REET 2023 सूचना तकनिकी के उपयोगी प्रश्न रीट में चयन हेतु उपयोगी

REET 2023 Information Technology: सुचना तकनीकी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो REET 2023 मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!





Information Technology Question for REET 2023:  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही परीक्षा के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी बता दें कि फरवरी में होने वाली इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के पास केवल 4 माह का समय शेष है  ऐसे में एक रणनीति के तहत पर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम  REET Exam 2023 में Information Technology (सूचना तकनीकी) से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

REET 2023 Information Technology (सूचना तकनीकी) से परीक्षा में  पूछे जाने वाले प्रश्न, यहां पढ़िए—Information Technology (सूचना तकनीकी) Important Question And Answer For REET 2022





ज्ञानदर्शन-1 को किस इनसेट के साथ जोड़ा गया है

(a) इनसेट – 2A 

(b) इनसेट – 3A 

(c) इनसेट – 30 

(d) इनसेट – 20

Answer-3

 

पूर्ण शिक्षा को समर्पित प्रथम दूरदर्शन चैनल है

(a) ज्ञानदर्शन – 1

(b) ज्ञानदर्शन -॥ 

(c) ज्ञानवाणी

(d) इग्नु

Answer-1





ज्ञानदर्शन-1 का संचालन किसके द्वारा किया जाता है

(a) प्रसार भारती 

(b) डीडी किसान

(c) ज्ञानवाणी 

(d) कोई नहीं

Answer-1

 

 एकलव्य चैनल को कहा जाता है-

(a) प्रसार भारती

(b) डीडी किसान

(c) ज्ञानवाणी

(d) ज्ञानदर्शन -2

Answer-4

 

 ज्ञानदर्शन – 2 का प्रारम्भ कब किया गया –

(a) 26 जनवरी, 2003 

(b) 26 जनवरी, 2005 

(c) 26 जनवरी, 2008 

(d) 26 जनवरी, 2000

Answer-1




ज्ञानवाणी का उद्घाटन कब किया गया –

(a) 7 नवम्बर, 2002

(b) 7 जुलाई, 2003 

(c) 7 जुलाई, 2001 

(d) 7 नवम्बर, 2001

Answer-4

 

 ज्ञानवाणी को किस एफ.एम. स्टेशन पर सुना जा सकता

(a) 103.6 Mhz

(b) 108.6 Mhz 

(c) 105.6 Mhz 

(d) 107.6 Mhz

Answer-3

 

ज्ञानदर्शन-1 पर कितने घंटे का शैक्षिक प्रसारण कार्यक्रम किया जाता हैं

(a) 24 घंटे 

(b) 15 घंटे 

(c) 12 घंटे 

(d) 1 घंटे

Answer-1

 

एडूसेट का मुख्य उद्देश्य है

(a) भारतीय शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाना। 

(b) दूरस्थ शिक्षा का विकास करना। 

(c) शिक्षा को वैकल्पिक माध्यम विकसित करना। 

(d) उपरोक्त सभी।

Answer-4




 राजस्थान में विद्यालयी शिक्षा के लिए प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को तैयार किस संस्था द्वारा किया जाता है- (a) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 

(b) शिक्षा संकुल, जयपुर 

(c) प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर 

(d) SCERT

Answer-4

 

एडूसेट को किसने अंतरिक्ष में स्थापित किया गया – 

(a) इसरो ने 

(b) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने 

(c) नासा ने 

(d) चीन ने

Answer-1

 

हरिकोटा प्रक्षेपण स्थल है

(a) आंध्रप्रदेश 

(b) उत्तरप्रदेश 

(c) केरल 

(d) महाराष्ट्र

Answer-1




 ज्ञानवाणी पर प्रसारित कार्यक्रमों की भाषा है

(a) अंग्रेजी 

(b) क्षेत्रीय 

(c) हिन्दी 

(d) ये सभी

Answer-2

 

 शैक्षिक टीवी चैनल है-

(a) ज्ञानदर्शन 

(b) दूरदर्शन 

(c) ज्ञान दर्पण

(d) विविध भारती

Answer-1

 

Join Our Telegram Group- Click Here

Our Test Series 

  1. REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-9
  2. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-22
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-21




Leave a Comment