Rajasthan GK MCQ Series-4 For RPSC Exams

Rajasthan GK MCQ Series-4 For RPSC Exams , RPSC 2nd Grade Online Test, RPSC Teacher Exam Mock Test Series. 2nd Grade Online Test Series, RPSC Mock Test Online, RPSC 2nd Grade Teacher Exam Free Online Mock Test Series. Rajasthan Second Grade Teacher Mock Test Free Online.  

 Rajasthan GK MCQ Series-4 For RPSC Exams

RPSC FIRST और Second Grade Exam 2022 की परीक्षा तिथि की घोषणा हो चुकी है,  first Grade Exam सितम्बर में और Second Grade Exam अक्तूबर- नवम्बर में आयोजित किया जायेगा.  ऐसे में अब आपके पास परीक्षा के लिए अधिक समय नहीं बचा है, आप अभी से प्रथम और द्वितीय श्रेणी के लिए तैयारी प्रारंभ कर देवे. 

 FIRST और Second Grade Exam 2022 के लिए 2 पेपर होंगे और प्रथम पेपर में  राजस्थान सामान्य ज्ञान Rajasthan GK के प्रश्न पूछे जायेंगे, ऐसे में हमारे द्वारा आपको Rajasthan GK MCQ Series-4 राजस्थान सामान्य ज्ञान के उपयोगी प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है जिसके माध्यम से आप FIRST और Second Grade Exam 2022 के लिए राजस्थान जीके के प्रश्नों का अभ्यास कर सकेंगे 

Rajasthan GK MCQ Series-4 For RPSC Exams​

राजस्थान जीके टेस्ट सीरीज में यहाँ पर आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में राजस्थान इतिहास, राजस्थान कला एवं संस्कृति, राजस्थान भूगोल, राजस्थान सामान्य ज्ञान सभी प्रकार के प्रश्न यहाँ पर आपको उपलब्ध करवाए गए है जिनका आप नियमित अभ्यास करे और Second Grade एवं First Grade Exam की अच्छी तरह से तैयारी कर सकें



  1. दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में “बडालिया”का क्या अर्थ है?

(1) दो पक्षों के मध्य विवाह सम्बन्ध में मध्यस्थता करने वाला 

(2) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा 

(3) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण 

(4) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव

 

  1. केरीभांत की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है? 

(1) जाट महिलाये 

(2) आदिवासी महिलाये 

(3) ब्राह्मण महिलाये 

(4) राजपूत महिलाये




  1. ‘तिमनिया’नामक आभूषण पहना जाता है?

(1) सिर पर 

(2) हाथो पर

(3) गले में

(4) भुजाओ पर

 

  1. बल्लया आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(1) हाथो में 

(2) कानो में 

(3) सिर पर 

(4) नाक में

 

 

  1. झेला,जमेला,पीपलपत्रा,अंगोट्या,किस अंग के आभूषण थे?

(1) कान 

(2) अंगुली 

(3) हाथ 

(4) गला

 

  1. फौलरी,बंगड़ी,बोरला,बजनटी,बाजूबंद आदि है ?

(1) विभिन्न आदिवासियों जातियों के वस्त्र 

(2) लोग गीत 

(3) स्त्रियों के आभूषण 

(4) स्थानीय लोक नृत्य

 

  1. निम्लिखित में से कौनसा आभूषण गर्दन में पहना जाता है परन्तु नेकलेस से बड़ा और भारीहोता है? 

(1) थड्डा 

(2) ठुस्सी 

(3) टांका 

(4) सूरलिया

 

  1. राजस्थान के आभूषण से सम्बंधित निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है? 

(1) बंगड़ी को कलाई में पहना जाता है 

(2) सूरलिया कानो में पहना जाता है

(3) फिनि को टखने में पहना जाता है 

(4) पोलरा को पेरो में पहना जाता है

 

  1. महिलाओ के गहनों का सिर से पैर तक सही क्रम है?

(1) बोर,बिंदिया,टीडीभलको,गलपटियो,चूंप,कड़ला ,नथ 

(2) बोर,टीडीभलको,बिंदिया,नथ,चूंप,गलपटियो,कड़ला 

(3) बोर,नथ बिंदिया,टीडीभलको,चंप,गलपटियो,कडला 

(4) बोर,बिंदिया,नथ,टीडीभलको,चूंप,गलपटियो,कड़ला




  1. श्राद्ध पक्ष जिसके दौरान पूर्वजो की पूजा की जाती है,कब मनाया जाता है

(1) भाद्रपद शुक्ल एकम से आशिवन कृष्ण एकम तक 

(2) भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आशिवन कृष्ण अमावस्या तक 

(3) माघ शुल्क पूर्णिमा से माघ कृष्ण अमावस्या तक 

(4) कार्मिक शुक्ल एकम से माघ कृष्ण अमावस्या तक

 

  1. बखतरी वस्त्र क्या है? 

(1) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषो के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र 

(2) ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषो के शरीर के कमर के नीचे के भाग में पहना जाने वाला वस्त्र 

(3) ग्रामीण पुरुषो के सिर का वस्त्र 

(4) ग्रामीण महिलाओ के वस्त्र

 

  1. वर्ष प्रतिपदा मनाया जाता है ?

(1) चैत्र कृष्ण एकम 

(2) कार्तिक पूर्णिमा 

(3) मकर सक्रांति 

(4) चैत्र शुक्ल एकम

 

  1. मेले और जिले के निम्नलिखित जोड़ो में से कौनसा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है? 

(1) करणी माता मेला -बीकानेर जिला 

(2) रामदेवरा मेला-जैसलमेर जिला

(3) बेणेश्वेर मेला-बांसवाड़ा जिला 

(4) कैला देवी मेला -करौली जिला








  1. सांथू गांव में किस लोकदेवता का विशाल मंदिर है जहाँ प्रतिवर्ष भादवा सुदी नवमी को मेला लगता है? (1) वीर कल्ला जी 

(2) बिग्गा जी 

(3) हडबू जी

(4) फता जी

 

  1. पर्यावरण चेतना जैसे आधुनिक शब्दावली का महत्व बहुत पहले ही किस संत ने जान लिया था? 

(1) पीपाजी 

(2) जांभोजी 

(3) लालदास जी 

(4) दादू दयाल जी

 

  1. भील गरासिया जनजाति में दापा का क्या अर्थ है?

(1) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना 

(2) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना 

(3) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना 

(4) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना

 

  1. राजस्थान एकीकरण में भरतपुर ,धौलपुर रियासतों पर जनता की राय जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था ,उस कमेटी में कौन सम्मिलित नहीं था? 

(1) डॉ शंकर राव देव 

(2) आर के सिद्धावा 

(3) प्रभुदयाल 

(4) एम एस जैन

 

  1. किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राजस्थान में राजप्रमुख संस्था का लोप किया? 

(1) छठा संविधान संशोधन अधिनियम 

(2) सातवाँ संविधान संशोधन अधिनियम 

(3) आठवां संविधान संशोधन अधिनियम 

(4) नौवा संविधान संशोधन अधिनियम

Rajasthan GK MCQ Series-4

  1. नव राजस्थान को राजधानी का मुद्रा हल करने हेतु एक कमेटी का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष थे? 

(1) ले.कर्नल टी.सी.पूरी 

(2) बी.पी.मेनन 

(3) बी.आर.पटेल 

(4) शंकर राव देव

 

  1. अजमेर के राजस्थान में विलय से पूर्व अजमेर की विधानसभा में सदस्यों की संख्या कितनी थी? 

(1) 28 

(2) 26 

(3) 30 

(4) 32

Our Best Tests- 

RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-2

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-2

Our Telegram Group- Click Here for Join

Rajasthan GK MCQ Series-4  के बारे में हमें जरुर बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे अगर आपको यह प्रश्न सिरीज अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करे.  



Leave a Comment