REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-6

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-6

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-6

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-6
1/17 प्रशासन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग को कहा गया है? (Computor Ex. 19122021)(1) ज्ञानदूत(2) ईगवर्नेस(3) ई  चौपाल(4) ज्ञानसुधा2/17 मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना किससे संबंधित है? (Computor Ex. 19122021)(1) गरीब लोगों के गृह निर्माण से(2) बालिका शिक्षा से(3) कुओं के निर्माण से(4) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से3/17 मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना, राजस्थान में 201819 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी? (College Lect. Ex. 22092021)(1) अलवर, भरतपुर एवं गंगानगर जिले(2) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले(3) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश(4) राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र


4/17 आजीविका पर एक मिशन की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है ?(a) मध्यप्रदेश(b) बिहार(c) राजस्थान(d) ओडिशा5/17 आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण दिनांक 30 जनवरी 2021 से प्रारम्भ किया गया। इस नवीन चरण में पात्र लाभार्थियों का बीमा कवर 3.30 लाखग से बढ़ाकर कर दिया है ? (a) 5 लाख(a) 5 लाख(b) 5.50 लाख(c) 7 लाख(d) 10 लाख6/17 मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना राजस्थान में लागू की गई थी?(a) 2 अक्टूबर 2012(b) 12 अक्टूबर 2011(c) 2 अप्रैल 2010(d) 2 अक्टूबर 20117/17 राज्य में मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना का नाम बदलकर निम्न में से क्या कर दिया है ?(a) चिराली योजना(b) प्रिय योजना(c) इंदिरा प्रियदर्शनी योजना(d) सौभाग्य लक्ष्मी योजना


8/17 राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (RGAVP) की स्थापना की?(a) अक्टूबर 2010(b) सितम्बर 2010(c) जुलाई 2010(d) मई 20109/17 मुख्यमंत्री ‘दुग्ध उत्पादक संबल योजना’ किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी?(अ) 2019-2020(ब) 2020-2021(स) 2021-2022(द) 2018-201910/17 महात्मा गाँधी आदर्श ग्राम योजना कब लागू हुई ?(a) 27 नवम्बर 2019(b) 27 जनवरी 2018(c) 17 नवम्बर 2019(d) 17 मार्च 2019


11/17 स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हेतु देय राशि है?(a) 12000 रू(b) 20000 रु(c) 14000 रु(d) 11600 रु12/17 राजस्थान की युवा संबल योजना के अंतगर्त बेरोजगार युवकों को कितनी धनराशि दी जाती है(अ) ₹2,500/प्रति माह(ब) ₹2,000/प्रति माह(स) ₹3,000/प्रति माह(द) ₹3,500/प्रति माह13/17 राजस्थान में निम्न में से किस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘उत्सव भोज’ योजना क्रियान्वित की जा रही है?(a) मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम(b) महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम(c) सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम(d) स्वास्थ्य कार्यक्रम14/17 निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सत्य है?(a) किसान कलेवा के तहत भोजन थाली का अधिकतम मूल्य 40 रू है।(b) इस थाली के 40रू. में से 35 रू. मंडी समिति द्वारा व 5रू. भोजन करने वाले किसानों द्वारा दिये जायेंगे।(c) इस योजना की शुरूआत 20 जनवरी 2014 को की गई थी।(d) उपर्युक्त  कथन सत्य है।


15/17 राजस्थान राज्य सहकारी बैंक अपने वित्तिय संसाधनों की पूर्ति करता हैहिस्सेदारी से हिस्सा राशि प्राप्त करकेजनता से अमानत प्राप्त करकेनाबार्ड से ऋण लेकरउपयुक्त सभी16/17 सहकारी साख समितियों का ढांचा हैचतुर्थ स्तरीयत्रि स्तरीयएक स्तरीयद्वि स्तरीय


17/17 राज्य में चायनीज हेंचरी के द्वारा सर्वप्रथम मत्स्य बीज का उत्पादन कहा किया गयाकनाडा बैंक वाटरराजसमंदजयसमन्दमाही बजाज सागर Result:

REET Mains Exam Rajasthan GK Test Seires-6 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय

धन्यवाद


Telegram Group Click here

  1.  Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  2. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  3. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1

Leave a Comment