REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-11

REET Mains Exam Practice Set- 11

REET Mains Exam Practice Set- 11

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे



1/20 अलवर जिले के नीमु‌‌चाना हत्याकांड में कितने लोगों के घर जलाए गए थे1441541566002/20 चौहान राजा चंद्रसेन का विक्रम संवत 898 ईस्वी (सन् 842)  का एक शिलालेख मिला है जिसमें उसे सूर्य का उपासक बताया गया है यह शिलालेख कौन से शहर से मिलता हैधौलपुरचित्तौड़गढ़राजसमंदआबू


3/20 विद्यार्थी  यूथ लीग नामक संगठन किस व्यक्ति ने बनाया थाहीरालाल शास्त्रीटीकाराम जूलीटीकाराम पालीवालजमुना लाल बजाज4/20 सासण जागीर कौनसी हुआ करती थीराज्य की सेवा में बलिदान के बदले दी जाने वाली जागीरहुकूमत जागीरसामंत जागीरमंदिर मस्जिद और समाधि को दी जाने वाली जागीर


5/20 गनिमी  बराड़ कौन सा कर होता थायुद्ध के समय लिया जाने वाला करराजकुमारियों की शादी पर लिया जाने वाला करबड़े बेटे की पहली शादी के समय लिया जाने वाला करतलवार बधाई कर6/20 धोगडी  नदी कौन से जिले में बहती हैपालीराजसमंदजैसलमेरकोटा7/20 चैनी नदी कौन से जिले में बहती हैबांसवाड़ाझालावाड़जयपुरधौलपुर


8/20 कयासरी नदी कौन से जिले में बहती हैकरौलीहनुमानगढ़सीकरझालावाड़9/20 कपाल गंगा नदी कौन से जिले में बहती हैअजमेरसिरोहीजालौरपाली10/20 गुणाई माता नदी कौन से जिले से निकलती हैजोधपुरनागौरबाड़मेरबूंदी


11/20 हरसोर नदी कौन से जिले से निकलती हैडूंगरपुरनागौरटोंकभीलवाड़ा12/20 मंगली नदी कौन से जिले से निकलती हैबूंदीजयपुरभरतपुरधौलपुर


13/20 13 वें फिक्सी ग्लोबल स्किल्स समिट 2022 का उद्घाटन किसने कियाराजनाथ सिंहयूयू ललितधर्मेंद्र प्रधाननरेंद्र मोदी14/20 भारतीय मूल की महिला ने पहला महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार जीता है वह कौन हैकमला हैरिसलिज़ ट्रससूएला ब्रेवरमैनबी व सी दोनों


15/20 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता आशा पारेख को पदम भूषण किस वर्ष दिया गया था199120041992199316/20 भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया हैराजीव महर्षिराजीव कुमारराजीव बहलइनमें से कोई नहीं


17/20 नीति आयोग तथा रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट द्वारा “”इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स का उपयोग करके वायु प्रदूषण को कम करने के लिए “”कौन सा अभियान चलाया गया हैआरंभ अभियानशुन्य अभियानछता अभियानविनय अभियान18/20 अहीरवाटी तथा मेवाती बोलियां राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?उत्तरी पूर्वी  north eastउत्तरी पश्चिमी north westदक्षिण पूर्वी south eastदक्षिण पश्चिमी South west19/20 1938 में जोधपुर प्रजामंडल का नाम परिवर्तन कर कौन सा राजनीतिक संगठन गठित किया गया ?मारवाड़ लोक परिषदमारवाड़ हितकारिणी सभामारवाड़ी सेवा संघसिविल लिबर्टीज यूनियन20/20 पंछीड़ा नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है ?पंडित हीरालाल शास्त्रीविजय सिंह पथिकमाणिक्य लाल वर्माजय नारायण व्यास


Result:

REET Mains Exam Practice Set- 11 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
  2.  Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  5. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1


Leave a Comment