REET 2022: सामान्य हिंदी टेस्ट-12 REET Level-1 एवं Level-2 के लिए उपयोगी हिंदी के प्रश्न
REET 2022: सामान्य हिंदी टेस्ट-12 रीट परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न , सामान्य हिंदी के प्रश्न, General Hindi For All Exams, Hindi Grammar Important MCQ for All Exams.
REET 2022: सामान्य हिंदी टेस्ट-12 हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट एवं ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा के लिए प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से हिंदी बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें।
इस पोस्ट के REET 2022: सामान्य हिंदी टेस्ट-12 विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, LDC, VDO Mains, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Teacher CTET, UPTET, HPTET आदि।
1/30 “मोदी जी एक मितव्ययी प्रशासक हैं।” मोदी जी पद में संज्ञा है-व्यक्तिवाचक संज्ञाजातिवाचक संज्ञाभाववाचक संज्ञाउपर्युक्त में से कोई नहीं2/30 “राकेश तुम कितने घण्टे पढ़ते हो?” वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम है-संबंधवाचक सर्वनामपुरुषवाचक सर्वनामनिजवाचक सर्वनामअनिश्चयवाचक सर्वनाम3/30 “चाय में चीनी कम डालना।” वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है-गुणवाचक विशेषणसंख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणउपर्युक्त में से कोई नहीं
4/30 निम्नलिखित में से किस विकल्प में पुल्लिंग स्त्रीलिंग युग्म अशुद्ध है?बालक-बालिकाभगवान-भगवतीहलवाई-हलवाइनमाली-मालीनExplanation: सही उत्तर- माली का मालिन होता है5/30 निम्नलिखित में से किस विकल्प में एकवचन बहुवचन का युग्म अशुद्ध है?कीड़ा-मकोड़ेपैसा-पैसेताला-तालेजूता-जूतेExplanation: कीड़े-मकोड़े6/30 “उसकी मृत्यु हृदय रोग से हुई।” वाक्य में प्रयुक्त कारक हैकर्ता कारककरण कारकसम्प्रदान कारकअपादान कारक
7/30 “अमर ने गाना गया है।” वाक्य में प्रयुक्त कालसामान्य भूतकालअपूर्ण भूतकालआसन्न भूतकालपूर्ण भूतकाल8/30 निम्नलिखित में से संस्कृत का उपसर्ग नहीं हैअपअधिउपअध9/30 निम्नलिखित में से हिन्दी उपसर्ग से बना शब्द है-चिरकालनिरपराधनिडरदुराशाExplanation: चिर हिंदी का उपसर्ग है
10/30 निम्नलिखित में से कर्मवाचक कृदन्त प्रत्यय का उदाहरण हैफूंकनीसूँघनीखिलौनाकतरनी11/30 निम्नलिखित में से ऊनतावाचक तद्धित प्रत्यय का उदाहरण हैबौद्धिकदैहिककलुआगंगालExplanation: कालू+उआ12/30 निम्नलिखित में से किस विकल्प में विलोम शब्द युग्म अशुद्ध है?आस्था-अनास्थाअसीम-सीमित/ससीमआरोप-प्रत्यारोपउज्ज्वल-अस्तExplanation: उज्जवल का धूमिल और अस्त का उदय विलोम होता है
13/30 ‘फणीश’ शब्द किसका पर्यायवाची है?शेषनागअसुरअलंकारकामदेव14/30 ‘दारा’ शब्द किसका पर्यायवाची है?लक्ष्मीपत्नीसरस्वतीधरती15/30 निम्नलिखित में से देशज शब्द हैकुश्तीखजानापगड़ीगवाह
16/30 हिन्दी वर्णमाला में आगत व्यंजनों की संख्या होती है?एकदोछहपाँचExplanation: क,ख, ग, ज, फ17/30 ‘कुसुमायुध’ में संधि हैदीर्घ स्वर संधिगुण स्वर संधिवृद्धि स्वर संधिअयादि स्वर संधिExplanation: कुसुम+आयुध18/30 निम्नलिखित में से किस विकल्प में संधि-विच्छेद अशुद्ध है?पुष्प + इन्द्र = पुष्पेन्द्रउच्च + उर्ध्व = उच्चोर्ध्वस्व + इच्छा = स्वेच्छाबाल + इन्दु = बालेन्दु
19/30 ‘गवन’ शब्द में संधि हैगुण स्वर संधिवृद्धि स्वर संधिअयादि स्वर संधिउपर्युक्त में से कोई नहींExplanation: गो+अन20/30 ‘आपादमस्तक’ शब्द में समास हैतत्पुरुष समासकर्मधारय समासद्वंद्व समासअव्ययीभाव समास21/30 “देहलता’ शब्द में समास हैकर्मधारय समासबहुव्रीहि समासअव्ययीभाव समासतत्पुरुष समासExplanation: लता रूपी देह
22/30 मयूर वाहन’ शब्द में समास हैतत्पुरुष समासबहुव्रीहि समासकर्मधारय समासअव्ययीभाव समासExplanation: मयूर का है वाहन जिसका (कार्तिकेय)23/30 निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द हैकेन्द्रीयकरणसदृश्यनिश्छलअवन्नतिExplanation: केन्द्रीकरण, सदृश, अवनति24/30 निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द हैब्रजब्रिटिशद्रष्टव्यदृष्टा
25/30 निम्नलिखित में से किस विकल्प में अशुद्ध वाक्य है?तुम वापस लौट जाओ।नौजवानों को आगे आना चाहिए।किसी और से परामर्श लीजिए।विन्ध्याचल हिमालय से प्राचीन है।26/30 निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिएमेरे मित्र की पत्नी विद्वान है।जया एक बुद्धिमती बालिका है।गंगा पतितपावन नदी है।वह अपने धनु में जा रहा है।27/30 ‘पत्र में अभिवादन’ के साथ किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?अर्द्ध विरामअपूर्ण विरामअल्प विरामपूर्ण विराम
28/30 “उन दोनों में जाने, कौन खेलेगा।” किस प्रकार का वाक्य है?इच्छार्थक वाक्यप्रश्नार्थक वाक्यसंकेतार्थक वाक्यसंदेहार्थक वाक्य29/30 ‘छादन’ तत्सम शब्द का तद्भव रूप होगाछाजनछाँहछतिछकड़ा30/30 ‘जिसका नाश न हो’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगाअनुकरणीयअनाश्यअदम्यअविस्मृति
Result:
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
REET 2022: सामान्य हिंदी टेस्ट-12 के बारे में बताये के आपको केसा लगा
अगर आप हमारे सभी टेस्ट देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर नियमित विजिट करे
आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भी जुड़ सकते है और अपनी राय दे सकते है
किसी भि प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में कमेट करे.
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE
There are no results yet.