REET Mains Exam – Science Reproduction In Organisms (जीवों में जनन) Importnat Questions
REET Mains Exam – Science Reproduction In Organisms (जीवों में जनन) के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज REET Mains Exam को ध्यान में रखकर RTE ACT 2011 के महत्वपुर्ण प्रश्न बनाये गए हैं मुख्य परीक्षा में में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े
REET Mains Exam – Science Reproduction In Organisms (जीवों में जनन)
निम्नलिखित में से कौनसा अंग मानव महिला प्रजनन प्रणाली से संबंधित नहीं है-
(1 ) गर्भनाल
(2) गर्भाशय
(3) अंडाशय
(4) शुक्रवाहिका
Answer- 4
मानव शरीर से निम्नलिखित भागों में से किस एक में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करता है-
(1) गर्भाशय ग्रीवा
(2) डिम्बवाहिनी नली
(3) गर्भाशय का निचला भाग
(4) गर्भाशय का ऊपरी भाग
Answer-2
निम्नलिखित हार्मोनों में कौनसा हार्मोन है जो मादा के द्वितीयक लैंगिक लक्षणों के लिए उत्तरदायी है-
(1) वेसोप्रेसिन
(2) थाइरोट्रापिन
(3) प्रोलैक्टिकन
(4) एस्ट्रोजन
Answer-4
नर एवं मादा दोनों प्रकार के लैंगिक लक्षणों के पाये जाने वाले व्यक्तियों को कहा जाता है-
(1 ) द्विलिंगी
(2) अन्तरलिंगी
(3) उभयलिंगी
(4) पुंजायांगी या गाइनैन्ड्रोमार्क
Answer-4
REET Mains Exam – Science Reproduction In Organisms
शुक्राणुओं का निर्माण होता है-
(1) वृषण में
(2) अंडाशय में
(3) अग्नाशय में
(4) यकृत में
Answer-1
जब नर व मादा को बाह्य लक्षणों के आधार पर पहचाना जा सकता है, तो इसे कहते हैं-
(1 ) एकलिंगी
(2) द्विलिंगी
(3) लैंगिक द्विरूपता
(4) उभयलिंगी
Answer-3
नर में गौण लैंगिक लक्षण उत्पन्न करने वाला हॉर्मोन है-
(1) एस्ट्रोजन
(2) प्रोजेस्टीरॉन
(3) रिलैक्सिन
(4) टेस्टोस्टीरॉन
Answer-4
महिलाओं में मासिक चक्र की अवधि है-
(1) 10-12 दिन
(2) 12-18 दिन
(3 ) 29 दिन
(4) 42 दिन
Answer-3
परिवार नियोजन हेतु पुरुषों में प्रयोग किया जाने वाली विधि है-
(1) वेसेक्टोमी
(2) ट्यूबक्टोमी
(3) कॉपर-टी
(4) ये सभी
Answer-1
केवल नर में पाई जाने वाली ग्रंथि है-
(1) प्रोस्टेट ग्रंथि
(2) पेरीनियल ग्रंथि
(3) कॉउपर ग्रंथिं
(4) 1 व 3 दोनों
Answer-4
रजो चक्र का नियमन करने वाली ग्रंथि
(1) अग्नाशय
(2) पैराथॉयराइड
(3) पीयूष ग्रंथि
(4) पीनियल काय
Answer-3
अनिषेकजनन क्रिया में क्या होता है-
(1) निषेचन से पूर्व शुक्राणु मर जाता है
(2) अंड एक शुक्राणु द्वारा निषेचित होता है
(3) कृत्रिम निषेचन होता है
(4) बिना निषेचन के अंडे का विदलन होता है
Answer-4
माहवारी चक्र में पुटिका प्रावस्था कितने दिन की होती है-
(1) 15-20 दिन की
(2) 10-12 दिन की
(3) 5-7 दिन की
(4) 4-6 दिन की
Answer-2
किस हार्मोन को प्रिगनेंसी हार्मोन कहते हैं-
(1) प्रोजिस्टीरॉन
(2) ऐलडीस्टिीटोन
(3) मिलैटौनिन
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer-1
मनुष्य में शुक्र जनन कितने वर्ष की आयु के पश्चात् प्रारम्भ होते है-
(1) 15 से 18 वर्ष
(2) 18 से 20 वर्ष
(3 ) 13 से 15 वर्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer-1
प्रजनन की वह विधि, जिसमें बिना निषेचन के अंडा वृद्धि करके वयस्क बन जाता है, कहलाती है-
(1) प्लूटिनाइजिंग
(2) वृषण कोष
(3) पार्थिनोजेनिसिस
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer-3
शुक्राणु जनन में स्पर्मेटोसाइट से बने शुक्राणुओं की संख्या कितनी होती है-
(1) 4
(2) 3
(3) 6
(4) 5
Answer-1
भ्रूणीय विकास कहा जाता है-
(1) अंडाणु के निषेचन से 10 सप्ताह तक की अवधि
(2) अंडाणु के निषेचन से 8 सप्ताह तक की अवधि
(3) अंडाणु के निषेचन से 7 सप्ताह तक की अवधि
(4) अंडाणु के निषेचन से 9 सप्ताह तक की अवधि
Answer-1
पुरुष प्रजनन तंत्र के अंगों में सम्मिलित है-
(1) वृषण
(2) प्रोस्टेट ग्रंथि
(3) अधिवृषण
(4) ये सभी
Answer-4
निम्नलिखित में से कौनसा अंग महिला प्रजनन प्रणाली से संबंधित नहीं है-
(1 ) गर्भनाल
(2) गर्भाशय
(3) अंडाशय
(4) शुक्रवाहिका
Answer-4
REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT – 2011 Practice Set-2
रीट मुख्य परीक्षा राजस्थान के खनिज
रीट मुख्य परीक्षा के लिए राजस्थान के भूगोल के महत्वपुर्ण प्रश्न
RPSC Second Grade First Paper Practice Set-7
Join Our Telegram Group Click Here