REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-2

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-2

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-2

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-2
1/15 निम्नलिखित में से ‘रात’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है -शफरीयामिनीविभावरीराका2/15 इनमें से कौन-सा शब्द ‘झण्डा’ का पर्यायवाची नहीं है -मीन केतुवैजयंतीनिशानकेतन3/15 ‘इमली के पात पर दंड पेलना’ लोकोक्ति का सही अर्थ है -कठिन परिश्रम करनाबड़ा कार्य करनासीमित साधनों से बड़ा कार्य करने का प्रयास करनाउपर्युक्त में से कोई नहीं


4/15 वर्तनी की दृष्टि से कौन से विकल्प के सभी शब्द शुद्ध हैं -उपरोक्त, निरोग, अनुगृहीत, वाङ्मयउपर्युक्त, नीरोग, अनुगृहीत, वाङ्मयउपर्युक्त, निरोग, अनुग्रहित, वाङ्मयउपरोक्त, निरोग, अनुग्रहीत, वाङ्मय5/15 शब्द युग्म पर्यन्त-पर्यंक के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए -तक – कीचड़तक – पलंगसमग्र-पीड़कपर्याप्त-पलन6/15 ‘पयोद‘ में प्रयुक्त संधि का नाम है-स्वर संधिविसर्ग संधिव्यंजन संधिकोई नहीं


7/15 ‘जो अधिक बोलता है’ उसे कहते हैं — मृदुभाषीवाचालवक्ता -मितभाषी8/15 आडम्बर बहुत किंतु वास्तविकता कुछ नहीं’ के लिए सही लोकोक्ति है -ऊँट के मुँह में जीराऊँची दुकान, फीका पकवानखोदा पहाड़, निकली चुहियाआँख का अंधा, नाम नयनसुख9/15 ‘फूँक-फूँक कर कदम रखना’ मुहावरे का अर्थ होता है-सोच-विचार कर काम करनाफूँक मारते हुए पैर रखनाधीरे-धीरे चलनाडर कर कदम रखना


10/15 ‘सौदामिनी’ का पर्यायवाची है — क्षणप्रभा- आसार- विबुधशुक्र11/15 कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?रोंगटे खड़े कर देने वाला – लोमहर्षकवह भोजन जो नित्य गरीबों में बाँटा जाए – सदावर्तअनुकूल-प्रतिकूल स्थितियों पर पूरा सोच विचार – अन्यमनस्कबिना पलक झपकाए – निर्निमेष12/15 किस समश्रुत शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सुमेलित नहीं है ?कर्म -क्रम  = सिलसिला – कार्यचिर – चीर = सदा रहने वाला – वस्त्रप्रहार – परिहार =  चोट- परित्यागअतल – अतुल = तल रहित – अनुपम


13/15 निम्न में से “अज्ञानी के लिए अच्छी व बुरी सब चीजें एक समान होती हैं” अर्थ से संबंधित लोकोक्ति है-सब धान बाईस पसेरीसब धान बाईस पसेरीसब धान चौबीस पसेरीलंका में सब बावन गज के14/15 ‘खनक’ शब्द निम्न में से किसका पर्यायवाची शब्द है?चोरढीलबेशरमीकृपाण


15/15 ‘लूटमलूट’ शब्द का समास-विग्रह होगा-लूट से लूटलूट के बाद लूटलूट ही लूटउपर्युक्त में से कोई नहीं Result:

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-2 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

1 thought on “REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-2”

Leave a Comment