REET 2022: SST Test-6 NCERT पर आधारित टेस्ट रीट 2022 के लिए उपयोगी सिलेक्शन वाले प्रश्न
REET 2022: SST Test-6
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET) एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं NCERT की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए NCERT की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।
यह REET 2022: SST Test-6 NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
SST Test-6
1/40 जैन धर्म में 22 वें तीर्थकर का प्रतीक चिह्न क्या हैं -a) वृषभb) शंखc) सांपd) सिंह2/40 बौद्ध संघ में प्रस्ताव पाठ को क्या कहते हैं -a) नत्तिb) अनुसावनc) भूकस्किमd) उपोसथ
3/40 ब्राह्मण साहित्य (पुराण) में चन्द्रगुप्त मौर्य को मूलतः क्या माना हैंa) शुद्रb) कुलहीनc) क्षत्रियd) वैश्य4/40 असुमेलित युग्म है-a) दुर्गपाल – भीतरी दुर्गा का प्रबंधकb) अन्तपाल – भीतरी दुर्गा का रक्षकc) व्यवहारिक – दीवानी मामलों का न्यायाधीशd) प्रदेष्टा – फौजदारी मामलों का न्यायाधीश5/40 निम्न कथनों में से असत्य कथन हैं -a) अशोक ने बिहार में बराबर की पहाड़ियों में गुफाओं का निर्माण करवाया था।b) पहली गुफा सुदामा गुफा है। जिसे न्यग्रोध गुफा भी कहते है।c) दूसरी गुफा विश्व झोपड़ी है।d) पांचवी गुफा करण चोपड़ हैं।
6/40 गंगा नारायण ने किस आदिवासी आन्दोलन का नेतृत्व किया थाa) चुआर विद्रोहb) हो विद्रोहc) कोल विद्रोहd) संथाल विद्रोह7/40 1866-67 में भंयकर अकाल की जाँच के लिए किस आयोग का गठन किया गया-a) लॉयल आयोगb) मैक्डोनल आयोगc) स्ट्रेची आयोगd) कैम्पबेल आयोग
8/40 स्वामी विवेकानन्द ने न्यूयॉर्क में वेदान्त सोसायटी की स्थापना कब की थी-a) 1896 मेंb) 1893 मेंc) 1892 मेंd) 1899 में9/40 कामागाटामारू था-a) जर्मनी में भारतीय आजादी प्रयोजन संगठनb) एक जापानी जहाजc) पूर्व उत्तर भारत में क्रान्तिकारी स्थलd) एक वायुयान10/40 पूना समझौते के संबधं में असत्य कथन है -a) इस समझौते के तहत दलितो के लिए सुरक्षित सीटों को बढ़ाकर 148 सीटें कर दी गई । (प्रांतीय विधायिका में)b) इस समझौते के तहत केन्द्रीय विधायिका में दलितों की सीटें 18 प्रतिशत सुरक्षित कर दी गई।c) यह समझौता पूना की यरवाड़ा जेल में महात्मा गाँधी व बी.आर. अम्बेडकर के मध्य हुआ।d) इस समझौते की मध्यतस्था तेजपाल सप्त ने की।
11/40 मुगल काल में प्रमुख महिलाओं सम्बन्धी असत्य कथन है -a) जेबूनिशा ने दिल्ली में बैतुल-उल-उलूम नामक पुस्तकालय की स्थापना की।b) अस्मत बेगम ने गुलाब का इत्र बनाया।c) गुलबदन बेगम ने तुर्की भाषा में हुमायूँनामा की रचना की।d) नूरजहाँ, जहाँगीर की पत्नी थी जिसने जुंतागुट बनाया।12/40 “ईश्वर का न तो कोई नाम है, न कोई रूप है, न ही कोई रहने का स्थान है” – यह कथन किनका हैa) नामदेवb) एकनाथc) तुकारामd) ज्ञानदेव
13/40 ‘पुष्टी मार्ग का जहाज ‘किन्हें कहते है-a) वल्लभाचार्यb) माधवाचार्यc) शंकरदेवd) सूरदास14/40 मोइनुद्दीन चिश्ती ने ‘सुल्तान-ए-तारकिन’ की उपाधि किन्हें दी थी-a) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकीb) शेख हमीदुद्दीन नागौरीc) शेख फरीदुद्दीन गंज-ए-शकरd) शेख सिराजुद्दीन उस्मानी15/40 नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थीa) कुमार गुप्तb) विष्णु गुप्तc) भानुगुप्तd) स्कन्द गुप्त
16/40 भारत के संविधान में राज्य सभा में सदस्यों के मनोनयन की प्रणाली किस देश के संविधान से ली गई है-a) यू.के.b) यू.एस.एc) कनाड़ाd) आयरलैण्ड17/40 भारत की गौरवशाली संस्कृति का संरक्षण कौन-से संख्या का मूल कर्तव्य है -6978
18/40 निम्नलिखित में से किस संविधान के प्रावधान का संशोधन संसद के दोनों सदन द्वारा अलग-अलग विशिष्ट बहुमत से विधेयक पारित करने के पश्चात् कम से कम आधे राज्यों के विधान मण्डल से अनुमोदन प्राप्त कर होता है -a) नये राज्य का निर्माणb) मूल अधिकारc) संसद में गणपूर्तिd) केन्द्र राज्य सम्बन्ध19/40 राष्ट्रीय आपात के समय राज्य विधायिका -a) कानून नहीं बना सकती।b) कानून बना सकती है।c) सत्र आयोजित नहीं हो सकता।d) उपरोक्त में से कोई नहीं।20/40 शुन्य काल की व्यवस्था कब प्रारम्भ हुई -1954b) 1962c) 1968d) 195121/40 लेखा अनुदान का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है -116117118120
22/40 भारत के सर्वोच्च न्यायालय का मूलक्षेत्र अधिकार नहीं हैa) दो या दो से अधिक राज्यों के मध्य विवादb) राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के संबंध में विवादc) अन्तर्राज्यीय जल विवादd) राज्य या राज्यों का संघ से विवाद23/40 राज्यपाल की पेंशन किस पर भारित होती हैं -a) राज्य की संचित निधिb) संघ की संचित निधिc) उपरोक्त दोनों परd) राज्यपाल को पेंशन नहीं मिलती है।
24/40 बलवंत राय मेहता समिति के अनुसार जिलाधीश को-a) जिला परिषद् से अलग रखना चाहिएb) जिला परिषद् का मताधिकार न रखने वाला सदस्य होना चाहिए।c) जिल परिषद् का मतदान के अधिकार से युक्त सदस्य होना चाहिए।d) जिला परिषद् का अध्यक्ष होना चाहिए।25/40 निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएँ भारतीय संविधान की संघीय विशेषताएँ नहीं है 1.संविधान की सर्वोच्चता 2.एकल नागरिकता 3.द्विसदनीय संसद 4. अखिल भारतीय सेवाएँ 5. स्वतंत्र न्यायपालिका 6.संगठित न्यायपालिकाa) 2,4 और 6b) 1, 2, 3, 4, 5 और 6c) 2, 3,4 और 5d) 4, 5 और 626/40 भारत के नियंत्रक और महालेखा परिक्षक को उसके पद से जिस ढंग और जिस आधार पर हटाया जा सकता हैं वो निम्न में से किस से संबंधित है -a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्षb) उच्चतम न्यायालय के न्यायामूर्तिc) भारत के महान्यायवादीd) लोकसभा अध्यक्ष
27/40 दादर व नगर हवेली का न्यायिक क्षेत्राधिकार किस उच्च न्यायालय मेंa) कोलकाताb) अहमदाबादc) बॉम्बेd) पणजी28/40 राजस्थान की विधान सभा में अब तक कितनी बार मुख्यमंत्री के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है -a) 10 बारb) 12 बारc) 13 बारd) 14 बार29/40 राजस्थान विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर जो मुख्यमंत्री बने -a) अशोक गहलोतb) शिवचरण माथुरc) भैरोसिंह शेखावतd) मोहनलाल सुखाड़िया30/40 राजस्थान के एकमात्र दिव्यांग मुख्यमंत्री का नाम है-a) जगन्नाथ पहाड़ियाb) हरिदेव जोशीc) बरक तुल्ला खाँd) वसुंधरा राजे
31/40 कथन :- दक्षिण भारत में नल-कूप के स्थान पर तालाब या टंका से सिंचाई की जाती है। कारण :- दक्षिण भारत मुख्यतः बेसाल्ट की चट्टानों का बना है।a) कथन व कारण दोनों सही, कारण कथन की व्याख्या करता है ।b) कथन व कारण दोनों सही, कारण कथन की व्याख्या नहीं करताc) कथन सही, कारण गलतd) कारण सही, कथन गलत32/40 हेडली सेल में कौन-सी स्थायी पवनें बहती है -a) व्यापारिक पवनेंb) पछुआ पवनेंc) ध्रुवीय पवनेंd) जेटस्ट्रीम33/40 मिस्टूल पवनों की प्रकृति कैसी होती है -a) उष्णb) शीतc) मंदd) धूलभरी
34/40 निम्न दाब के चारों तरफ उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों का संचरण किस प्रकार होता है-a) क्लोक वाईजb) एन्टीक्लोक वाईजc) सतह से उपर की ओरd) पवने सतह की तरफ नीचे उतरती है35/40 महान् उत्तर भारत के मैदान में नवीन जलोढ़ का भाग क्या कहलाताa) भाबरb) तराईc) खादरd) बांगर36/40 पश्चिमी घाट के संदर्भ में गलत कथन है -a) यह 21° डिग्री उत्तरी अक्षांश से 11° उत्तरी अक्षांश के मध्य फैलाb) यह नवीन स्थल आकृति है।c) 16° उत्तरी अक्षांश से मध्य सह्याद्री प्रारम्भ होती है।d) नीलगिरी की पहाड़ियों पर सघन शोला वन पाये जाते है।
37/40 उष्ण कटिबंधीय सदाहरित वन के संदर्भ में असत्य कथन है -a) ये वन अति सघन या केनोपी प्रकार के होते है ।b) जिन क्षेत्रों में वर्षा 200 से 250 से.मी. और तापमान 25° C से अधिक हो वहाँ पाये जाते है।c) भारत में यह वन अण्डमान निकोबार, पश्चिमी घाट एवम् पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्र में पाये जाते है ।d) इन वनों में मुख्य वनस्पति महोगनी, रेड वुड, बांस इत्यादि होती है ।38/40 भारत में सर्वाधिक लोहा उत्पादक राज्य है -a) झारखण्डb) ओड़िसाc) आन्ध्र प्रदेशd) कर्नाटक39/40 निम्न में से कौन-सा एक स्व-स्थानिक संरक्षण की विधि नहीं है -a) जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रb) जैविक उद्यानc) राष्ट्र उद्यानd) अभयारण्य
40/40 तमिलनाडु का तटवर्ती क्षेत्र कोपेन द्वारा किस जलवायु क्षेत्र में वर्गीकृत है-a) Amb) Amwc) Asd) Aw Result:
- REET 2022: SST Test-6 के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी
- यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे
- कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE