सेकंड ग्रेड परीक्षा 2022 भारत में कृषि

सेकंड ग्रेड परीक्षा 2022 भारत में कृषि

सेकंड ग्रेड परीक्षा 2022 भारत में कृषि एक उपयोगी टॉपिक है जिसमे से प्रश्न आने की सम्भावना अधिक रहती है. आपके लिए हम महत्वपूर्ण प्रश्न की सीरिज लेकर आये हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए उपयोगी होंगे आप इन प्रश्नों के नियमित अभ्यास से अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

सेकंड ग्रेड परीक्षा 2022 भारत में कृषि
1/21 भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है-(a) तापमान(b) आर्द्रता(c) पवन(d) वृष्टि2/21 नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है(a) गन्ना(b) कपास(c) जूट(d) गेहूँ3/21 निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में रबी की फसल नहीं है?(a) गेहूँ(b) जौ(c) रेपसीड(d) जूट


4/21 भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है(a) उत्तर प्रदेश(b) पश्चिम बंगाल(c) आन्ध्र प्रदेश(d) पंजाब5/21 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘भारत का चावल का कटोरा’ कहा जाता है?(a) उत्तर-पूर्व क्षेत्र(b) केरल तथा तमिलनाडु(c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा(d) इण्डो-गांगेय क्षेत्र6/21 भारत में गेहूँ के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य हैं(a) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व पंजाब(b) पंजाब, उत्तर प्रदेश व हरियाणा(c) हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश(d) हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब


7/21 भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादक करने वाला राज्य है(a) पंजाब(b) हरियाणा(c) उत्तर प्रदेश(d) बिहार8/21 निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है?(a) गेहूँ(b) धान(c) कपास(d) गन्ना9/21 उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है(a) गेहूँ(b) ज्वार(c) मक्का(d) चावल


10/21 भारत में ‘हरित क्रान्ति’ किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है ?(a) गेहूं व चावल(b) ज्वार व तिलहन(c) गेहूं व आलू(d) चाय व कॉफी11/21 ‘हरित क्रान्ति’ के फलस्वरूप देश में कुल खाधान्न में निम्नलिखित में से किसका अंश कम हो गया है?(a) गेहूँ(b) चावल(c) दलहन व मोटा अनाज(d) इनमें से कोई नहीं12/21 किस राज्य को ‘भारत का धान्य भण्डार’ के रूप में जाना जाता है ?(a) उत्तर प्रदेश(b) पंजाब(c) हरियाणा(d) छत्तीसगढ़


13/21 ‘हरित क्रांति’ का अर्थ है(a) कृषक क्रान्ति(b) सामाजिक वानिकी(c) वृक्षारोपण का उपयोग कर प्रति एकड़(d) कृषि के आधुनिक विधियों का उपयोग फसल की उपज बढ़ाना14/21 भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है(a) आन्ध्र प्रदेश(b) तमिलनाडु(c) गुजरात(d) महाराष्ट्र


15/21 भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है(a) महाराष्ट्र(b) मध्य प्रदेश(c) राजस्थान(d) उत्तर प्रदेश16/21 काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है(a) केरल(b) महाराष्ट्र(c) आन्ध्र प्रदेश(d) तमिलनाडु17/21 भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन कौन-सा राज्य करता है?(a) बिहार(b) राजस्थान(c) मध्य प्रदेश(d) महाराष्ट्र


18/21 सबसे अधिक मात्रा में ‘केशर’ कहाँ से मिलता है ?(a) उत्तर प्रदेश(b) जम्मू-कश्मीर(c) केरल(d) असम19/21 भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?(a) कर्नाटक(b) आन्ध्र प्रदेश(c) असम(d) पंजाब20/21 फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?(a) प्रथम(b) द्वितीय(c) तृतीय(d) चतुर्थ21/21 निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है ?(a) त्रिपुरा(b) प. बंगाल(c) मेघालय(d) बिहार


Result:

सेकंड ग्रेड परीक्षा 2022 भारत में कृषि के प्रश्न सीरिज के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको यह प्रश्न कैसे लगे

 REET Mains Exam Science Mcq Part-4 Important Questions For REET Mains Exam 2022

REET Mains Exam Science Mcq Part-4 Important Questions For REET Mains Exam 2022

रीट तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास सेट-4

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-4


Telegram Group Join here

Leave a Comment