Rajasthan GK MCQ Series-5 For RPSC Exams

Rajasthan GK MCQ Series-5

For RPSC Exams , RPSC 2nd Grade Online Test, RPSC Teacher Exam Mock Test Series. 2nd Grade Online Test Series, RPSC Mock Test Online, RPSC 2nd Grade Teacher Exam Free Online Mock Test Series. Rajasthan Second Grade Teacher Mock Test Free Online.

 Rajasthan GK MCQ Series-5 

RPSC FIRST और Second Grade Exam 2022 की परीक्षा तिथि की घोषणा हो चुकी है,  first Grade Exam सितम्बर में और Second Grade Exam अक्तूबर- नवम्बर में आयोजित किया जायेगा.  ऐसे में अब आपके पास परीक्षा के लिए अधिक समय नहीं बचा है, आप अभी से प्रथम और द्वितीय श्रेणी के लिए तैयारी प्रारंभ कर देवे.

FIRST और Second Grade Exam 2022 के लिए 2 पेपर होंगे और प्रथम पेपर में  राजस्थान सामान्य ज्ञान Rajasthan GK के प्रश्न पूछे जायेंगे, ऐसे में हमारे द्वारा आपको Rajasthan GK MCQ Series-5 राजस्थान सामान्य ज्ञान के उपयोगी प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है जिसके माध्यम से आप FIRST और Second Grade Exam 2022 के लिए राजस्थान जीके के प्रश्नों का अभ्यास कर सकेंगे

Rajasthan GK MCQ Series-5 For RPSC Exams

राजस्थान जीके टेस्ट सीरीज में यहाँ पर आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में राजस्थान इतिहास, राजस्थान कला एवं संस्कृति, राजस्थान भूगोल, राजस्थान सामान्य ज्ञान सभी प्रकार के प्रश्न यहाँ पर आपको उपलब्ध करवाए गए है जिनका आप नियमित अभ्यास करे और Second Grade एवं First Grade Exam की अच्छी तरह से तैयारी कर सकें

1. पूर्णत: राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है-

(a) चम्बल

(b) लूणी

(c) माही

(d) बनास

2. राजस्थान की निम्नलिखित झीलों में से कौनसी झील ‘राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम’ के अंतर्गत नहीं आती है?

(a) फतेह सागर झील

(b) नक्की झील

(c) राजसमंद झील 

(d) आनासागर झील

3. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म का चयन कीजिए मृदा – संबंधित भौगोलिक क्षेत्र

(a) वर्टीसोल – अति आर्द्र जलवायु

(b) एल्फीसोल – शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क क्षेत्र

(c) इन्सेप्टीसोल – अर्द्ध शुष्क क्षेत्र से आर्द्र जलवायु क्षेत्र

(d) एरिडीसोल – शुष्क जलवायु क्षेत्र

4. बनास-बेड़च-मेनाल नदियों का त्रिवेणी संगम किस स्थान पर होता है?

(a) बीसलपुर (टोंक)

(b) माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा) 

(c) रामेश्वरम् (सवाई माधोपुर)

(d) बेणेश्वर (डूंगरपुर)


5. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत कब से की गई?

(a) मार्च, 2016

(b) मार्च, 2014

(c) फरवरी, 2015 

(d) फरवरी, 2017

6. चना उत्पादन का देश में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

7. मानसागर झील किस जिले में स्थित है?

(a) जयपुर 

(b) झालावाड़

(c) हनुमानगढ़

(d) बूंदी


8. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘लाल लोमी’ मृदा पाई जाती हैं?

(a) उदयपुर – कोटा

(b) भीलवाड़ा – अजमेर

(c) उदयपुर – डूंगरपुर 

(d) जयपुर – दौसा

9. निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन-से जिलों में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती हैं?

(a) कोटा-बूंदी

(b) अजमेर-नागौर

(c) बीकानेर-जोधपुर

(d) भरतपुर-धौलपुर

10. राजस्थान स्टेट केमिकल एण्ड वर्क्स लिमिटेडका कारखाना कहाँ स्थित है?

(a) सांभर

 (b) डीडवाना 

(c) लूणकरणसर

(d) फलोदी


11.मक्का राजस्थान के मुख्यत: कौन से भाग में  उत्पादित किया जाता है?

(a) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र

(b) उ त्तरी क्षेत्र

(c) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र 

(d) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र

12.निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं –

(a) रेवेरिना – श्रीगंगानगर वन विना

 (b) साइरोजेक्स – नागौर  

(c) जिप्सीफेरस – बीकानेर दामा

(d) कैल्सी ब्राउन – जैसलमेर ।

13. सोम-कागदर परियोजना किस जिले से संबंधित है?

(a) प्रतापगढ़

(b) बाँसवाड़ा

(c) डूंगरपुर 

(d) उदयपुर

14. निम्नलिखित में से मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है-

(a) शुष्क कृषि विधि

 (b) खेतों में जिप्सम का उपयोग

(c) वृक्षारोपण

(d) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

15.निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है कृषि जलवायु प्रदेश -जिले –

(a) अति शुष्क एवं आंशिक सिंचित प्रदेश जैसलमेर, चूरू

(b) सिंचित उत्तरी-पश्चिमी मैदान हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर

(c) आर्द्र दक्षिणी मैदान प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़

 (d) आर्द्र दापूर्वी मैदान उदयपुर, बाँसवाड़ा

 


16. निम्नलिखित में से मोरेन सहायक नदी है

(a) बनास

(b) माही

(c) लूणी

(d) साबरमती

17. सेम समस्या से कौन-सा जिला सर्वाधिक प्रभावित है?

(a) जैसलमेर

(b) हनुमानगढ़ 

(c) चूरू

(d) बीकानेर

18. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में अवनालिका अपरदन की समस्या मुख्यत: होती है-

(a) उदयपुर

(b) सिरोही

(c) अलवर

(d) कोटा

 


19. मैक्सियन व सोना कल्याण किस्में हैं

(a) चावल

(b) बाजरा

(c) ज्वार

(d) गेहूँ

 

20. चम्बल की सहायक नदियों का सही युग्म है

(a) कालीसिंध- खारी

(b) पार्वती – कालीसिंध 

(c) बेड़च – पार्वती

(d) खारी – बेड़च

Our Best Tests- 

RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-2

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-2

Our Telegram Group- Click Here for Join

Rajasthan GK MCQ Series-4  के बारे में हमें जरुर बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे अगर आपको यह प्रश्न सिरीज अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करे.  

Leave a Comment