REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4
1/15 उपसर्ग वह शब्दांश है  जोa)  किसी शब्द के मध्य में जुड़ता हैb) किसी शब्द के आगे जुड़ता है।c) किसी शब्द के बाद में जुड़ता है।d) किसी शब्द में कहीं भी जुड़ जाता है।2/15 “संग्राम में प्रयुक्त उपसर्ग हैa) सन्b) सc) सम्d) सन3/15 निम्नलिखित शब्द ‘इक’ प्रत्यय से बने हैं, इनमें से कौन-सा शब्द गलत है?a) प्रामाणिकb) दैविकc) पक्षिकd) पैतृक


4/15 ‘जमादारिन’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय पहचानिए।a) आरिनb) रिनc) आइनd ) इन5/15 किस शब्द में तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?a) धरतीb) कोचवानc) घुमावd ) पछतावा6/15 निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है?a) पुष्पितb) आनंदितc) इंसानियतd) कलंकित


7/15 जातिवाचक संज्ञा नहीं है(a). शैशव(b). लोहा(c). लकड़ी(d). पुस्तक8/15 निम्न में से किस वाक्य में संप्रदान कारक है?(a). मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है।(b). राम घर पर सो रहा है(c). राजा ने निर्धनों को कम्बल दिए(d). निसार खेलता है।


9/15 ‘वह स्वतः ही जान जाएगा’ में ‘वह’ सर्वनाम है(a). पुरुषवाचक सर्वनाम(b). निजवाचक सर्वनाम(c). सम्बन्धवाचक सर्वनाम(d). अनिश्चयवाचक सर्वनाम10/15 संयुक्त क्रिया का उदाहरण कौन वाक्य है?(a). रस्सी जल गई(b). सीता पढ़ रही है(c). तुम प्रतिदिन पढ़ने आया करो(d). बच्चा सोता है।


11/15 ‘सरल’ या ‘साधारण’ वाक्य किसे कहते हैं?(a). जो छोटा हो(b). जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए(c). जिसमें एक कर्ता और अनेक क्रियाएँ(d). जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया हो।12/15 ‘मोहन बाजार जा रहा है इस वाक्य में उद्देश्य है(a). मोहन(b). खरीददारी(c). घूमना(d). बाजार13/15 निम्न में से मिश्रित वाक्य है(a). वर्षा हो रही है(b). मैं पढ़ता हूँ और वह खेलता है(c). सुधीर पढ़ता है(d). मैंने सुना है कि नीना पास हो गई है।14/15 किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?(a). विस्मयावाचक चिह्न(b). अवतरण या उद्धरण चिह्न(c). प्रश्नवाचक चिह्न(d). निर्देशक चिह्न


15/15 सही विराम चिह्नों वाला वाक्य है।(a). जो पत्र आज आया है, कहाँ है?(b). जो पत्र आज आया है । कहाँ है?(c). जो पत्र आज आया है, कहाँ है।(d). जो पत्र, आज आया है, कहाँ है। Result:

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

Leave a Comment