REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
1/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में यण स्वर संधि का उदाहरण है?(a) पुष्पोपहार(b) प्रोत्साहन(c) प्राणोत्सर्ग(d) प्रत्यभिज्ञ2/15 संधि के संदर्भ में असंगत है-(a) प्रश्नोत्तर -गुण संधि(b) वधूर्जा – दीर्घ संधि(c) सच्छिव – व्यंजन संधि(d) नमस्ते – व्यंजन संधि3/15 व्यंजन संधि नहीं है-(a) जगन्माता(b) विद्युल्लेखा(c) विषम(d) विगत
4/15 व्यंजन संधि का उदाहरण है-(a) अध्यादेश(b) तथैव(c) मातृच्छाया(d) मनोविकार5/15 किस शब्द में गुण संधि है?(a) सिंधूर्मि(b) भारतेंदु(c) नारीश्वर(d) लोकैश्वर्य6/15 यण संधि नहीं है(a) मात्रानन्द(b) यद्यपि(c) नद्यर्पण(d) चतुष्पथ
7/15 यण स्वर संधि में निर्मित शब्द नहीं है(a) अभ्यावेदन(b) स्वाधीन(c) स्वागत(d) स्त्र्युपयोगी8/15 “वृक्षच्छाया’ का संधि-विच्छेद होगा(a) वृक्षः + छाया(b) वृक्षः + च्छाया(c) वृक्षच् + छाया(d) वृक्ष + छाया
9/15 निम्नलिखित में से किस,विकल्प में व्यंजन संधि का उदाहरण है?(a) निष्कासन(b) परिष्कृत(c) कश्चित(d) धनुष्टंकार10/15 विसर्ग संधि का उदाहरण नहीं है(a) चतुश् श्लोकी(b) यश: काय(c) मनोरंजन(d) अहोरूप11/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में विसर्ग संधि का उदाहरण है?(a) प्रतीक(b) वारीश(c) यशोदा(d) नारीन्दु
12/15 ‘उपार्जन’ में संधि है(a) यण्(b) गुण(c) दीर्घ(d) वृद्धि13/15 शरद् + चन्द्र की सही संधि क्या होगी?(a)शरद्चन्द्र(b) शरदचंद्र(c) शरच्चन्द्र(d) शरचन्द्र14/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में यणस्वर संधि का उदाहरण नहीं है?(a) अध्यक्षर(b) प्रत्यर्पण(c) राश्यंतरण(d) पुण्यात्मा
15/15 निष्ठुर शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या होगा?(a) निस् + ठुर(b) नि: + ठुर(c) नि + स्थुर(d) निष्ठ् + उर Result:
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय
धन्यवाद
- Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1