REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-16

REET Mains Exam Practice Set- 16

REET Mains Exam Practice Set- 16

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam Practice Set- 16
1/20 राजस्थान राज्य में सबसे पहले सहकारी समिति की स्थापना कब और कहाँ की गई?1918-भरतपुर1905-भिनाय1908-बूंदी1895-सांगानेर2/20 अभिलेखों के आधार पर राजस्थान में आठवीं से बारहवीं शताब्दी के मध्य किस देव की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थीशिवविष्णुब्रह्मासूर्य


3/20 सांस्कृतिक सृजनशीलता की असाधारण साहित्यक रचनाओं के कारण किस विद्वान ‘ने गुप्तकाल को “पुनर्जागरण काल” कहा-(a) विलियम जोन्स(b) मैक्समूलर(c) रोमिला थापर(d) वी. वी. मिराशी4/20 ‘कालिदास के कौनसे साहित्य में काव्य के सभी रसों का पूर्ण उपयोग हुआ है जिसके लिए कालिदास को “रस सिद्ध कवीश्वर” कहा जाता है(a) कुमार संभव(b) रघुवंशम्(c) ऋतु संहार(d) अभिज्ञानम् शाकुन्तलम्


5/20 ऊँचे चबुतरों पर बनाये, जाने वाले प्रारम्भिक गुप्तकालिन मंदिर का अवशेष राजस्थान में कहाँ से प्राप्त हुआ है(a) जयपुर(b) कोटा(c) बाड़मेर(d) नागौर6/20 गुप्तकालीन एलोरा गुफाओं में से कौनसी क्रम की गुफाएं क्रमशः “रावण की खाई” और “दशावतार” विषयों से सम्बन्धित है-(a) गुफा संख्या 1 व 2 ‘(b) गुफा संख्या 6 व 71 ‘(c) गुफा संख्या 9 व 10 ‘(d) गुफा संख्या 14 व 15


7/20 निम्न में से कौनसा स्थापत्य प्रत्यक्ष रूप से बाबर द्वारा नहीं बनवाया गया है :(a) पानीपत में काबुलीबाग के इंटों की मस्जिद(b) आगरा में आरामबाग(c) धौलपुर में बाग-ए-नीलोफर(d) बाबरी मस्जिद8/20 भारत में “चारबाग शैली” किसकी देन है:(a) बाबर(b) अकबर(c) शाहजहाँ(d) शेरशाहसूरी


9/20 “साइबेरिया का सारस” चित्र किसके काल में बनाया गया -(a) हुमायु(b) जंहागीर(c) शाहजहाँ(d) b व c के काल में10/20 नौजवान भारत सभा की स्थापना किसने की थी :(a) सुखदेव(b) चन्द्रशेखर(c) भगतसिंह(d) V.D. सावरकर


11/20 ‘रामप्रसाद बिस्मिल किस स्वतंत्रता सेनानी को “क्विक-सिल्वर” कहते थे:(a) चन्द्रशेखर(b) अशफाक उल्ला खाँ(c) रोशन सिंह(d) राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी12/20 निम्न में से किस पुस्तक का गांधी जी ने केवल सम्पादन किया है :(a) दी स्टेटस मेन(b) यंग इण्डिया(c) हरिजन(d) हरिजन सेवक


13/20 राजस्थान के दुर्गों के निर्माण के काल-क्रम से सम्बन्धित तथ्यों में सत्य कथनों के समूह की पहचान कीजिये :(1) आद्य-ऐतिहासिक काल से दुर्ग निर्माण प्रारम्भ हो गया। (2) मध्यकाल में सर्वाधिक दुर्गों का निर्माण हुआ। (3) ब्रिटिश काल में अधिकांश दुर्गों का जीर्णोद्धार हुआ।  कूट(a) 1 एवं 2(b) 1 एवं 3(c) 2 एवं 3(d) 1, 2 एवं 314/20 राजपूत शैली में निर्मित दुर्गों के किन भागों पर मुस्लिम स्थापत्य का प्रभाव दिखाई देता है :(1) बूजों पर (2) दरवाजों पर (3) सजावट कार्यों पर (4) जल संग्रहण संरचनाओं पर(a) 1, 2 एवं 3(b) 1, 2 एवं 4(c) 1,3 एवं 4(d) 2, 3 एवं 4


15/20 विदेशी आक्रमणों का प्रभाव दुर्ग निर्माण के किस पक्ष पर दिखाई देता है :(a) स्थिति पर(b) दीवारों की मोटाई व मजबूती पर(c) प्रवेश द्वारों पर(d) उपरोक्त सभी16/20 निम्नलिखित में से “काग मुखी” दुर्ग है(a) कुंभलगढ़(b) जुनागढ़(c) मेहरानगढ़(d) सोनारगढ़


17/20 किलों के ऊपर चार-पाँच घोड़ो के एक साथ चलने योग्य चौड़ी प्राचीर बनाई जाती है, जिसमें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सैनिकों की नियुक्ति के लिए बनाई गई घूमटियों का क्या कहते है :(a) जीव रक्खा(b) पाशीब(c) कवसीस(d) घोष18/20 “जागीरी किलों का सिरमौर” कहलाता है :(a) सूजानगढ़ दुर्ग(b) नवलगढ़ दुर्ग(c) कुचामन दुर्ग(d) चुरू दुर्ग


19/20 भैंसरोडगढ़ का दुर्ग निर्माण “व्यापारिक । काफिलों की सुरक्षार्थ उपयोग” हेतु करवाया गया, उपरोक्त कथन किसका है :(a) विशप हैब्बर(b) फर्ग्युसन(c) गोरीशंकर ओझा(d) कर्नल जेम्स टॉड20/20 निम्न विशेषताओं पर विचार कीजिये :(1) यह दुर्ग अल्बर्ट हॉल की प्रतिकृति है। (2) दुर्ग पर कमल की पुष्प की पत्तियों का अंकन है। (3) पत्तियों के मध्य बन्दूकें चलाने के छोटे-छोटे छिद्र बनाये गए है। उपरोक्त विशेषताएँ किस दुर्ग की है-(a) तिजारा दुर्ग(b) चोमू का किला(c) चाकसु का किला(d) खींवसर दुर्ग,


Result:

REET Mains Exam Practice Set- 16 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये  


Telegram Group Click here

  1. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
  2.  Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  5. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
  6. Rajasthan Police University Recruitment 2022
  7. REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
  8. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022


Leave a Comment