REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-5

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-5

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-5

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-5
1/20 भारत में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं- ओझियाणा- मेहरगढ़- कालीबंगा- कोटदीजी2/20 बिजोलिया किसान आंदोलन के जनक है- विजय सिंह पथिक- माणिक्य लाल वर्मा- मोतीलाल तेजावत- गोविंद गिरी3/20 श्री लाल जोशी का संबंध है- अभ्रक चित्रण से- फड़ चित्रण से- भोड़ल की छपाईउपरोक्त सभी


4/20 राजस्थान की सबसे प्राचीन फड़ किसकी है- पाबूजी- देवनारायण जी- रामदेव जी- हड़बू जी5/20 देवनारायण जी की फड़ को बांचने के लिए किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?- नगाड़ा- रावणहत्था- जंतर- इकतारा6/20 राजस्थान की प्रथम अलंकृत गुफा कहां से मिली है?- बांका भीलवाड़ा- ओझियाणा भीलवाड़ा- बागोर भीलवाड़ा- शाहपुरा भीलवाड़ा


7/20 केंद्र सरकार ने भीलवाड़ा को कपड़ा निर्यात शहर का दर्जा कब दिया ?- 26 फरवरी 2009 को- 26 January 2009 को- 15 अगस्त 2009 को- 26 नवंबर 2009 को8/20 भीलवाड़ा में स्थित किस स्थल को महाभारत काल में खेराड प्रदेश का जाता था?- जहाजपुर- शाहपुरा- मेनाल- मांडलगढ़9/20 वर्षा की बूंदे गोलाकार क्यों होती है?- बहुत ऊंचाई से गिरती हैं- हवा में प्रतिरोध होता है- जल में पृष्ठ तनाव होता है- उपर्युक्त में से कोई नहीं


10/20 गांधीजी का नमक सत्याग्रह किस आन्दोलन का हिस्सा था ?- असहयोग आन्दोलन- चम्पारण सत्याग्रह- भारत छोड़ो आन्दोलन- सविनय अवज्ञा आन्दोलन11/20 1913 में सैन फ्रांसिस्को में स्थापित ‘ हिन्दुस्तान गदर पार्टी ‘ के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे ?- करतार सिंह- लाला हरदयाल- सोहन सिंह भकणा- गुरदित सिंह12/20 आमतौर पर किसे ‘ लौह पुरुष ‘ के नाम से जाना जाता है ?- बाल गंगाधर तिलक- विट्ठलभाई पटेल- बिपिनचन्द्र पाल- सरदार वल्लभभाई पटेल


13/20 1923 में किसके द्वारा स्वराज पार्टी गठित की गई ?- सचिन सान्याल और जोगेश चटर्जी- अब्दुल गफ्फार खान- मोतीलाल नेहरू और सी . आर . दास- गांधीजी और जवाहरलाल नेहरू14/20 निम्नलिखित में से कौन संविधान प्रारूप समिति ( Drafting Committee ) के सदस्य थे ?- महात्मा गांधी- वल्लभभाई पटेल- डॉ . बी . आर . अम्बेडकर- जवाहरलाल नेहरू


15/20 निम्न में से किसके द्वारा बंगाल विभाजन का समर्थन किया गया था?- मुस्लिम लीग के द्वारा- सन्यासियों के द्वारा- उपरोक्त दोनों- कांग्रेस के द्वारा16/20 स्वदेशी आंदोलन की घोषणा(7अगस्त,1905)किस कारण की गई थी?- असहयोग आंदोलन के समर्थन में- चौरी चौरा घटना के विरोध में- बंगाल विभाजन के विरोध में- भारत छोड़ो आंदोलन के समर्थन में


17/20 भारत छोड़ो आंदोलन के उपरांत मुस्लिम लीग एवं कांग्रेस के बीच संवैधानिक गतिरोध को दूर करने के लिए “द वेआउट”नामक पंपलेट किसने जारी किया था?- बाल गंगाधर तिलक- सी राजगोपालाचारी- चौधरी रहमत अली- महात्मा गांधी18/20 राजस्थान की किस सभ्यता को प्रसाधन सौन्दर्य-प्रेमी सभ्यता के नाम से जाना जाता है?- (a) आहड़- (b) कालीबंगा- (c) बैराठ- (d) पीलीबंगा19/20 सत्यार्थ प्रकाश नामक ग्रंथ किस भाषा में रचित है?हिंदीसंस्कृतप्राकृतपाली


20/20 राजस्थानी कवियों में नवजागरण के प्रथम कवि किसे माना जाता है ?(1) सूर्यमल्ल मिश्रण(2) मेघराज मुकुल(3) मुहणोत नैणसी(4) पृथ्वीराज राठौड़ Result:

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-5 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

Leave a Comment