REET 2022: राजस्थानी भाषा और साहित्य के उपयोगी प्रश्न

REET 2022: राजस्थानी भाषा और साहित्य के उपयोगी प्रश्न

REET 2022: राजस्थानी भाषा और साहित्य के उपयोगी प्रश्न Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

REET 2022: राजस्थानी भाषा और साहित्य के उपयोगी प्रश्न
1/20 ढोला मारू रा दूहा’ का लेखक कौन है?(a) कवि कल्लोल(b) सूर्यमल्ल मिश्र(c) चन्द्रबरदाई(d) महाकवि बिहारी2/20 राजस्थान के किस जिले में ब्रज भाषा का प्रयोग होता है?(a) बूंदी(b) भरतपुर(c) सिरोही(d) गंगानगर


3/20 राजस्थान की कौन-सी बोली राज्य से बाहर भी बोली जाती है?(a) मालवी(b) मेवाड़ी(c) हाड़ौती(d) ढूँढाड़ी4/20 तोरावाटी किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?(a) मेवाड़ी(b) मेवाती(c) हाड़ौती(d) ढूँढाड़ी5/20 राजस्थानी भाषा का मध्यकालीन कथा साहित्य सामान्यत: किस रूप में मिलता है?(a) वात के रूप में(b) ख्यातों के रूप में(c) रासो के रूप में(d) दवावैत के रूप में


6/20 ‘वंश भास्कर’ में किस राज्य का इतिहास वर्णित है?(a) बूंदी(b) मारवाड़(c) मेवाड़(d) डूंगरपुर7/20 सुमेलित कीजिए संगीत ग्रन्थ एवं उनके रचनाकार  (अ) संगीत रत्नाकर-  1. हम्मीर  (ब) संगीत रत्नावली – 2. अहोबल (स) संगीत पारिजात – 3. सोमपाल (द) शृंगार हार- 4. शारंग देव(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1(c) अ-2, ब-1, स-4, द-3(d) अ-3, ब-1, स-2, द-48/20 राजस्थान में गुप्त राजाओं के सिक्के कहाँ मिले हैं?(a) भरतपुर में(b) नलियासर में(c) बैराठ में(d) श्री गंगानगर में


9/20 अलाउद्दीन के दरबारी कवि और लेखक अमीर खुसरो की वह महत्त्वपूर्ण कृति, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी एवं चित्तौड़ के राणा रतनसिंह के मध्य 1303 ई. में हुए युद्ध का वर्णन है-(a) तारीख-ए-अलाई(b) तारीख-ए-यामिनी(c) तारीख-उल-हिन्द(d) तवारीख-ए-अल्फी10/20 दुरसा आढ़ा ने किस ग्रन्थ को पांचवां वेद कहा है?(a) कुवलयमाला(b) मारवाड़ रा परगना री विगत(c) वेलि किसन रुक्मणि री(d) पद्मावत


11/20 प्रसिद्ध इतिहासविद् पं. गौरीशंकर हीराचन्द ओझा का जन्म स्थान था(a) सिरोही(b) जालौर(c) चित्तौड़गढ़(d) पाली12/20 कौन-सा युग्म असंगत है बोली क्षेत्र(a) देवड़ावटी: देवगढ़ क्षेत्र(b) गौडवाड़ी: पाली क्षेत्र(c) मालवी: मालवा क्षेत्र(d) शेखावटी: शेखावटी क्षेत्र13/20 राजस्थानी साहित्य की रचना ‘अचलदास खींची री वचनिका’ के लेखक हैं(a) अचलदास खींची(b) शिवदास गाड़ण(c) नरपति नाल्ह(d) पद्मनाथ


14/20 किस ग्रन्थ को राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास माना जाता है?(a) पागी(b) कनक सुन्दर(c) सैनाणी(d) केसर विलास15/20 किस ग्रन्थ में 1857 ई० की घटनाओं को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है-(a) अमरकाव्य(b) वीर सतसई(c) कनक सुन्दर(d) लीलटांस


16/20 राजस्थान के अबुल फ़जल के नाम से विख्यात् इतिहासविद् मुहणोत नैणसी की जन्मस्थली है(a) जोधपुर(b) बीकानेर(c) पाली(d) मेड़ता17/20 किस ग्रन्थ की रचना मेवाड़ महाराणा कुंभा ने नहीं की?(a) रसिक प्रिया(b) संगीत मीमांसा(c) संगीत राज(d) संगीत शास्त्र


18/20 दो सौ बावन वैष्णवों की वार्ता’ एवं ‘चौरासी वैष्णवों की वार्ता’ नामक ग्रन्थ लिखे थे(a) गोसाईं विटठ्लनाथ ने(b) गोसाईं गोकुलनाथ ने(c) सूरदास ने(d) रैदास ने19/20 शृंगार हार किसने लिखा?(a) कुंभा ने(b) हम्मीर ने(c) राजा भोज ने(d) कवि जान ने20/20 कौन-सा युग्म असंगत है?(a) रागतरंगिणी-लोचन(b) राग मंजरी-पुण्डरीक(c) स्वर सागर-रामामात्य(d) राग चंद्रिका-द्वारकानाथ भट्टExplanation: (d) राग चंद्रिका- पुंडरिक विट्ठल द्वारा रचित है


Result:

 

REET 2022: राजस्थानी भाषा और साहित्य के उपयोगी प्रश्न यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद




टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35




Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

Leave a Comment