REET Mains Gk Practice Set 21 REET Mains Exam Practice Set- 21
REET Mains Gk Practice Set 21
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET Mains Gk Practice Set 21 मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Mains Gk Practice Set 21
1/20 कालीबंगा को सिधु घाटी सभ्यता की तीसरी राजधानी किसने कहा है ?बी.बी. लालअमलानंद घोषदयाराम साहनीदशरथ शर्मा2/20 हल्दीघाटी युद्ध में राणा प्रताप की चन्दावल भाग की सेना के नेतृत्वकर्ता मे शामिल नही था ?राणा पुंजागोपीनाथरतनचंद मेहताहकीम खा सुरी
3/20 महाराणा प्रताप का स्मारक किन दो जिलों में बना हुआ है?- उदयपुर और राजसमंद- उदयपुर और चित्तौड़- चित्तौड़ और राजसमंद- राजसमंद और डूंगरपुर4/20 हल्दीघाटी संकट के समय महाराणा प्रताप के परिवार ने किस स्थान पर निवास किया है ?- दिवेर राजसमंद- मोती मगरी उदयपुर- धोलिया गांव उदयपुर- उपर्युक्त में से कोई नहीं
5/20 दिवेर युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने किन दो स्थानों को छोड़कर संपूर्ण मेवाड़ पर अधिकार कर लिया था?हल्दीघाटी व कुंभलगढ़चित्तौड़ व उदयपुरचित्तौड़ व मांडलगढ़दिवेर व राजसमंद6/20 दिवेर के युद्ध में महाराणा प्रताप ने मुगलगढ़ की कितनी चौकियों पर अधिकार कर लिया था?36402416
7/20 हल्दीघाटी युद्ध के बाद जब महाराणा प्रताप जंगलों में विचरण कर रहे थे तो उनके साथ उनकी कौन सी धर्मपत्नी थी ?जयन्ता बाईधीरबाईअजब दे पवारक्षीरबाई8/20 हल्दी घाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप का अनौपचारिक राज्याभिषेक कहां पर हुआ था?चावंड मेंकुंभलगढ़ मेंगोगुंदा मेंकोल्यारी गांव में
9/20 हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप ने किस स्थान में अस्थाई राजधानी स्थापित की थी?चावंडकॉल्यारी गांवआवरगढ़लोहगांव10/20 भारतीय उपमहाद्वीप में कहाँ पर प्राचीनतम लोहे के साक्ष्य मिले हैं।बेरठआहडकालीबंगातिलवाड़ा
11/20 हेनसांग ने बेराठ में कितने बौद्ध स्तूप ओं की खोज की थी?68101212/20 राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है :【A】राज्य विधानमंडल का 10%【B】राज्य विधानमंडल का 15%【C】राज्य विधानसभा का 15%【D】संविधान में निर्धारित नहीं है
13/20 भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है?संविधानसंसदजनताराष्ट्रपति14/20 लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र- ]भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता हैजिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाता है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता हैभारत के किसी नागरिक द्वारा जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्रकी मतदाता सूची मे है दाखिल किया जा सकता है- भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है
15/20 अनुच्छेद 121 एवं 211 किससे सम्बंधित है?यह सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या की सीमा के बारे में कहता है।यह संसद और राज्य विधानसभाओं को न्यायाधीशों के कदाचार पर चर्चा करने से रोकते हैं।यह सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या के बारे में कहता है।यह CJI की भर्ती के लिए संसद को देता है।16/20 भारतीय संविधान में स्वतंत्रता के मूल अधिकार में शब्दशः शामिल नहीं है ?भाषण की स्वतंत्रताव्यवसाय की स्वतंत्रताअतःकरण की स्वतंत्रताशिक्षा का अधिकार
17/20 भारत के संविधान के अनुसार ‘प्रतिषेध रिट’ जारी की जाती है-कार्यपालिका के लिएव्यवस्थापिका के लिएनिचली अदालतों के लिएप्रशासनिक सेवा के उच्च अधिकारियों के लिए18/20 राज्यों ने वर्ष 1959 में पंचायती राज को सर्वप्रथम लागू किया वह थे :【A】राजस्थान और कर्नाटक【B】राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश【C】राजस्थान और महाराष्ट्र【D】राजस्थान और मध्य प्रदेश
19/20 “मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूगा….भारत की सम्प्रभुता और अखण्डता को बनाए रखूगा….अपने पद कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा….संविधान और कानूनों की रक्षा करूँगा।” यह शपथ ली जाती है-राज्यपाल द्वाराभारत के मुख्य न्यायाधीश द्वाराभारत के राष्ट्रपति द्वारासंसद के सदस्य द्वारा20/20 ‘राजस्थान राज्य धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण’ के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?(अ) शंभूसिंह खेतासर(ब) ओंकारसिंह लखावत(स) श्रीचंद कृपलानी(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Result:
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
- Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
- Rajasthan Police University Recruitment 2022
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022
REET मुख्य परीक्षा अभ्यास सेट-21 REET Mains Gk Practice Set 21 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये