RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

Rajasthan GK Practice set-1 (RPSC) प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रथम पेपर

Rajasthan GK Practice set-1 (RPSC) प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के प्रथम पेपर के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के उपयोगी प्रश्न

Rajasthan GK Practice set-1 (RPSC) आपको बता दें कि परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार RPSC First Grade & Second Grade प्रथम पेपर में राजस्थान जीके से संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं जिसकी तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके आज के इस टेस्ट में हम राजस्थान जीके से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं अतः मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से इन महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

1/20 राजस्थान का वह शिलालेख जिसमें गुहिल वंशीय बप्पा के वंशधर, जैत्रसिंह, तेजसिंह और समरसिंह की उपलब्धियों का वर्णन मिलता है ?(a) सारणेश्वर का शिलालेख(b) चित्तौड़ का कुमार पाल का शिलालेख(c) चीरवा का शिलालेख(d) घोसुण्डी का शिलालेख2/20 जयपुर की “सिरहड्योढ़ी बाजार”किस नाम से प्रसद्धि है -(a) घाघरे की फड़दे(b) बेल – बुटे की छपाई(c) चाँदी की टकसाल(d) फूल की साड़ियां3/20 निम्नलिखित में से असंगत है – ग्रंथ रचनाकार(a) नाभीनंदन जिनोधार प्रबंध-कक्कड़ सुरी(b) सिंहल सूत्र – सोम सुंदर(c) पद्मिनी चरित्र चौपाई -लम्योदय उपाध्याय(d) सौभाग्य महाकाव्य- हेमरत्न सुरीExplanation: सौभाग्य महाकाव्यके लेखक सोमसुरी है4/20 जलालुद्दीन खिलजी के द्वारा 1290-91 ई. में झाइन दुर्ग पर आक्रमण किया तक हम्मीर देव का सेनापति कौन था?(a) रणमल(b) गुरदास सैनी(c) भीमसिंह(d) कीर्तिपाल


5/20 प्रथम खिलजी सुल्तान जिसने रणथम्भौर दुर्ग पर आक्रमण किया वह था ?(a) अलाउद्दीन खिलजी(b) मुबारक खिलजी(c) जलालुद्दीन खिलजी(d) इनमें से कोई नहीं6/20 सर्वाधिक लम्बी अवधि तक रहने वाले मुख्य न्यायाधीश कौन रहे?(a) के. एन. सिंह(b) मोहम्मद हिदायतुल्ला(c) वाई. वी. चन्द्रचूड़(d) शम्भुनाथ पंडितExplanation: मोहम्मद हिदायतुल्ला- राष्ट्रपति+उपराष्ट्रपति  सबसे  कम समय तक रहने वाले न्यायधीश- केदारनाथसिंह7/20 राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का श्रीगणेश कहां से हुआ?(a) मकराना, नागौर(b) बगदरी, नागौर(c) मेड़ता, नागौर(d) पर्वतसर, नागौर8/20 राज्य की प्रथम निर्वाचित नगरपालिका कौन है ?(a) ब्यावर(b) नायला(c) माउण्ट आबू(d) हवाला


9/20 सुमेलित कीजिए – क्रम वह राज्यपाल जिनकी पद पर रहते हुए मृत्यु हुई

1.निर्मल चन्द जैन

2.प्रभाराव

3.शेलेन्द्र सिंह

4.दरबार सिंह(a) 4, 2, 3,1(b) 4,1, 3, 2(c) 1,4,2, 3(d) 4, 2,1, 310/20 निम्नलिखित में से ऐसा कौनसा पद है जिसकी योग्यता का उल्लेख संविधान में नहीं है(a) प्रधानमंत्री(b) मुख्यमंत्री(c) राष्ट्रपति(c) राष्ट्रपति11/20 ईसरदा बाँध किस नदी पर स्थित है ?(a) बनास नदी(b) मेनाल नदी(c) बेड़च नदी(d) बाणगंगा नदी12/20 चनोथर नस्ल की भेड़ का अनुसंधान केन्द्र स्थित है ?(a) सीकर(b) चित्तौड़गढ़(c) उदयपुर(d) बीकानेर


13/20 कनोट बाँध के नाम से किस झील को जाना जाता है ?(a) पिछोला झील(b) भोपाल सागर झील(c) फतेहसागर झील(d) जयसमंद झील14/20 मारवाड़ का वह शासक जिसके पास सवाई की उपाधि थी?(a) राव विजय सिंह(b) राव शूरसिंह(c) राव भीमसिंह(d) राव सुमेर सिंह15/20 किस वर्ष “प्लेस ऑन व्हील” पर्यटक रेलागड़ी का प्रारम्भ हुई?(a) 1982(b) 2004(c) 2003(d) 198516/20 निम्नलिखित में से असत्य की पहचान करें -(a) झुठा सोना- पाइराइट(b) पीला सोना-हो हो बा(c) हरा सोना-जुट(d) काला सोना-अफीम


17/20 जमनादास, छोटेलाल, बक्साराम व नंदलाल चित्रकला की किस शैली से संबद्ध है ?(a) झालावाड़ शैली(b) अलवर शैली(c) बीकानेर शैली(d) मारवाड़ शैली18/20 दाऊदी बोहरा सम्प्रदाय की आस्था का प्रमुख केन्द्र कहाँ है ?(a) बेणेश्वर(b) शिमलवाड़ा(c) गलियाकोट(d) धरियाबाद19/20 बरात का डेरा देखने जाने का उल्लेख किस गीत में मिलता है?(a) बिंदोला(b) जला(c) घोड़ी(d) जच्चा


20/20 किस गढ़ के लिए जेम्स टॉड ने कहा था, “यदि उन्हें राजस्थान में एक जागीर की पेशकश की जाए, तो वह इस गढ़ को चुनेंगे?(a) भैंसरोड़गढ़(b) चित्तौड़गढ़(c) नाहरगढ़(d) तारागढ़ Result:

अगर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते है है तो क्लिक करे-    CLICK HERE

सेकंड ग्रेड मनोविज्ञान के प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- CLICK HERE

1 thought on “RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions”

Leave a Comment