REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-2

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-2

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

1/15 ‘चेतावणी रा चूंगट्‌या’ नामक कविता केसरीसिंह बारहठ ने उदयपुर के किस शासक के लिए लिखी थी?शम्भूसिंहफतहसिंहभूपसिंहसज्जनसिंह2/15 राजस्थान में कृषि के पिछड़ेपन का प्राकृतिक कारण नही है ?बार-बार सूखामृदा अपरदनरेतीली, ऊसर व बंजर भूमिकिसानों की निर्धनता3/15 कल्हण द्वारा रचित राजतंरगिणी एक वृहत् __ महाकाव्य है ?फारसीसंस्कृततमिलहिन्दी


4/15 ऐलोरा की गुफा 15 के भित्तिचित्र जिसमें भगवान विष्णु को नरसिंह अवतार में दिखाया गया है अर्थात् पुरुष और सिंह के रूप में। यह किस काल की कृति है ?- राष्ट्रकूट काल- पल्लव काल- चोल काल- बौद्ध काल5/15 चोल काल में “वेट्टी” शब्द किस लिये प्रयुक्त होता था ?कर, जो नगद राशि के रूप में वसूली जाती थी।कर, जो जबरन श्रम के रूप में लिया जाता था।कर, जो उत्पादन में हिस्से के रूप में लिया जाता थाइनमे से कोई नहीं6/15 यदि भारतीय मानक समय को निर्धारित करने वाली देशांतर रेखा को प्रधान देशांतर रेखा का दर्जा दिया जाए तो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का देशांतर क्या होगा?97°30’पूर्वी देशांतर90°पश्चिमी देशांतर82°30′ पूर्वी देशांतर84°30′ पश्चिमी देशांतर


7/15 कौन सा पाकिस्तानी शहर राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक निकट स्थित है?जैकोबाबादकराचीइस्लामाबादलाहौर8/15 दो देशांतर रेखाओं के मध्य लगभग दूरी होती है?111 किलोमीटर121 किलोमीटर131 किलोमीटर91 किलोमीटर9/15 जुलाई माह में निम्न में से समदाब रेखा मानचित्र पर राजस्थान से होकर गुजरती है वह है?1003 मिली बार1020 मिलीबार1030 मिलीबार998 मिलीबार


10/15 अकबर ने आगरा किले के मुख्य द्वार पर चित्तौड़ अभियान में शहीद हुए दो वीरों की हाथी पर सवार प्रस्तर प्रतिमाएं स्थापित करवाई वे हैं ?- गोरा व बादल- आल्हा व ऊदल- जयमल व फत्ता- इनमें से कोई नहीं11/15 महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री द्वारा 19 दिसंबर 2021 को कौनसी योजना लांच की गईइंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजनाचिराली योजनामुख्यमंत्री राजश्री योजनाआई एम शक्ति उड़ान योजना12/15 खिलाफत आंदोलन हिंदुओं और मुसलमानों को एक सूत्र में बांधने का अवसर है, जो हमें 100 वर्षों तक नहीं मिलने वाला है, उक्त कथन है- पंडित जवाहरलाल नेहरू- जमनालाल बजाज- महात्मा गांधी- सुभाष चंद्र बोस


13/15 चिरंजीवी  बीमा योजना की आम  आदमी रुपए कीमत कितनी ?58085088589014/15 भारतीय संसद के अधिवेशन का समापन किस गायन द्वारा किया जाता है?वंदे मातरमइनमें से कोई भी नहींझंडा ऊंचा रहे हमाराजन गण मन15/15 कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल निम्नलिखित में से किनका था?राजकुमारी अमृत कौरजगजीवन रामचरण सिंहअटल बिहारी वाजपेई


Result:


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24

Leave a Comment