RPSC First Grade Exam Psychology Questions Test Series-1

RPSC First Grade Exam Psychology Questions Test Series-1

RPSC First Grade Exam Psychology Questions Test Series-1, RPSC First Grade Psychology Questions Series, RPSC First Grade Psychology, Psychology Important Questions For First Grade Exam 2022

प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न जो इस बार First ग्रेड एग्जाम 2022 में पूछे जा सकते है आपके लिए यह टेस्ट सीरिज अभ्यास के लिए बनायीं गयी है जिसके माध्यम से आप मनोविज्ञान और शैक्षिक प्रबंधन के उपयोगी प्रश्नों का नियमित टेस्ट से अभ्यास क्र सकेंगे.

RPSC First Grade Exam Psychology Questions Test Series-1 ​
1/15 निम्नलिखित में से कौन सा अभिक्रमित अनुदेशन, उच्चस्तर की कक्षाओं के लिए उपयोगी है?(a) रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन(b) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन(c) (a) तथा (b) दोनों(d) उपरोक्त में से कोई नहीं2/15 निम्नलिखित में से क्या एक सृजनात्मकता का तत्त्व नहीं है?(a) उत्पादकता(b) प्रवाह(c) लोचशीलता(d) मौलिकता


3/15 निम्नलिखित में से क्या थर्स्टन के समूह तत्त्व सिद्धान्त का एक तत्व नहीं है?(a) शाब्दिक योग्यता(b) शब्द प्रवाह(c) तार्किक योग्यता(d) प्रतीकात्मक योग्यता4/15 निम्नलिखित में से किसने अधिगम को व्यवहार के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन कहा है?(a) क्रॉनबैक(b) स्किनर(c) वुडवर्थ(d) गिलफोर्ड


5/15 निम्नलिखित में से क्या अधिगम स्थानान्तरण का एक प्रकार नहीं हैं(a) एक पक्षीय(b) द्विपक्षीय(c) लम्बात्मक(d) बहु पक्षीय6/15 निम्नलिखित में से सभी मैसलो के आवश्यकता सिद्धान्त से सम्बंधित हैं सिर्फ एक को छोड़कर(a) आध्यात्मिक आवश्यकताएँ(b) सुरक्षा आवश्यकताएँ(c) शारीरिक आवश्यकताएँ(d) आत्मसम्मान आवश्यकताएँ


7/15 रक्षा युक्तियों का प्रयोग सामान्यतया एक व्यक्ति……..मन से करता है।(a) अचेतन(b) चेतन(c) दोनों(d) उपरोक्त में से कोई नहीं8/15 निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत, सहयोगी अधिगम विधि के विकास में सहायक रहा है?(a) निर्माणवाद(b) व्यवहारवाद(c) संज्ञानवाद(d) उपरोक्त सभी


9/15 स्कैफोल्डिंग निम्नलिखित में से किस संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त से सम्बंधित है?(a) ब्रूनर(b) पियाजे(c) वाइगोत्सकी(d) गिलफोर्ड10/15 निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम यह बताया कि व्यक्ति चिंताओं से बचने के लिए रक्षा युक्तियों का उपयोग करता है? (a) कार्ल जुंग(a) कार्ल जुंग(b) ब्राऊन(c) सिगमंड फ्रॉयड(d) बोरिंग


11/15 बालक में वृद्धि एवं विकास का अध्ययन करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विधि निम्नलिखित में से कौन सी है?(a) तुलनात्मक विधि(b) मनोविश्लेषणात्मक विधि(c) सांख्यिकी विधि(d) विकासात्मक विधि12/15 एक बालक की मानसिक आयु यदि 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु 4 वर्ष है तो बालक की बुद्धि लब्धि क्या होगी?12080125100


13/15 जीन पियाजे के अनुसार निम्नलिखित में से किस अवस्था में बालक में अमूर्त चिंतन तथा तार्किक योग्यताओं का विकास होता है?(a) संवेदी गामक अवस्था(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था(c) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था(d) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था14/15 शोधन निम्नलिखित में से क्या है?(a) जब चेतना के व्यवहार अर्द्धचेतन में प्रतीत होते हैं।(b) जब व्यक्ति कलात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति अपनी ऊर्जा को निर्देशित करता(c) जब व्यक्ति तनाव उत्पन्न करने वाले कारणों को नहीं सोचने का प्रयास करता है।(d) उपरोक्त में से कोई नहीं15/15 बहु बुद्धि सिद्धांत के जनक के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है?(a) वाइगोत्सकी(b) गार्डनर(c) ब्रूनर(d) पियाजे Result:


Telegram Group Click here

RPSC First Grade Exam Psychology Questions Test Series-1 ​ के बारे में हमें जरूर बताये की आपको हमारे द्वारा प्रारंभ की गयी टेस्ट सिरीज कैसी लगी, अगर आप कोई सुझाव देना देना चाहते है तो कृपया कमेंट बॉक्स में इसके बारे में जरुर बताये.

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24

Leave a Comment