REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6
1/18 निम्नलिखित में कौनसा मुहावरा नहीं हैं ?(1) घाव हरा होना(2) कान भरना(3) खून खौलना(4) निर्धन आदमी होना2/18 कौनसे क्रम सही नहीं हैं ?(1) गाँठ बाँधना – मुहावरा(2) चुल्लू भर पानी में डूबना – मुहावरा(3) उल्टे बाँस बरेली को – मुहावरा(4) ऊँट किस करवट बैठता हैं – लोकोक्ति


3/18 “अक्ल के घोड़े दौड़ाना” का अर्थ हैं ?(1) कल्पना करना ।(2) बिना साधन के किसी काम को कर डालना।(3) किसी की बात न मानना ।(4) तरह-तरह के उपाय सोचना4/18 ‘तूती बोलना’ का अर्थ हैं ?(1) शेखी बघारना।(2) प्रसिद्ध होना ।(3) चापलूसी करना।(4) गुस्सा होना।


5/18 ‘सब्ज बाग दिखाना’ का क्या तात्पर्य हैं ?(1) कल्पना करना(2) लोभ दिखाकर बहकाना(3) प्रभाव दिखना(4) कलंक लगाना6/18 ‘साँप-छछुंदर की गति होना’ मुहावरे का क्या अर्थ हैं ?(1) बहुत ही कठिन कार्य करना ।(2) दुविधा में पड़ना(3) बहुत धीमी गति से होना ।(4) जान लेने के लिए उतारु होना ।7/18 ‘मुसीबत में मुसीबत के अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा कौनसा हैं ?(1) गरीबी में आटा गीला ।(2) रोटी-दाल चना ।(3) डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना ।(4) दाना-पानी उठना ।


8/18 क्रमांक में मुहावरा हैं ?(1) सहज पके सौ मीठा होय।(2) गेहूँ के साथ घुन भी पिसता हैं।(3) अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना ।(4) आप भला तो जग भला9/18 किस क्रमांक में मुहावरा हैं -(1) घोड़े पर सवार होना ।(2) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं ।(3) सेवा करे सो मेवा पावे।(4) थोथा चना बाजे घना।10/18 किस क्रम में जीती मक्खी निगलना’ का सही अर्थ हैं ?(1) अन्याय करना ।(2) आग से खेलना ।(3) जान-बूझकर अन्याय ।(4) गंदगी को आमंत्रण देना।11/18 ‘हानि पहुँचाना’ इनमें से किस मुहावरे का अर्थ हैं ?(1) आँखों में धूल झोंकना ।(2) आँखे दिखाना।(3) चूना लगाना ।(4) धता बनाता ।


12/18 12. हथेली पर सरसों उगवाना’ का अर्थ हैं ?(1) तुरंत कार्य करना ।(2) सरसों की फसल उगाना ।(3) कोई कार्य न करना ।(4) इनमें से कोई नहीं ।13/18 ऊँची दुकान फीका पकवान’ मुहावरे का अर्थ हैं ?(1) पकवान फीका होना ।(2) बिना लाभ के काम करना।(3) आडम्बर अधिक, वास्तविकता कम।(4) उपर्युक्त सभी ।


14/18 ‘आग में घी डालना’ का अर्थ हैं ?(1) क्रोध में पागल हो जाना ।(2) क्रोध और अधिक भड़काना।(3) हवन करना।(4) इनमें से कोई नहीं ।15/18 चादर के बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का अर्थ हैं ?(1) शेखी बघारना।(2) अत्यधिक व्यय करना।(3) खूब कमाना ।(4) आय से अधिक व्यय करना।


16/18 अयोग्य व्यक्ति को पैसा मिलना’ इस अर्थको प्रकट करने वाला मुहावरा कौनसा हैं ?(1) बिल्ली के हाथों छीका टूटना।(2) छप्पर फाड़कर बरसना।(3) अन्धे के हाथ बटेर लगना।(4) ठोकर से घड़ा फोड़ना ।17/18 ‘बालू से तेल निकालना’ मुहावरे का अर्थ हैं?(1) शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तु ।(2) असंभव कार्य करना।(3) पूर्णतः स्वस्थ्य होना।(4) बहुत साधन सम्पन्न होना।


18/18 निम्नलिखित मुहावरों में से किस मुहावरे के सामने लिखित अर्थ सही नहीं हैं ?(1) बालू की भींत उठाना – व्यर्थ प्रयास करना।(2) बगले झाँकना – जवाब न देना।(3) राग बिगड़ना – स्वर बेसुरा होना।(4) लहू का चूंट पीना – क्रोध को दबाना Result:

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

Leave a Comment