REET Mains Exam Science Mcq Part-4 Important Questions For REET Mains Exam 2022

REET Mains Exam Science Mcq Part-4

REET Mains Exam Science Mcq Part-4 के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज REET Mains Exam को ध्यान में रखकर REET Mains Exam Science Mcq Part-3  के  महत्वपुर्ण प्रश्न बनाये गए हैं   मुख्य परीक्षा में  में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े

REET Mains Exam Science Mcq Part-4

Please Read Full Instruction

Total Questions 20
Total Number 20
Negetive Marking 0.5

REET Mains Exam Science Mcq Part-4
1/19 जीव विज्ञान (Bilogy) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1802 ई. में किसके द्वारा किया गया-(1) अरस्तू(2) थियोफ्रेस्टस(3) लैमार्क एवं ट्रेविरेनस(4) हक्सले2/19 जीव विज्ञान की वह शाखा जो कोशिका की संरचना, कार्य एवं कोशिका विभाजन का अध्ययन करती है………कहलाती है-(1) फाइकोलॉजी(2) माइकोलॉजी(3) साइटोलॉजी(4) हिस्टोलॉजी3/19 कोशिका की खोज सर्वप्रथम किसने की (1965 में ) -(1) रॉबर्ट ब्राउन(2) रॉबर्ट हुक(3) ल्यूवेनहॉक(4) अरस्तू


4/19 सर्वप्रथम जीवित कोशिका को देखा था (1674) में -(1) रॉबर्ट ब्राउन(2) रॉबर्ट हुक(3) ल्यूवेनहॉक(4) कोन्टाना5/19 कोशिका सिद्धान्त किसने प्रस्तावित किया था-(1) वाट्सन व क्रिक ने(2) श्लाइडेन व श्वान ने(3) मेण्डल ने(4) सट्टन व बोवेरी ने6/19 6. जब नर व मादा को बाह्य लक्षणों के आधार पर पहचाना जा सकता है, तो इसे कहते हैं-(1) वायरस (विषाणु)(2) बैक्टिरिया(3) मनुष्य(4) शैवाल


7/19 निम्न में से कौनसा कथन असत्य है-(1) सजीव जगत की सबसे बड़ी कोशिका – शुतुरमुर्ग के अंडे की कोशिका(2) सजीव जगत की सबसे छोटी कोशिका – माइकोप्लाज्मा गैलिसेप्टिकम या PPLO प्लुरोन्युमोनियालाइक आर्गेनियज्म(3 ) मानव शरीर की सबसे लंबी कोशिका – तंत्रिका कोशिका (न्यूरोन)(4) कोई नहीं8/19 प्रोकैरियोटिक कोशिका (ऐसी कोशिकायें जिनमें केन्द्रक अविकसित होता है) के उदाहरण है-(1) जीवाणु (बैक्टिरिया )(2) नील हरित शैवाल(3) माइकोप्लाज्मा(4) उपर्युक्त सभी9/19 प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में कौनसा कोशिकांग अनुपस्थित होता है-(1) माइटोकोन्ड्रिया(2) केन्द्रक कला(3) केन्द्रिका(4) ये सभी


10/19 यूकैरियोटिक कोशिकाएं (इस प्रकार की कोशिकायें जिनमें सुसंगठित केन्द्रक एवं द्विस्तरीय कोशिकांग पाये जाते हैं) पायी जाती है-(1) पादप कोशिका में(2) जन्तु कोशिका में(3) पादप व जन्तुकोशिकाओं में(4) जीवाणु में11/19 “नवीन कोशिकाओं का निर्माण पूर्ववर्ती कोशिकाओं के विभाजन से होता है” किसका कथन है-(1) श्लाइडेन(2) श्वान(3) रूडोल्फ चिरचोव(4) कॉटी12/19 कौनसी रचना जन्तुकोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है-(1) राइवोसोम(2) माइटोकॉण्ड्रिया(3) सेण्ट्रॉमियर (गुणसुत्र बिन्दु)(4) सेण्ट्रिओल (तारककेन्द्र)


13/19 पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है जो जन्तु कोशिका में अनुपस्थित रहता है-(1) कोशिका झिल्ली(2) कोशिका भित्ति(3) केन्द्रक(4) केन्द्रिका14/19 कौनसा कोशिकांग केवल पादप कोशिका में पाया जाता है-(1) कोशिका भित्ति(2) लवक(3) डिक्टियोसोम(4) उपर्युक्त सभी


15/19 माइक्रोग्राफिया पुस्तक के लेखक थे-(1) ल्यूवेनहाक(2) रॉबर्ट हुक(3) अरस्तू(4) रॉबर्ट ब्राउन16/19 कोशिका झिल्ली (Cell Membrane) या प्लाज्मा झिल्ली या कोशिका या जीवद्रस्य कला मुख्यतः बनी होती है-(1) प्रोटीन की(2) लिपिड की(3) लिपिड तथा प्रोटीन की(4) कार्बोहाइड्रेट की17/19 कोशिका झिल्ली या जीवद्रव्य कला का मुख्य कार्य है-(1) कोशिका को निश्चित आकृति एवं आकार प्रदान करना(2) कोशिकांगों की सुरक्षा करना(3) चयनात्मक व अर्थपारगम्य झिल्ली की तरह कार्य करना(4) उपर्युक्त सभी


18/19 कोशिका झिल्ली द्वारा ठोस पदार्थों को अन्दर ग्रहण ………….और तरल पदार्थ को ग्रहण करना …..कहलाता है-(1) फेगोसाइटोसीसव पिनोसाइटोसीस(2) पिनोसाइटोसीस व फेगोसाइटोसीस(3) एंडोसाइटोसीस व एक्सोसाइटेसीस(4) एक्सोसाइटोसीस व एंडोसाइटोसीस19/19 किसने जीवद्रव्य (Protoplasm) को जीवन का भौतिक आधार (Physical basis of lite) बताया-(1) हक्सले ने(2) पुर्किन्जे(3) वॉनमोहल(4) निम्न में से कोई नहीं Result:

Our Test Series- 

Join Us With Our Telegram Group

Leave a Comment