REET 2022: Psychology Revision Test-1 दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न
REET 2022: बुद्धि के उपयोगी 30 प्रश्न रीट के दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न जरूर टेस्ट देवें रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट , मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,
दिशा निर्देश-1 REET 2022: बुद्धि के उपयोगी 30 प्रश्न
2.प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है 3. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं4. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
5. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है सभी प्रश्न कीजिये तभी आपको आपका रिजल्ट प्राप्त होगा
REET 2022: बुद्धि के उपयोगी 30 प्रश्न रीट 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट मनोविज्ञान टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
REET 2022: बुद्धि के उपयोगी 30 प्रश्न
1/30 बुद्धि परीक्षण की आवश्यकता है?(1) पाठ्यक्रम के चयन में(2) कक्षाओं के निर्माण की दृष्टि से(3) पाठ्यक्रम के चयन की दृष्टि से(4) उपरोक्त सभी की दृष्टि से2/30 “बुद्धि एक व्यक्ति की नवीन परिस्थिति से अनुकूल करने की सामर्थ्य है।” यह कथन है(1) वैल्स(2) विलियमय स्टर्न(3) टरमन(4) एविंग हास
3/30 2. बुद्धि की प्रकृति में निम्नलिखित में से कौनसी विशेषतायें सम्मिलित हैं?(1) नई परिस्थिति से अभियोजन-शीलता(2) गत अनुभव से लाभ उठाने की योग्यता(3) अमूर्त चिन्तन की योग्यता(4) उपरोक्त सभी4/30 थार्नडाईक बुद्धि की प्रकृति के विषय में कौनसा सिद्धान्त मानता है?(1) एक शक्ति सिद्धान्त(2) विविध शक्ति सिद्धान्त(3) बहुशक्ति सिद्धान्त(4) दृश्य शक्ति सिद्धान्त5/30 स्पीयरमैन के अनुसार बुद्धि के निम्नलिखित प्रकारों में कौनसी सब में मिलती है?(1) सामान्य बुद्धि(2) विशिष्ट बुद्धि(3) दोनों(4) कोई नहीं
6/30 बुद्धि परीक्षण के लिये पहला परीक्षण निम्नलिखित में से कौनसा था?(1) टरमन मैरिज स्केल(2) बर्ट लंदन रिवीजन(3) टरमन स्टैनफोर्ड रिवीजन(4) बिने-साइमन परीक्षण7/30 पढे लिखे व्यक्तियों की बुद्धि परीक्षण के लिये निम्न में से कौन-सा परीक्षण प्रयोग किया जाता हैं?(1) वाचिक बुद्धि परीक्षण(2) अवाचिक बुद्धि परीक्षण(3) दोनों(4) कोई नहीं8/30 बिने साइमन बुद्धि परीक्षण की गणना निम्न में से किन बुद्धि परीक्षणों में की जाती है?(1) अवाचिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण(2) वाचिक समूह बुद्धि परीक्षण(3) वाचिक व्यक्ति बुद्धि परीक्षण(4) अवाचिक समूह बुद्धि परीक्षण
9/30 बुद्धि का वैज्ञानिक मापन सर्वप्रथम किसने किया?(1) एबिग हास(2) टरमन(3) बीने(4) वुण्ट10/30 बुद्धि परीक्षणों में मानसिक आयु का प्रयोग सर्वप्रथम कब किया गया था?1905190819601971
11/30 विधायकता किस अवस्था से प्रारंभ होती है?(1) शैश्वास्था(2) बाल्यावस्था(3) किशोरावस्था(4) प्रौढ़ावस्था12/30 बुद्धि लब्धि को ज्ञात करने का सूत्र किस मनोवैज्ञानिक ने दिया है?(1) थस्टर्न(2) स्टर्न(3) स्पीयरमैन(4) विने13/30 बालकों की बुद्धिलब्धि जिस वर्ष तक बढती है, वह है(1) 10-20 वर्ष(2) 20-40 वर्ष(3) 16-18 वर्ष(4) कोई नहीं
14/30 बुद्धि के त्रि-आयामी सिद्धान्त के प्रवर्तक है(1) स्पीयरमैन(2) गिलफोर्ड(3) थर्स्टन(4) थौमसन15/30 बुद्धि और विकास है(1) परस्पर विरोधी(2) एक-दूसरे के पूरक(3) एक-दूसरे के समान(4) इनमें से कोई नहीं
16/30 अधिगम सिद्धान्तों में वह कौनसा कारक है, जो सबको एकीकृत करता है तथा निर्मितवादी सिद्धान्त की ओर अग्रसर करता है?(1) चिन्तन(2) अनुभव(3) समस्या समाधान(4) संरचना17/30 बुद्धि का प्रकार नहीं है(1) मानसिक बुद्धि(2) मूर्त बुद्धि(3) अमूर्त बुद्धि(4) सामाजिक बुद्धि
18/30 बाल अभिबोधन परीक्षण किस मनोवैज्ञानिक ने निर्मित किया था?(1) टरमन & मैरिल(2) अर्नेस्ट क्रिस(3) जॉन लॉक(4) विलियन स्टर्न19/30 इन्द्रिय ज्ञान द्वारा बुद्धि की व्याख्या सर्वप्रथम किसने की थी?(1) अल्फ्रेड बिने(2) थियोडोर्न साइमन(3) विलियम वुण्ट(4) स्पियरमैन20/30 अंतश्चेतनाभि बोधन परीक्षण को किस मनोवैज्ञानिक द्वारा निर्मित किया गया?(1) कोहलर(2) वी.स्किनर(3) मॉर्गन एवं मुरे(4) हरमन रोर्शा21/30 यंत्रों एवं मशीनों से संबंधित कार्यो में विशेष दक्षता एवं रूचि कौनसी बुद्धि के कारण होती है?(1) अमूर्त बुद्धि(2) मूर्त बुद्धि(3) सामाजिक बुद्धि(4) सभी
22/30 किसने कहा कि “बुद्धि सीखने की योग्यता है?”(1) स्टर्न(2) मैक्डूगल(3) रेवस नाइट(4) बकिंघम23/30 बुद्धि के द्वि-तत्त्व सिद्धान्त के अनुसार व्यक्ति बुद्धि का विशिष्ट तत्त्व होता है-(1) जन्मजात(2) अर्जित(3) सभी में समान(4) कोई नहीं24/30 बुद्धि के एक तत्त्व सिद्धान्त के प्रतिपादक है-(1) विलियन कॉक्स(2) विलियम स्टर्न(3) बिने साइमन(4) स्पीयरमैन
25/30 बुद्धि के त्रि-तत्त्व सिद्धान्त में स्पीयरमैन ने तीसरा तत्त्व है(1) सामान्य तत्त्व(2) विशिष्ट(3) समूह तत्त्व(4) एकल तत्त्व26/30 थर्स्टन द्वारा प्रतिपादित बुद्धि सिद्धान्त है-(1) प्राथमिक योग्यताओं का सिद्धान्त(2) बहुकारक सिद्धान्त(3) धाराप्रवाह सिद्धान्त(4) संक्रिया उत्पादन सिद्धान्त27/30 प्रो. गिलफोर्ड के बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धान्त का अन्य नाम है(1) प्रतिदर्शी सिद्धान्त(2) एक तत्व सिद्धान्त(3) त्रिखण्ड सिद्धान्त(4) बुद्धि संरचना सिद्धान्त
28/30 प्रतिभाशाली छात्र की बुद्धि लब्धि होती है(1) 60 से ऊपर(2) 110 से ऊपर(3) 140 से ऊपर(4) 80 से ऊपर29/30 बुद्धि-लब्धि सूत्र के जन्मदाता है-(1) स्टर्न(2) विने(3) टरमन(4) बर्ट
30/30 बुद्धि परीक्षण हेतू सर्वप्रथम बिने साइमन मापनी का निर्माण किया गया?(1) 1905(2) 1910(3) 1915(4) 1920 Result:
मनोविज्ञान टेस्ट 42
मनोविज्ञान टेस्ट 43
मनोविज्ञान टेस्ट 44
नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है
मैडम का कोर्स लेने के लिए क्लिक करे-
DHEER SIGH SIR KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE
THANKYOU
There are no results yet.