REET Certificate Latest News 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?

REET Certificate Latest News 2022, REET Certification 2022, REET Certification 2022 Download, REET Praman Patra 2022. Patrata Praman Patra Dowload. रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?





REET Certificate 2022-

 

REET Certificate Latest News 2022 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी कर दिया था। लेकिन अभी तक रीट प्रमाणपत्र अभ्यर्थियों को वितरित नहीं किए गए। राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर 46500 पदों पर भर्ती विज्ञापन का भी अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति अनुमोदित होने के लिए विभाग से सरकार के पास गई है और अगले वीक में अभ्यर्थना बोर्ड पहुंच जाएगी। उसके कुछ दिन बाद विज्ञप्ति जारी हो जाएगी।





अभ्यर्थी सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से गुहार कर रहे है रीट 2022 प्रमाण पत्रों का वितरण जल्द से जल्द किया जाए । बोर्ड फरवरी माह में मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाने को कह रहा है ऐसे में अभी तक प्रमाण पत्र वितरित नहीं किये गए है तो बोर्ड की  मुख्य परीक्षा की तैयारी पर संशय नजर आ रहा है  ।

1. परीक्षा का नाम  REET Exam 2022
2. परीक्षा आयोजन  23-24 जुलाई 2022
3. परिणाम  29 सितम्बर 2022 
4. मुख्य परीक्षा  फ़रवर माह (संभावित) 
5. ऑफिसियल वेबसाइट  क्लिक करे
6. Join Telegram Group  Click Here





बोर्ड द्वारा 23-24 जुलाई 2022 को प्रदेश में रीट 2022 परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 16.50 लाख में से करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के लगभग 2 माह बाद 29 सितंबर 2022 को बोर्ड ने रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया । रीट रिजल्ट जारी होने के बाद से अभ्यर्थी रीट पात्रता प्रमाण पत्र के वितरण का इंतजार कर रहे है। लेकिन डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत चुका है। अभी तक रीट प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए है।

REET Certification 2022 Latest News- 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार रीट 2022 का परीक्षा प्रमाण पत्र अगले सप्ताह में जारी कर वितरण शुरू कर दिया जाएगा | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी करने में जितनी तत्परता दिखाई थी, लेकिन अभी तक पात्रता प्रमाण पत्र जरी नहीं हुए है। रेजल्ट के 2 माह बाद भी रीट प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू नहीं हुआ है. रीट  पात्रता प्राप्त करने वाले 8 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं इनमें से 2.03 लाख उर्मदवारों को Level-1 के लिए योग्य घोषित किया गया और 6.03 लाख उन्मीदवारों को Level-2 के लिए येग्य घोषित किया, इस बार के प्रमाण प्रत्रो की वैधता सदेव के लिए रहेगी इसलिए भी पास होने वाले सभी उन्मीदवारों को प्रमाण पत्र का इन्तेजार है जो की अभी तक सरकार के द्वारा यह निश्चित नहीं किया गया है की कब तक प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू किया जायेगा 

रीट प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे How To Get REET Certificates 

  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे ही रीट 2022 प्रमाण पत्र जारी करने की सूचना देता है उसके बाद एक निश्चित समय सीमा के दौरान आपको रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है । इसके बाद बचे हुए प्रमाण पत्र वापस बोर्ड कार्यालय में भेज दिए जाते हैं। रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होता है ।




बोर्ड रीट प्रमाण पत्र वितरण के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों मे प्रमाण पत्र केंद्र तय करता है 
इसके बाद रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक लिंक जारी करता है ।
जिसके माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र का केंद्र व पता देख सकते है ।
इसमे आपको अपने रोल नंबर, नाम, माता का नाम व जन्मतिथि दर्ज करे।
 अब आपके सामने आपके केंद्र का नाम व पता दिखाई देगा
इस केंद्र पर आप स्वयं अपने एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की कॉपी व रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर जाए
यहाँ आपको केंद्र अधीक्षक को उपर्युक्त कॉपी जमा करवा दे ।





Our Free Test Series- 

1. REET Mains  CLICK HERE
2. Second Grad Exam  CLICK HERE
3. PSYCHOLOGY QUIZ CLICK HERE
4. INDIAN GK  CLICK HERE




Leave a Comment