा की गुफा कहाँ है।(A) गागरोन(B) पीपाड़(C) टोड़ा(D) धनेरा14/20 गरीब दास जी, संत दास जी. जगन्नाथ जी, माधोदास जी आदि संतों का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से माना जाता है।(A) दादू पंथ(B) लालदासी पंथ(C) रामस्नेही सम्प्रदाय(D) जसनाथी सम्प्रदाय15/20 लिखमाडेसर, पूनरासर, मालासर किस सम्प्रदाय की उप-पीठे है?(A) जसनाथी सम्प्रदाय(B) गौड़ीय सम्प्रदाय(C) विश्नोई सम्प्रदाय(D) निम्बार्क सम्प्रदाय
16/20 गोरखनाथ के पंथ में दीक्षित होकर गोरखमालिया (बीकानेर) में 12 वर्षों तक कठिन तप कर ज्ञान प्राप्त करने वाले संत थे?(A) संत जम्भेश्वर जी(B) संत दादू जी(C) संत जसनाथ जी(D) संत लालदास जी17/20 निम्न में से कौनसा युग्म असुमेलित है(A) जसनाथ जी द्वारा रचित ग्रन्थ – गोरख-छन्दो(B) जसनाथ जी की मंगेतर – काललदे(C) जसनाथ जी की शैशावस्था का नाम – जसविंदर(D) जसनाथ जी के प्रारम्भिक अनुयायी – हारोजी व जियोजी
18/20 गुरू. दीक्षा डोली पाहल एवं थापन संस्कार का सम्बन्ध निम्न में से किस सम्प्रदाय से है?(A) विश्नोई सम्प्रदाय(B) दादूपंथ(C) लालदासी सम्प्रदाय(D) रामस्नेही सम्प्रदाय19/20 संत दादू जी किस जाति से सम्बन्धित थे(A) नाई(B) माली(C) घुनिया(D) धोबी
20/20 किस सन्त के लिये किवदंती है कि ये श्री लोदीराम जी नामक ब्राह्मण को नदी में बहते हुए संदूक में मिले थे(A) संत लालदास जी(B) संत दादू(C) संत रामचरण जी(D) संत रज्जब जी Result:
REET मुख्य परीक्षा राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन REET Mains Exam Practice Set- 17 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
- Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
- Rajasthan Police University Recruitment 2022
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022