REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-5

राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-5



राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-5
1/21 सिरोही क्षेत्र की गरासियों एवं मेवाड़ के जोगियों द्वारा दो छोटी-छोटी लकड़ी की डंडियों की सहायता से बजाया जाने वाला वाद्य है-(1) कुंडी(2) माठ(3) डफ(4) तासाExplanation: व्याख्या यह माँदल व थाली की संगत से बजाया जाता है।


2/21 किस वाद्य को भगवान शिव का वाद्य माना जाता है?(1) शंख(2) डमरू(3) घण्टा(4) बाँसुरीExplanation: व्याख्या- डमरू के छोटे रूप को डुगडुगी कहते हैं।3/21 मृदंग की आकृति के मिट्टी से बने लोक वाद्य, जो मोलेला गाँव में विशेषतः बनाया जाता है, का क्या नाम है?(1) नौबत(2) माँदल(3) धाँसा(4) माठExplanation: व्याख्या- इसे शिव-पार्वती का वाद्य मानते हैं।


4/21 उस वाद्य का क्या नाम है, जो आम या फरास की लकड़ी के घेरे पर भैंसे की खाल मंढकर बनाया जाता है तथा जिसे लकड़ी के मोटे डंडों से बजाया जाता है ?(1) खंजरी(2) डमरू(3) धौंसा(4) तासा5/21 निम्न में से अष्ट भुजाकार वाद्य कौनसा है?(1) घेरा(2) डफ(3) डेरू(4) कुंडी6/21 निम्न में से कौनसा वाद्य एक सुषिर वाद्य नहीं है?(1) सारंगी(2) नागफणी(3) अलगोजा(4) नडExplanation: व्याख्या- सारंगी एक तत् वाद्य है।


7/21 जिन वाद्यों में चोट या आघात से स्वर उत्पन्न होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?(1) घन वाद्य(2) ताल वाद्य(3) सुषिर वाद्य(4) तत् वाद्य8/21 निम्न में से कौनसा वाद्य घन वाद्य है-(1) झालर, घड़ा(2) घुंघरू, लेजिम(3) पुरालियाँ, रमझोल(4) उक्त सभी9/21 निम्न में से संगत युग्म कौनसा है-(1) कांसे या ताँबे की मोटी चक्राकार तश्तरी- झालर(2) पाँच-छ: अंगुल लंबी बाँस की खपच्ची – घुरालियौ(3) चमड़े की पट्टी पर बहुत सारे छोटे छोटे घुंघरू सीले होते हैं-रमझोल(4) उक्त सभी


10/21 मंजीरे जैसा दिखने वाला (मगर उससे बड़ा) निम्न में से कौनसा वाद्य कच्छी घोड़ी नृत्य में प्रयुक्त होता है?(1) करताल(3) ढोल(2) खंजरी(4) झाँझ11/21 निम्न में से कौनसा वाद्य धातु निर्मित्त घन वाद्य है?(1) खंजरी(2) मंजीरा(3) बीन(4) कामायचा


12/21 डेरू के समान कौनसा वाद्य गूजर जाति के लोगों द्वारा गोठा गाते समय पैरों पर रखकर बजाया जाता है ?(1) दमामा(2) ढाक(3) धौंसा(4) कुंडीExplanation: व्याख्या इसका आकार डेरू से थोड़ा बड़ा होता है।13/21 पाबूजी के पवाड़ों के गायन में कौनसा लोक वाद्य प्रयुक्त होता है?(1) रावणहत्था(2) माठ(3) खंजरी(4) भपंग


14/21 निम्न में से कौनसा वाद्य आम की लकड़ी से बना उप के लघु आकार का ताल वाद्य है?(1) खंजरी(2) धौंसा(3) तासा(4) डेरू15/21 लोहे की दो पतली पट्टिकाओं से मिलकर बना वाद्य यंत्र है-(1) झालर(2) भरनी(3) चिमटा(4) रमझोल16/21 निम्न में से बेमेल विकल्प चुनिए-(1) रमझोल(2) गरासियों की लेजिम(3) तासा(4) घुरालियौExplanation: व्याख्या तासा (ताल वाद्य) के अलावा बाकी सभी घन वाद्य हैं।


17/21 पीतल व काँसे की मिश्रित धातु के किस गोलाकार वाद्य को हमेशा जोड़े में बजाया जाता है?(1) मंजीरा(3) भरनी(2) करताल(4) थाली18/21 राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र (अलवर-भरतपुर) में सर्प के काटे हुए का लोक देवताओं के यहाँ इलाज करते समय कौनसा वाद्य बजाया जाता है?(1) झालर(2) भरनी(3) चिमटा(4) थाली


19/21 ________ख्याल शैली के प्रवर्तक लच्छीरामजी थे। रिक्त स्थान भरिए-(1) कुचामनी(3) हेला(2) शेखावाटी(4) कन्हैया20/21 राजस्थानी लोकनाट्यों के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है-(1) इनका रंगमंच खुला होता है।(2) लोकनाट्यों के कथानक ये होते हैं, जिनकी कथाएँ जनसाधारण को विदित होती हैं।(3) लोकनाट्यों की स्वरूप परम्परा ख्याल, रम्मत, नौटंकी, तमाशा, लीला, भवाई, पड़, गवरी इत्यादि लोकनाट्यों के रूप में पनपी है।(4) उक्त सभी21/21 अलवर, भरतपुर, लक्ष्मणगढ़ का क्षेत्र किस ख्याल के लिए प्रसिद्ध है?(1) हेला ख्याल(2) ढप्पाली ख्याल(3) चिड़ावा के ख्याल(4) कन्हैया ख्याल Result:



google news


Telegram Group Click here

राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-5 के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको इस टेस्ट सीरिज के प्रश्न कैसे लगे
  1.  RPSC Second Grade First Paper Practice Set-5
  2. RPSC Second Grade Exam जीन पियाजे से सम्बंधित प्रश्न
  3. REET 3rd Grade Main Examराजस्थान सामान्य ज्ञान(राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र)




Leave a Comment