REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-4

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-4

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-4

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

1/15 सबसे  पहले निम्न में से किस राज्य ने ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ सहायक गठबंधन (संधि) किया?- (अ) कोटा- (ब) करौली- (स) जोधपुर- (द) उदयपुर2/15 राजस्थान के आखेट निषिद्ध क्षेत्र व संबंधित जिलों का कौनसा युग्म असत्य है?- (अ) रोतू – नागौर- (ब) धोरीमन्ना – बाड़मेर- (स) बज्जू – बीकानेर- (द) सांखलिया – दौसा


3/15 बुलाक आभूषण स्त्रियां शरीर के किस भाग में धारण करती हैं?- (अ) कान -(ब) नाक -(स) गर्दन -(द) कमर4/15 सन् 1818 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि के समय जैसलमेर रियासत में किसका शासन था?- (अ) महारावल गजसिंह- (ब) महारावल मूलराज द्वितीय- (स) महारावल अखैसिंह- (द) महारावल अमरसिंह


5/15 निम्नलिखित में से कौनसा एक नृत्य सहरिया जनजाति द्वारा नहीं किया जाता है?- (अ) बिछवा नृत्य- (ब) झेला नृत्य- (स) शिकारी नृत्य- (द) द्विचक्री नृत्य6/15 जोधपुर के गुलाब सागर का निर्माण किसने करवाया था?- (अ) महाराजा राव मालदेव- (ब) महाराजा विजयसिंह- (स) महाराजा गज सिंह- (द) महाराजा गुलाब सिंह


7/15 आसीर खां, रुक्नुद्दीन, चन्दूलाल चित्रकला की किस शैली से संबंधित हैं?- (अ) ढूंढाड़ शैली- (ब) बूंदी शैली- (स) उनियारा शैली- (द) बीकानेर शैली8/15 ‘ताराभांत की ओढऩी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है?- (अ) राजपूत स्त्रियां- (ब) गुर्जर स्त्रियां- (स) आदिवासी स्त्रियां- (द) जाट स्त्रियां9/15 हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार-2022-21 प्रदान किए। ‘एनएसएस इकाइयां और उनके कार्यक्रम अधिकारी’ श्रैणी में राजस्थान से किसे अवार्ड मिला?- (अ) डॉ. सरोज मीणा – बी.एस.आर. राजकीय कला महाविद्यालय, अलवर- (ब) दीपिका सिन्हा – महारानी कॉलेज, जयपुर- (स) निखिल कामित – मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर- (द) प्रताप माधव कदम – राजस्थान कॉलेज, जयपुर10/15 हाल ही राजस्थान सरकार ने श्री मठ मंगलेश्वर महादेव व श्री रामजी मन्दिर में 5 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों की मंजूरी दी है। ये मंदिर स्थित हैं?- (अ) बस्सी -(ब) कुशलगढ़ -(स) शाहपुरा -(द) डीडवाना


11/15 जोधपुर के ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माता कौन था?- (अ) महाराजा बख्त सिंह- (ब) महाराजा सरदार सिंह- (स) महाराजा उम्मेद सिंह- (द) महाराजा विजय सिंह12/15 पी. सत्यनारायण राव समिति के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है? ]- (अ) इस समिति ने जयपुर को राजस्थान की राजधानी बनाने की सिफारिश की।- (ब) इस समिति ने लोक सेवा आयोग का मुख्यालय अजमेर रखे जाने की सिफारिश की।- (स) इस समिति ने हाईकोर्ट जोधपुर रखे जाने की सिफारिश की।- (द) इस समिति ने कृषि विभाग का मुख्यालय उदयपुर रखे जाने की सिफारिश की।


13/15 राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं- ]- (अ) उदयपुर और जयपुर- (ब) अलवर और झुंझनूं -(स) नागौर और पाली -(द) सिरोही और डूंगरपुर14/15 राजस्थान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा प्रदेश में किस वर्ष तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है?- (अ) वर्ष 2024 -(ब) वर्ष 2025 -(स) वर्ष 2028 -(द) वर्ष 203015/15 मेवाड़, वागड़ और पास के क्षेत्रों के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोडिया आन्दोलन’ का सूत्रपात किसने किया?- (अ) मावजी- (ब) गोविन्द गिरि- (स) सुरमल दास -(द) मोतीलाल तेजावत Result:

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-4 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

Leave a Comment