REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-3

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-3

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-3

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-3
1/15 1. सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है -(A) सीता बाजार जाती होगी(B) मनीष ने समाचार पत्र पढ़ा(C) वर्षा हो रही थी(D) वह कलकत्ता जाता है।2/15 2. ‘अनवर गया होगा’ वाक्य किस काल को सांकेतिक करता है(A) संदिग्ध भूत(B) आसन्न भूत(C) अपूर्ण भूत(D) सामान्य भूत3/15 3. हिन्दी के शब्दों का लिंग निर्धारण करके आधार पर होता है(A) प्रत्यय(B) संज्ञा(C) क्रिया(D) सर्वनाम


4/15 5. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द कौनसा है -(A) नदी(B) पानी(C) इलायची(D) प्यास5/15 कवि का स्त्रीलिंग है(A) कविइत्री(B) कवित्री(C) कवयित्री(D) कवियित्री6/15 ‘पुस्तक’ हैपुल्लिंगस्त्रीलिंगनपुसंकलिगइनमें से कोई नहीं


7/15 धर्म-प्राण समस्त पद विग्रह हैजो धर्म से भीरू हो वहधर्मात्माधर्म और प्राणधर्म ही है प्राण जिसके वह8/15 निम्न में से व्यक्तिवाचक संज्ञा है-(a) नदी(b) पंखा(c) जयपुर(d) कुत्ता9/15 “शहर में आजकल चोरियाँ बहुत हो रही हैं।” रेखांकित (चोरियाँ) पद में संज्ञा है(a) जातिवाचक संज्ञा(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा(c) भाववाचक संज्ञा(d) इनमें से कोई नहीं


10/15 दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है(A) उभ-चुभ(B)उन्नति(C)ऊँचाई(D)उभय11/15 ‘वाक्य’ की दृष्टि से कौनसा कथन सही नहीं है?(1) रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद किये जाते है- सरल, संयुक्त और मिश्र वाक्य।(2) अर्थ के आधार पर भी वाक्यों का वर्गीकरण किया जा सकता है।(3) ‘उद्देश्य’ और ‘विधेय’ वाक्य के आवश्यक घटक माने गए है।(4) क्रिया को ‘उद्देश्य’ और कर्ता को ‘विधेय’ कहते है।12/15 समास युक्त पद कौनसा हैसम्पर्ककल्लोलसुखसाधनबिजली


13/15 सपरिवार में कौनसा समास हैतत्पुरुषद्विगुअव्ययीभावबहुव्रीहि14/15 निम्न में से शुद्ध शब्द नहीं हैं-तीव्रउतीर्णकृपयामूर्ख


15/15 उपसर्ग रहित शब्द का चयन कीजिए-अधिकअभिगमनअभिनवअभिरुचि Result:

REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-3 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

Leave a Comment