REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-9
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-9
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-9
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-9
1/21 ″ अन्यान्योपाय ” में गुण संधि के अतिरिक्त कौनसी संधि है ?(अ) व्यंजन संधि(ब) दीर्घ स्वर संधि(स) विसर्ग सन्धि(द) यण संधि2/21 रामचरित मे कौनसा समास है?(a) तत्पुरुष(b) बहुव्रीहि(c) द्वन्द्व(d) अव्ययीभाव
3/21 चमूत्साह में कौनसी संधि है?(a) स्वर संधि(b) व्यंजन सन्धि(c) विसर्ग सन्धि(d) कोई नहीं4/21 कहासुनी मे कौनसा समास है?(a) तत्पुरुष(b) अव्ययीभाव(c) बहुव्रीहि(d) द्वन्द्व
5/21 सुषुप्ति का संधि विच्छेद होगा_(a) सु+सूप्ति(b) सु+सुप्ति(c) सु+शुप्ति(d) सु+शूप्ति6/21 नरोत्तम का संधि विच्छेद होगा_(a) नर:+उत्तम(b) नरोत्+ तम(c) नर+उत्तम(d) नरो+त्तम
7/21 निम्नलिखित में से कौनसा शब्द प्रत्यय से युक्त नही है?(a) दूसरा(b) बालक(c) बड़ाई(d) अनुकूल8/21 निम्नलिखित में से गलत विकल्प छाँठिए_(a) वृष्णि+एय=वार्ष्णेय(b) प्राची+य=प्राच्य(c) दंड+आयन= दांडायन(d) नारा+अयन= नारायण
9/21 ” सफेदी ” शब्द है__(a) जातिवाचक संज्ञा(b) भाववाचक संज्ञा(c) गुणवाचक विशेषण(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा10/21 आकाश ने पत्र लिख लिया| वाक्य में क्रिया है ?(a) अपूर्ण(b) संयुक्त(c) अकर्मक(d) प्रेरणार्थक
11/21 पावन – पातक शब्द युग्म का अर्थ है?(a) अपराधी-पुजारी(b) पुजारी-अपराधी(c) पवित्र-पापी(d) पवित्र-अपराधी12/21 ” उलटे उस्तरे से मूँडना ” मुहावरे का अर्थ है?(a) विपरीत या नियम विरूद्ध काम करना(b) किसी बात पर ध्यान न देना(c) ठग लेना(d) बहुत थोड़ा फर्क होना
13/21 ” जिसका कोई घर नही हो” के लिए प्रयुक्त शब्द है ?(a) निर्वासित(b) लावारिश(c) अनिकेत(d) अकिंचन14/21 गलत विकल्प छाँठिए(a) पतंगसूर्य,पक्षी,टिड्डी,पंख,शलभ(b) पटवस्त्र, किवाड़, यवनिका, स्थान, मुख्य(c) पुष्कर कमल, सरोवर, आकाश, बाण,एक प्रसिद्ध तीर्थ(d) रस आनंद,प्रेम,स्वाद,अर्क,तत्त्व
15/21 “संगत” का संधि विच्छेद है ?(a) सम+गत(b) सम्+गत(c) सन्+गत(d) सन+गत16/21 रक्षाबंधन शब्द में समास है ?(a) कर्मधारय(b) तत्पुरुष(c) बहुव्रीहि(d) द्वन्द्व
17/21 ‘मरिचीमाली’ शब्द में समास है ?(a) कर्मधारय(b) तत्पुरुष(c) बहुव्रीहि(d) द्वन्द्व18/21 अंसगत छाँठिए_(a) दुर्वासा बनाना- अत्यंत क्रुद्ध होना(b) द्रौपदी का चीर होना -अंत न होना(c) दम भरना-झूठ बोलना(d) दालभात का कौर समझना -बहुत आसान समझना
19/21 निम्नलिखित में से रक्तमणि का पर्यायवाची नहीं है ?(a) मूँगा(b) विद्रुम(c) स्वेतांग(d) वज्रांग20/21 द्विज किसका पर्यायवाची शब्द नही है ?(a) पक्षी(b) विप्र(c) दांत(d) नृप
21/21 ” परामर्श ” शब्द बना है ?(a) परा+मर्ष(b) परा+मर्श(c) परम+अर्श(d) परम+अर्ष
Result:
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-9 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये धन्यवाद
Our Other Test Series Click here for Join any Test
- Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-7