REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान इतिहास Pratice Set-2 मुख्य परीक्षा में राजस्थान भूगोल से पूछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्न
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 3 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान इतिहास Pratice Set-2 के महत्वपूर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान इतिहास Pratice Set-2
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे
Other Test Series
RPSC SECCOND GRADE प्रथम प्रश्न पत्र टेस्ट-12 | क्लिक करें |
रीट के लिए विज्ञान टेस्ट | CLICK HERE |
REET RTE ACT 2011 FREE TEST -2 | CLICK HERE |
REET RTE ACT 2011 FREE TEST -2 | CLICK HERE |
REET राजथान कला एवं संस्कृति टेस्ट | CLICK HERE |
Your Rank Is Here
User Name | Score |
---|---|
Ulfat | 65% |
REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान इतिहास Pratice Set-2
REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान इतिहास Pratice Set-2 के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि आपको कोई विशेष क्विज प्रारंभ करवानी है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं
नगरी सभ्यता के संबंध में असत्य कथन की पहचान करें-
(1) नगरी सभ्यता चित्तौड़ में है
(2) नगरी सभ्यता बेड़च नदी के किनारे है
(3) नगरी सभ्यता में शिवी जनपद के सिक्के मिले
(4) नगरी सभ्यता में मौर्यकालीन अवशेष मिले
Answer-1
300 ई. पू. से 300 ई. तक के काल में राजस्थान में गोल चैत्यगृह कहाँ मिला है-
(1 ) नगरी
(2) बैराठ
(3) कोलवी
(4) लालसोट
Answer-2
आहड़ संस्कृति के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे-
(1 ) लोहा
(2) तांबा
(3) सोना
(4) चांदी
Answer-1
किस सभ्यता स्थल में गुरु शिष्य की मूर्ति मिली-
(1) रंगमहल
(2) गुराड़ा
(3) गिलुण्ड
(4) बागोर
Answer-1
किस सभ्यता में डिश ऑन-स्टैण्ड की जानकारी मिली-
(1) जोधपुरा
(2) नगरी
(3) नोह
(4) गणेश्वर
Answer-1
किस स्थान से मिनाण्डर के सोलह सिक्कों का अवशेष प्राप्त हुआ है-
(1) बैराठ
(2) भीनमाल
(3) जैसलमेर
(4) झालावाड़
Answer-1
भाबु शिलालेख वर्तमान में कहाँ रखा गया है-
(1) कोटा संग्रहालय
(2) जयपुर संग्रहालय
(3) बांगड़ संग्रहालय
(4) कोलकाता संग्रहालय
Answer-4
निम्न में से संगत-प्रमुख सभ्यता स्थल
(1) चक 84- गंगानगर
(2) एलाना- जालौर
(3) मलाह- भरतपुर
(4) उपर्युक्त सभी
Answer-4
किस सभ्यता स्थल से गुरुड़ासन्न विष्णु की प्रतिमा का उल्लेख मिलता है-
(1) चन्द्रावती
(2) नोह
(3) तिपटिया
(4) कोटड़ा
Answer-1
किसने कालीबंगा को सिन्धु घाटी सभ्यता की तीसरी राजधानी कहा-
(1) जी.एच. ओझा
(2) श्यामलदास
(3) दशरथ शर्मा
(4) सुर्यमल्ल मिश्रण
Answer-3
निम्न में से कौनसा सभ्यता स्थल आर्य सभ्यता के समकालीन नहीं माना जाता है-
(1) तरखान वाला (गंगानगर)
(2) डेरा (गंगानगर)
(3) अनूपगढ़ (गंगानगर)
(4) गणेश्वर (सीकर)
Answer-4
किस ग्रंथ में राजस्थान का नाम मरुकान्तार मिलता है-
(1) रामायण
(2) महाभारत
(3) पद्मावत
(4) महाभाष्य
Answer-1
आप हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते हैं यहाँ क्लिक करे
बौद्ध कालीन कोल्वी की गुफाओं के साक्ष्य कहाँ से मिले-
(1) ऐलोरा (महाराष्ट्र)
(2) डग (झालावाड़)
(3) जयपुर
(4) मंडोर (जोधपुर)
Answer-2
भारत में सर्वाधिक प्राचीन पशुपालन के अवशेष किस सभ्यता में मिलते हैं-
(1) बागौर
(2) बनावली
(3) लोथल
(4) रंगपुर
Answer-1
किस सभ्यता स्थल को आदिम जनजाति का संग्रहालय कहते हैं-
(1) कालीबंगा
(2) बागौर
(3) नलियासर
(4) ओझीयाना
Answer-2
किस सभ्यता में भगवान बुद्ध की अस्थियों के अवशेष प्राप्त हुए-
(1) बैराठ
(2) कालीबंगा
(3) तिलवाड़ा
(4) भीनमाल
Answer-1
निम्न में से कौनसा साक्ष्य सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंध नहीं रखता है-
(1) बालक की खोपड़ी में तीन छेद
(2) अंडाकार कब्र मिले जिन्हें चिरायु कब कहते हैं
(3) अलंकृत तथा सजावटी इटों के साक्ष्य
(4) मंदिर के अनुपम साक्ष्य
Answer-4
कालीबंगा प्रथम के नाम से जानी जाती है-
(1) सोंथी
(2) औला
(3) रोपड़
(4) ईसवाल
Answer-1
नगर सभ्यता टोंक के किस स्थान पर स्थित है-
(1) उणियारा
(2) मालपुरा
(3) निवाई
(4) टोडाराय सिंह
Answer-1
मत्स्य जनपद में राजस्थान के कौनसे जिले आते थे-
(1) अलवर
(2) भरतपुर
(3) धौलपुर
(4) उपर्युक्त सभी
Answer-4