REET Mains Exam 2023 राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 2 नवम्बर

 REET Mains Rajasthan GK Test 2 Nov

REET Mains Rajasthan GK Test 2 Nov-22

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET Mains Rajasthan GK Test 2 Nov-22  मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Rajasthan GK Test 2 Nov-22
1/25 एशिया की सबसे बड़ी फिल्ड फायरिंग रेंज –तनोट फिल्ड फायरिंग रेंज (जैसलमेर)चांधन फिल्ड फायरिंग रेंज (जैसलमेर)महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज (बिकानेर)वाल्लेर फिल्ड फायरिंग रेंज (उङिसा)2/25 भारत की तीसरी सबसे बड़ी थल सेना कमान जो जयपुर में स्थित हैपश्चिम कमानदक्षिण कमानराज्य कमानदक्षिण-पश्चिम कमान3/25 निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?सज्जनगढ़लीलागढ़कुंभलगढ़तारागढ़


4/25 बेगारी विलाप’ नाम पुस्तक लिखकर बेगारी प्रथा के खिलाफ आन्दोलन करने वाले कुंवर —— थे।कुंवर सतनामकुंवर उदयविलासकुंवर पदम सिहकुंवर मदनसिंह5/25 निम्नलिखित में से कौनसा कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं है?अतिचारणवनोन्मूलनशहीरकरणअनुचित मृदा और जल प्रबंधन6/25 किस किले में ननदभौजाई का कुआ, राजगिरी का पक्का बाजार, तेल कुंआ, बडा चाक, आमखास प्रासाद, मंदिर, किलेदार के महल, प्रधान छतरियां व उनसे जुडे गर्भ गृह, तहखाने बेहद दर्शनीय है।तिमनगढ किलामंडरायल दुर्गरणथम्भोर क़िलाकुमट दुर्ग


7/25 राजस्थान में किस नदी के किनारे सवाई भोज द्वारा निर्मित मंदिर है ?मेनालखारीमानसीबनास8/25 सहकारी श्रेत्र में संचालित बर्फ़ का कारख़ाना कहा हैं।टोकजयपुरभिलवाङाआबू पर्वत9/25 रामचंद्र और हीरालाल के नेतृत्व में विद्रोह है किया गया?कोटा मेंधौलपुर मेंअलवर मेंएरिनपुरा


10/25 राजपूताना में 1857 की क्रांति का प्रथम शहीद था?मंगल पांडेअली बेगअमर चंद बांठियालाला जयदयाल11/25 किस रियासत ने 600 मुजाहिद बहादुर शाह जफर की सहायतार्थ 1857 क्रांति के समय दिल्ली भेजें?धौलपुरमारवाड़कोटाटोंक12/25 मारवाड़ के प्रताप राव चंद्रसेन के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं हैचंद्रसेन की मुगल विरोधी कार्यवाही के कारण होने मेवाड़ के राणा प्रताप का पथ प्रदर्शक कहा जाताराव चंद्रसेन हशमत वाला शासक अर्थात मालदेव के पुत्र थेराव चंद्रसेन हशमत वाला शासक अर्थात मालदेव के पुत्र थेराव चंद्रसेन ने 1573 में नागौर दरबार में मुगल सम्राट अकबर के समक्ष उपस्थिति नहीं दी


13/25 बिजोलिया किसान आंदोलन के दूसरे चरण के नायक कौन थेहरिभाऊ उपाध्यायजमना लाल व्यासमाणिक्य लाल वर्माविजय सिंह पथिक14/25 किस ग्रंथ के 5वां वेद व 19वां पुराण कहा गया है –वेलि क्रिसन रूक्मणी रीबाता री फुलवारीकान्हड़दे प्रबंध‘चेतावनी रा चूंगट्या’​15/25 लालनाथजी,चोखनाथजी,और सवाईदास जी सन्त किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित हैA. जसनाथी सम्प्रदायB. निरजंनी सम्प्रदायC. विश्नोई सम्प्रदायD. रामस्नेही सम्प्रदाय


16/25 कर्नल जेम्स टॅाड ने अपना यात्रा वृत्तांत ‘ ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया ‘ किसे समर्पित किया?A. लॅार्ड विलियम बैंटिंकB. लॅार्ड मिंटोC. विलियम हन्टर ब्लेयरD. यति ज्ञानचन्द्र17/25 किस प्रांतीय के प्रजामण्डल ने 1936 ई. में ‘ कृष्णा दिवस ‘ मनाया  ?A. उदयपुरB. कोटाC. करौलीD. जोधपुर18/25 पद्मभूषण और पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले पं. झावर मल्ल शर्मा का जन्म किस ज़िले में हुआ था ?A. सीकरB. जयपुरC. कोटाD. झुन्झुनु


19/25 आसपास के निवासी इन्हें ‘सीता जी का मांडणा’ कहते हैं, परन्तु विषय के जानकार इन्हें प्राचीन शैल चित्र कहते हैं। इस स्थान पर ऐसे चित्र मिले है?A. धौलपुरB. अलनियाC. भरतपुरD. बैराठ20/25 करौली ज़िले का हिण्डोन क़स्बा लाल पत्थर के अलावा किस शिल्पकारी के लिए प्रसिद्ध है ?A. मखमलB. जूतियाँC. कांच की चूड़ियाँD. लाख की चूड़ियाँ21/25 राजस्थान के इस गांव में पत्थरों से होली खेलना और खून बहाना आज भी शुभ माना जाता है?A. बालोतराB. सारेगबासC. भिनायD. भीलूड़ा


22/25 जब उन्हें लगा कि राजस्थानी वीरों को विद्रोह के लिए उकसाना एक बुझे दीपक में तेल डालने जैसा कार्य है, उन्होंने 700 दोहों की जगह 288 दोहे लिखकर ग्रन्थ अधूरा छोड़ दिया, वे कौन थे ?चंडीदानकेशवदाससूर्यमल्ल मिश्रणकेसरीसिंह बारहठ23/25 महिलाओं की सुरक्षा हेतु डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने 22 अप्रैल 2016 को मोबाइल फोन हैंडसेट नियम के तहत किन बटनों को उपलब्ध कराये जाने की अधिसूचना जारी की?पैनिक बटन एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टमआपातकाल नम्बर एवं परिजनों को फोनपैनिक बटन एवं आपातकाल नम्बरग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम एवं परिजनों को फोन24/25 राजसमंद जिले में चार भुजानाथ मंदिर किस नदी के पास बना है(क)खारी(ख) बनास(ग) गोमती(घ) चंद्रभागा


25/25 अगस्टा वेस्टलैंड विवाद निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी से संबंधित है?कांग्रेसभाजपावामदलजदयू Result:


Telegram Group Click here

  1. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
  2.  Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  5. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
  6. Rajasthan Police University Recruitment 2022
  7. REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
  8. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022

REET Mains Rajasthan GK Test 2 Nov-22 मुख्य परीक्षा अभ्यास से  के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये  


Leave a Comment