REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-8
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-8
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-8
1/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में द्वन्द्व समास का उदाहरण है?(a) अड़सठ(b) सतरंग(c) दुमट(d) शतांश2/15 द्विगु समास का उदाहरण है-(a) चतुरानन, त्रिनेत्र(b) सप्ताह, सम्पादकद्वय(c) चौबीस, त्रिलोचन(d) चतुर्भुज, प्रत्यक्ष3/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द व उसस संबंधित समास अशुद्ध है?(a) दोषपूर्ण- अपादान तत्पुरुष समास(b) विद्याधर – कर्म तत्पुरुष समास(c) छात्रावास – सम्प्रदान तत्पुरुष समास(d) ऋषिराज- अधिकरण तत्पुरुष समास
4/15 समास विग्रह के संदर्भ में असंगत है(a) सपत्नीक – पत्नी सहित(b) शोकाकुल- शोक के लिए आकुल(c) भिक्षाटन – भिक्षा के लिए अटन(d) शास्त्रप्रवीण-शास्त्रों में प्रवीण5/15 द्वंद्व समास नहीं है(a) धर्माधर्म(b) कृष्णार्जुन(c) रुद्रप्रिया(d) उचितानुचित6/15 बहुव्रीहि समास नहीं है(a) बाघाम्बर(b) शचीपति(c) मधुरिपु(d) नराधम
7/15 समास की दृष्टि से असंगत का चयन करें(a) धर्मविमुख- अपादान तत्पुरुष(b) समाचार-पत्र-सम्प्रदान तत्पुरुष(c) बहुमूल्य-करण तत्पुरुष(d) पर्वतारोहण-अधिकरण तत्पुरुष8/15 किस विकल्प में संधि और समास दोनों का प्रयोग हुआ है?(a) बदबू(b) जन्मरोगी(c) सोपसर्ग(d) जलमग्न9/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द व उसस संबंधित समास शुद्ध है?(a) वनवास- सम्प्रदान तत्पुरुष समास(b) रंगमंच-संबंध तत्पुरुष समास(c) भयाक्रांत – अपादान तत्पुरुष समास(d) शरीरव्यापी-कर्म तत्पुरुष समास
10/15 अव्ययीभाव समास का प्रयोग हुआ है(a) चराचर(b) श्यामसुन्दर(c) नराधम(d) नीरव11/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में अव्ययीभाव समास का उदाहरण है?(a) सुबोध(b) बेरहम(c) सज्जन(d) महात्मा12/15 अपादान तत्पुरुष का प्रयोग नहीं हुआ है(a) पदच्युत(b) पथभ्रष्ट(c) मोहांध(d) ज्ञानविरक्त
13/15 ‘निगोड़ा’ शब्द में समास है(a) कर्मधारय समास(b) द्विगु समास(c) अव्ययीभाव समास(d) तत्पुरुष समास14/15 निम्नलिखित में से किस विकल्प में कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है?(a) कुमारगंधर्व(b) मदनमनोहर(c) श्यामसुन्दर(d) सृष्टि
15/15 ‘पंसेरी’ शब्द में समास है(a) द्विगु समास(b) कर्मधारय समास(c) द्वन्द्व समास(d) अव्ययीभाव समास Result:
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-8 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये धन्यवाद
Our Other Test Series Click here for Join any Test
- Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-6
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-4
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-7