REET 2022: मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के उपयोगी प्रश्न FREE TEST SERIES

 

REET 2022: मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

REET 2022: मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के उपयोगी प्रश्न, भारतीय रजव्यवस्था के  महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में,  Free Test Political Science.  For REET and Second Grade Exam, Indian  Political Questions,

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।

  1. मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है 
  2. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  3. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

1/20 मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?राज्यपाल द्वाराराष्ट्रपति द्वाराप्रधानमंत्री द्वाराविधानसभाध्यक्ष द्वारा2/20 किस अनुच्छेद के तहत मुख्यमंत्री राज्यपाल को सूचना देता हैअनुच्छेद 167अनुच्छेद 153अनुच्छेद 154अनुच्छेद 2003/20 मुख्यमंत्री अपने पद पर तब तक बना रहता है जब तक उसे विश्वास प्राप्त हैराज्य विधानसभा काजनता काविपक्ष काराज्य लोक सेवा का


4/20 मुख्यमंत्री अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?राष्ट्रपतिराज्यपालमुख्य सचिवमुख्य न्यायाधीश5/20 निम्न में से मनोनीत मुख्यमंत्रियों का उचित क्रम हैहीरालाल शास्त्री, बैंकटाचारी, जयनारायण व्यासहीरालाल शास्त्री, जयनारायण व्यास, मोहनलाल सुखाड़ियाहीरालाल शास्त्री, मोहनलाल सुखाड़िया, भेरोंसिंह शेखावत ।सभी विकल्प गलत है।6/20 निम्न में से कौनसा मुख्यमंत्री का कार्य है-मंत्रिपरिषद् का निर्माण ।शासन के विभिन्न विभागों में समन्वयमंत्रियों में कार्य का बंटवाराउपरोक्त सभी


7/20 राज्य मंत्रिपरिषद् में सिर्फ-कैबिनेट मंत्री होते हैं।राज्यमंत्री होते हैं।उपमंत्री होते हैं।उपर्युक्त तीनों स्तर के मंत्री होते हैं।8/20 मुख्यमंत्री की स्थिति निर्भर करती है ?राज्य विधानसभा में उसके दल की स्थिति परउसकी पार्टी में स्वयं की स्थिति परउसके व्यक्तित्व व लोकप्रियता परउपर्युक्त सभी9/20 राज्यपाल को विधानसभा भंग करने की सलाह कौन दे सकता है ?मुख्यमंत्रीमंत्रिपरिषद् का कोई भी सदस्यमुख्य सचिवउपर्युक्त में से कोई नहीं


10/20 मंत्रिपरिषद् की अध्यक्षता व उसका कार्य संचालन किया जाता हैराज्य के मुख्यमंत्री द्वाराराज्य के राज्यपाल द्वाराविधानसभा अध्यक्ष द्वाराविधानपरिषद् के अध्यक्ष द्वारा11/20 राज्यपाल व राज्य मंत्रिपरिषद् के बीच कड़ी हैप्रधानमंत्रीमुख्यमंत्रीविधानसभाविधानपरिषद्12/20 मंत्रिपरिषद् के फेरबदल का अधिकार किसे है ?राज्यपाल कोमुख्यमंत्री कोस्पीकर कोविधानसभा में बहुमत वाले दल को


13/20 राज्य का मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती हैं ?राज्यपालविधानसभाविधानपरिषद्प्रधानमंत्री14/20 निम्न में से राजस्थान का प्रथम अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री कौन था ?शेख अब्दुल्लाबरकतुल्लाह खांजाकिर हुसैनएम. हिदायतुल्लाह15/20 राज्य मंत्रिपरिषद् में कम से कम कितने सदस्य होने अनिवार्य है15122131


16/20 राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा। यह प्रावधान भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में है ?अनुच्छेद 74अनुच्छेद 76अनुच्छेद 63अनुच्छेद 6717/20 मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को शपथ ग्रहण कौन करवाता है ?विधानसभा अध्यक्षराष्ट्रपतिमुख्य न्यायाधीशराज्यपाल18/20 राज्यपाल अपने स्वविवेकी कृत्यों को छोड़कर अपने कृत्यों का निर्वहन किसकी सहायता और सलाह से करेगा?मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद्मंत्रिमण्डलमुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल


19/20 राज्य प्रशासन में मंत्रिमण्डल का मुखिया होता हैप्रधानमंत्रीराज्यपालमुख्यमंत्रीविधानसभा अध्यक्ष20/20 निम्न में से कौनसा कथन मुख्यमंत्री के बारे में सत्य हैसंविधान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है।अनुच्छेद 154 में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेंगा।राज्यपाल किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री नियुक्ति करने के लिए स्वतंत्र है।विधानसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता मुख्यमंत्री होता है । Result:

REET 2022: मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के प्रश्नों के माध्यम से  political science के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment