REET Mains Gk Practice Set 21 REET Mains Exam Practice Set- 23
REET Mains Gk Practice Set 23
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET Mains Gk Practice Set 23 मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Mains Gk Practice Set 23
1/25 रूपायन संस्थान बोरूंदा जोधपुर के विकास व लोकप्रियता दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य कियानिहारी कोठारीदेवीलाल सामरकोमल कोठारीजयनारायण व्यास2/25 मुड़िया लिपि में लिखित प्राचीन बहियों किस कला संस्थान में संग्रहित हैरूपायन संस्थान बोरूंदारविन्द्र रंगमंच जयपुरराजस्थान प्राच्य विधा प्रतिष्ठान जोधपुरनगर श्री लोक संस्कर्ति शोध संस्थान चूरू
3/25 सन 1955 में राजस्थान राज्य अभिलेखागार की स्थापना कहा कि गईबीकानेरजयपुरउदयपुरजोधपुर4/25 ढूढ़ढ़ क्षेत्र की कलाओं एवम जयपुर चित्रशैली के सरंक्षण व विकास हेतु सन 1857 को जयपुर में मदरसा ए हुनरी की स्थापना किसके द्वारा की गई?सवाई प्रताप सिंहसवाई मानसिंहसवाई रामसिंहसवाई जयसिंह
5/25 राजस्थानी भाषा ,साहित्य एवम संस्क्रति अकादमी बीकानेर द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान हैसूर्यमल्ल मिश्रण शिखर पुरस्कारमीरा पुरस्कारमाघ पुरस्कारगणेशी लाल व्यास पदम पुरस्कार6/25 कवि माघ पुरस्कार किस अकादमी द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान हैराजस्थान साहित्य अकादमीराजस्थान ब्रजभाषा अकादमीराजस्थानी सँस्कृत अकादमीराजस्थान हिंदी ग्रँथ अकादमी
7/25 हिंदी भाषा मे विविध विषयों की विश्वविद्यालय स्तरीय एवम अन्य पुस्तको का प्रकाशन करके सस्ते दामो में विद्यार्थियों एवम आमजन तक पहुचाने का कार्य करती हैराजस्थान साहित्य अकादमी जयपुरराजस्थान प्राच्य विधा प्रतिष्ठान जोधपुरराजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्क्रति अकादमी बीकानेरराजस्थान हिंदी ग्रँथ अकादमी जयपुर8/25 किस पत्रिका का प्रकाशन राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा किया जाता हैमधुमतीजागती जोतब्रज शतीमधुरिमा
9/25 राजस्थानी भाषा की पत्रिका माणक का प्रकाशन कहा से होता हैजयपुरबीकानेरजोधपुरजैसलमेर10/25 पति की म्रत्यु किसी अन्य जगह पर होने पर उसके किसी प्रतीत के साथ उसकी पत्नी चितरोहन करती थी यह प्रथा कहलाती हैअनुमरण प्रथासती प्रथात्याग प्रथाजोहार प्रथा
11/25 हाड़ौती के पोलेटिकल एजेंट विलकिंसन के प्रयासों किस प्रथा पर रोक लगाई गईत्याग प्रथाकन्या वधडाकन प्रथासमाधि प्रथा12/25 जामा या अंगरखी के ऊपर कमर पर बाधा जाने वाला वस्त्र कहलाता हैआत्मसुखपटकाचोगाकुर्ती
13/25 एक थम्बा महल के नाम से प्रसिद्ध प्रहरी मीनार का निर्माण किसने करवायाअजीतसिंहजसवंत सिंहडूंगरसिंहउदयसिंह14/25 राज्य सरकार द्वारा जयपुर एवम झालावाड़ जिलों में स्थित बौद्ध स्थलों एवम पुरास्थलों के विकास हेतु जो योजना बनाई है वह हैबुद्धा सर्किटबौद्ध परिक्रमाराज बुद्धामहाबोधि
15/25 महाराणा प्रताप की 400 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर उनसे सम्बन्धित मेवाड़ क्षेत्र के गोगुन्दा, कुम्भलगढ़, चावण्ड ,हल्दी घाटी एवम दिवेर को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसीत करने की योजना हैंप्रताप पर्यटन परियोजनाहल्दीघाटी योजनामेवाड़ काम्प्लेक्स योजनाचेतक हल्दी घाटी काम्प्लेक्स16/25 वराह मन्दिर ,रंगनाथ जी ,गुलाब की खेती ,ब्रह्मा मन्दिर ,रत्नागरी पहाड़ी ,राता डूंगर ,मान महल ,गो घाट इत्यादि का सम्बंध हैजोधपुरआबू पर्वतपुष्करअजमेर
17/25 हल्दी घाटी दरा ,घेवर् माता मंदिर ,चार भुजा जी,श्री नाथ जी ,देवगढ़ एवम देवी गढ़ के महक ,लक्ष्मण झूला ,सावित्री तीर्थ एवम कुम्भलगढ़ दुर्ग का सम्बंध राज्य के जिस जिले से हैं वह हैंउदयपुरभीलवाड़ाराजसमन्दअजमेर18/25 मुस्लिम दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल गलियाकोट किस जिले में स्थित हैबांसवाड़ाउदयपुरडूंगरपुरप्रतापगढ़
19/25 काका जी की दरगाह ,भवर माता का मंदिर ,गोतेमेश्वर धाम ,भमोत्तर तीर्थ ,छोटी मांजी साहिबा का किला एवम जाखम बांध किस जिले में स्थित हैप्रतापगढ़चितौडग़ढ़बांसवाड़ाउदयपुर20/25 कला मर्मज्ञ स्व. देवीलाल सामर के प्रयासों से कठपुतली कला का विकास एवम सम्वर्धन करने हेतु भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर की स्थापना कब की गई1952195319541958
21/25 किस राज्य की विशिष्ट संस्क्रति के सम्वर्धन हेतु भारत सरकार द्वारा उदयपुर में पश्चिमी क्षेत्र सांस्क्रतिक केंद्र की स्थापना की गईगोवामहाराष्ट्रराजस्थान व गुजरातउपयुक्त सभी22/25 मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान स्थित हैटोंकजयपुरअजमेरजालोर
23/25 19 जनवरी 1986 को राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना कहा कि गईधौलपुरजयपुरकरोलीधौलपुर24/25 जागती जोत गीत पत्रिका प्रकाशन किस अकादमी द्वारा किया जाता हैराजस्थानी भाषा ,साहित्य एवम संस्क्रति अकादमी बीकानेरराजस्थान हिंदी ग्रँथ अकादमी जयपुरनगर श्री लोक संस्क्रति शोध संस्थान चूरूराजस्थान साहित्य अकादमी जयपुर
25/25 औरंगजेब द्वारा लिखित आलमगिरी कुरान शरीफ एवम शाहजहाँ द्वारा लिखि गई कुरान ए शरीफ वर्तमान में कहा सरंक्षित हैराजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेरअल्बर्ट हॉल जयपुरमौलाना अब्दुल कलाम अरबी फारसी शोध संस्थान टोंकराजस्थान प्राच्य विधा प्रतिष्ठान जोधपुर Result:
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
- Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
- Rajasthan Police University Recruitment 2022
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022
REET मुख्य परीक्षा अभ्यास सेट-22 REET Mains Gk Practice Set 23 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये