REET Mains Exam Practice Set 14 Nov.

REET Mains Exam Practice Set 14 Nov.

REET Mains Exam Practice Set 14 Nov.

रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान के इतिहास के प्रश्न

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET Mains Exam Practice Set 14 Nov. राजस्थान के प्रमुख संग्रहालय  मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे



REET Mains Exam Practice Set 14 Nov.
1/20 रेवंतगिरी रास के रचनाकार हैं.(1) जिनकुशल सूरी(2) विजयसेन सूरी(3) कवि आगिसु(4) वज्रसेन सूरी2/20 कालिया मर्दन की कथा से संबंधित नागदमण’ के रचनाकर हैं -(1) दुरसाजी(2) कुशललाभ(3) सांयाजी झूला(4) श्री कुमार अज्जाजी3/20 ‘भाषाभारत’ नाम से महाभारत का डिंगल में पद्यानुवाद किया(1) खेतसी सांदू ने(2) अभयसिंह ने(3) कल्याण सिंह ने(4) बन्नेसिंह ने


4/20 जोधपुर के महाराजा गजसिंह के पुत्र जसवंत सिंह द्वारा । रचित कृति है -(1) चन्द्र प्रबोध(2) पूली जसवंत संवाद(3) इच्छा विवेक(4) उपर्युक्त सभी5/20 ‘पंडित भरत व्यास द्वारा निर्देशित सुप्रसिद्ध फिल्म है?(1) रंगीला मारवाड़(2) रंगीला राजस्थान(3) माटी की सुगंध(4) भारत माता6/20 प्रसिद्ध रचना ‘सैनाणी’ के रचनाकार हैं -(1) सूर्यशंकर पारीक(2) कन्हैयालाल सेठिया(3) अर्जुनपाल सिंह(4) मेघराज मुकुल


7/20 प्रसिद्ध राजस्थानी साहित्यकार जिन्होंने गालिब की रचनाओं का राजस्थानी में अनुवाद किया है, हैं – ‘(1) उस्ताद जकियारुद्दीन(2) अल बशीर भाटी(3) असलम बेग खां(4) बशीर अहमद मयूख8/20 निम्न में से किसने डॉ. एल.पी. टेस्सीटोरी के कब्र स्थान की खोज की ?(1) हजारीलाल बाठिया(2) पंडित मुरलीधर व्यास(3) ओमप्रकाश कुक्की(4) 1 और 2 दोनों ने9/20 अभिधान माळा है(1) डिंगल पर्यायवायी कोष(2) पिंगल पर्यायवायी कोष(3) हिन्दी पर्यायवाची कोष(4) मारवाड़ी पर्यायवायी कोष


10/20 ईस्ट इण्डिया कम्पनी की काली करतूतों के विरूद्ध जन-जागरण का शंखनाद करने वाला भारत का प्रथम कवि किसे माना जाता है(1) कन्हैयालाल सेठिया(2) केसरी सिंह बारहठ(3) बांकीदास(4) विजयदान देथा11/20 जोधपुर के महाराजा मानसिंह के दरबारी कवि जिन्होंने ‘कुदर्पण’ नामक पुस्तक की रचना की -(1) बिहारी(2) बांकीदास(3) बहादुर सिंह(4) यादवेंद्र शर्मा12/20 वह कछवाहा वंशीय शासक कौन थे जिनके समय बिहारी ने ‘सतसई’ व ‘रामकवि ने जयसिंह चरित्र ग्रंथ की रचना की थी?(1) सवाई जयसिंह(2) सवाई प्रताप सिंह(3) सवाई ईश्वर सिंह(4) राजा मानसिंह प्रथम


13/20 देवमूर्ति प्रकरण ‘मूर्तिकला’ पर लिखा गया ग्रंथ के रचयिता हैं -(1) मण्डन(2) कुम्भा(3) नाथा(4) गोविंद14/20 ‘ लक्ष्मी कुमारी चूण्डावत द्वारा रचित कृति है -(1) मांझल रात(2) हुंकारा दो सा(3) गिर ऊँचा- ऊँचा गढाँ(4) उपर्युक्त सभी15/20 राजस्थान में राणीजी के नाम से विख्यात लेखिका है(1) गवरीबाई(2) लक्ष्मीकुमारी चूंडावत(6) चंडीबाई(4) अन्नाराम बाई


16/20 ईसाई धर्म प्रचारकों ने बाइबिल आदि अपने धर्म ग्रंथों के अनुवाद किस राजस्थानी बोली में किए गए हैं ?(1) मेवाती(2) मारवाड़ी(3) बागड़ी(4) मालवी17/20 पीथल नाम से प्रसिद्ध रचनाकार जो अकबर के दरबारी कवि थे -(1) महाराजा अनूप सिंह(2) पृथ्वीराज राठौड़(3) सवाई जयसिंह(4) राजा मानसिंह18/20 मरुवाणी क्या है ?(1) राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका(2) एक लोकगीत ।(3) राजस्थानी भाषा का शब्दकोष(4) इनमें से कोई नहीं


19/20 विशिष्ट काव्य पद्धति ‘झीड़े’ के अंतर्गत गाया जाने वाला सबसे प्राचीन काव्य है – ‘(1) पाबूजी की फड़(2) ढोलामारू रा दूहा(3) नरसी जी रो मायरो(4) इनमें से कोई नहीं20/20 अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ पर किये गये गये आकमण की जानकारी किस साहित्यिक स्रोत्र से होती है?(1) ताज उल मासिर(2) तारीख ए अलाई(3) तारीख ए फिरोजशाही(4) तारीख ए मुबारकशाही


Result:




Telegram Group Click here

  1. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
  2.  Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  5. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
  6. Rajasthan Police University Recruitment 2022
  7. REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
  8. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022

REET Mains Exam Practice Set 14 Nov​

राजस्थान के प्रमुख संग्रहालय मुख्य परीक्षा अभ्यास से  के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये


Leave a Comment