REET 2022: मनोविज्ञान मॉडल पेपर-10 अधिगम के उपयोगी प्रश्न

REET 2022: Psychology Model Paper-10 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए

REET 2022: Psychology Model Paper-10 (अधिगम)  मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न जरूर टेस्ट देवें  रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट , मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,  Psychology Free Test Modal Paper-1 For REET 2022, 

REET 2022: Psychology Model Paper-10 (अधिगम)   यह मोडल टेस्ट पेपर रीट 2022 को ध्यान में रखकर बनाया गया है इससे आपको रीट 2022 में मनोविज्ञान के किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे इनकी जानकारी प्राप्त होती एवं REET 2022: Psychology Model Paper-10  के माध्यम से रीट लेवल 1  एवं 2  की बेहतर तैयारी आप कर सकेंग


  1. REET 2022: Psychology Model Paper-10 में कुल 30 प्रश्न दिए गए है 
  2. सभी प्रश्न समान अंक के है. 
  3. कुल 60 अंको का प्रश्न प्रत्र है
  4. गलत प्रश्न के लिए आपके 1 अंक कटा जायेगा एवं सही प्रश्न के आपको 2 अंक प्रदान किये जायेंगे  

1/25 अधिगम के संबंध में असंगत कथन का चयन कीजिए -अनुभवों एवं प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार का परिमार्जन एवं शोधन ही अधिगम है – गेट्सअधिगम – आदतों, ज्ञान एवं अभिवृतियों का अर्जन है – क्रो एवं क्रोवातावरण के साथ उत्तरोत्तर सामंजस्य ही अधिगम है – स्किनरनवीन ज्ञान एवं अनुक्रियाओं को ग्रहण करना अधिगम है -कोलविन2/25 अधिगम नहीं है -सौद्देश्यपूर्ण प्रक्रियाअर्जित प्रक्रियाजैविक प्रक्रियामनोवैज्ञानिक प्रक्रिया3/25 ‘अभ्यास एवं अनुभव के द्वारा बालकों में उत्पन्न अपेक्षाकृत स्थायी व्यवहारगत परिवर्तन जो वातावरणीय समायोजन में सहायक होते उसे अधिगम कहते है’ कथन है -ब्लेयर तथा सिम्पसनमॉर्गन तथा किंगगेट्स एवं अन्यहिलगार्ड


4/25 थॉर्नडाइक के अधिगम सिद्धांत का सही चरण है -समस्या – प्रयास त्रुटि – अचानक सफलता – उद्दीपक प्रस्तुतीकरण – स्थायी ज्ञानप्रयास त्रुटि – समस्या – अचानक सकलता – उद्दीपक सामान्यीकरण – स्थायी ज्ञानउद्दीपक सामान्यीकरण- प्रयास त्रुटि समस्या – अचानक सफलता – स्थायी ज्ञानस्थायी ज्ञान – उद्दीपक प्रस्तुतीकरण- प्रयास त्रुटि समस्या – अचानक सफलता5/25 थॉर्नडाइक ने करंटयुक्त लीवर की सहायता से बिल्ली पर प्रयोग करके अपने किस नियम को सत्यापित किया-तत्परता का नियमप्रभाव का नियमअभ्यास का नियमआंशिक क्रिया का नियम6/25 निम्न में से कौनसी अधिगम की विशेषता नहीं है -यह ज्ञान का संचय है।यह अनुभवों का अर्जन है।यह हस्तांतरित प्रक्रिया है।यह परिणाम है, न कि प्रक्रिया।


7/25 एक बालक कुसमायोजित और बुरी आदतों से ग्रसित है। एक शिक्षक के तौर पर आप बालक के व्यवहार शोधन हेतु किस विधि का प्रयोग करेंगे-उद्दीपक अनुक्रियाक्रिया प्रसूत अनुबंधनअनुकूलित अनुक्रियाचालक न्यूनता8/25 निम्न में से कौनसा थॉर्नडाइक द्वारा प्रस्तुत प्रधान नियम नहीं है -अभ्यास का नियमप्रभाव का नियम तत्परता का नियमप्रधान नियमआंशिक क्रिया का नियम9/25 एक व्यक्ति रोजाना कुते को रोटी देने से पूर्व सीटी बजाता है और कुता भागकर उसके पास आ जाता है। एक दिन सीटी के स्थान पर ताली बजाई और कुता भागकर पास आ गया ।यह उदाहरण संबंधितविलोपन – स्वतः पुनर्लाभउद्दीपक सामान्यीकरणअवरोध सामान्यीकरणउत्तेजक विभेदीकरण


10/25 हल के अधिगम सिद्धांत को अधिगम का सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत किसने कहा -हलस्कीनरमिलरगूथरी11/25 ऐसा उद्दीपक जो क्रिया के दौरान प्राणी को अभिप्रेरित करने के लिए दिया जाता है, कहलाता है -प्रणोद (Drive)प्रेरक (Motive)उद्दीपक (stimulus)पुनर्बलन (Reinforcement)12/25 किस अधिगम सिद्धांत का सार यह है कि एक उत्तेजक प्रतिमान, जो प्रतिक्रिया के समय क्रियाशील है, यदि वह दोबार क्रियाशील होगा तो उस अनुक्रिया को उत्पादित करने की प्रवृत्ति रखेगा-समीपता का सिद्धांतपुनर्बलन का सिद्धांतअनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांतसक्रिय अनुबंध का सिद्धांत


13/25 प्रयास एवं त्रुटि अनुबंधन में प्राणी द्वारा सीखे गये अधिगम एवं तथ्यहमेशा स्थायी होते है।प्रायः स्थायी नहीं होते है।अनावश्यक होते है।निरर्थक होते है।14/25 पॉवलाव के सिद्धान्त के अनुसार स्वाभाविक उद्दीपक के स्थान पर अस्वाभाविक उद्दीपक के प्रति होने वाली अनुक्रिया को कहा जाता है-स्वाभाविक अनुक्रियाअनुबंधित अनुक्रियानैसर्गिक अनुक्रियाअनानुबंधित अनुक्रिया15/25 सीखना निर्देशों की एक श्रृंखला है जिसमें बच्चों को चरणबद्ध व टुकड़ों में पढ़ाया जाता है और शिक्षक विषय-वस्तु से संबंधित समस्या देकर मूल्यांकन करताहै । यह किस मॉडल से संबंधित है-प्रोग्रामिंग मॉडलरचनावादी मॉडलबैकिंग मॉडलगेस्टॉल्ड मॉडल


16/25 अधिगम वक्र के मध्य स्फुरण में -अधिगम की तीव्र होती है।अधिगम की गति मंद होती है।अधिगम की गति स्थिर होती है।अधिगम की गति लोचशील होती है।17/25 वह अधिगम अक्षमता जिसे शब्द ‘अंधता’ अथवा पाठ्य अंधता’ भी कहा जाता है(A) डिसलेक्सियाअलेक्सियाअप्रेक्सियाडिसप्रेक्सिया18/25 निम्न में से कौनसा स्कीनर द्वारा निर्मित नहीं है -स्फूर्त अनुकूलन चैम्बरशिक्षण मशीनकबूतर निर्देशित मिसाइलअबेकस


19/25 अधिगम स्थानांतरण के मापन हेतु ‘दर्पण आत्मबोधन परीक्षण’ (Mirror Self Recognition Test)किसने प्रस्तुत किया -प्रो. ई.ए. पीलगार्डन गैलपगिलफोर्डहोल्जमैन20/25 एक बालक में प्रारंभ में अधिगम की गति तीव्र थी लेकिन बाद में थकान एवं पारिवारिक समस्याओं के कारण गति मंद गई। यह किस अधिगम वक्र का उदाहरण है -ह्रासमान निष्यादन वक्र (Curve of Decreasing Returns)वर्द्धमान निष्पादन वक्र (curve of Increasing Returns)रेखीय त्वरण वक्र (Curve of Equal Returns)लोचशील वक्र (Curve of flexible Returns)21/25 अधिगम स्थानांतरण के सिद्धांतो के संबंध में असंगत विकल्प का चयन कीजिए-सामान्यीकरण का सिद्धांत – सी.एच. जुडगुणों के अभिज्ञान का सिद्धांत – आसवुड तथा रोगरऔपचारिक अनुशासन का सिद्धांत – विलियम वुण्टसमरूप तत्वों का सिद्धांत = थार्नडाइक


22/25 सुल्क के अधिगम स्थानांतरण के संबंध में असंगत विकल्प का चयन कीजिए-समीपवर्ती अंतरण – दो समान परिस्थितियों में अधिगम का स्थानान्तरणदूरवर्ती अंतरण – दो असमान परिस्थितियों में अधिगम का स्थानान्तरणनिम्न रोड अंतरण – अचंतन चितन द्वारा अधिगम स्थानान्तरणउच्च रोड अंतरण- सूझ द्वारा अधिगम स्थानान्तरण23/25 गलत विकल्प छांटिएपाशवीय स्थानांतरण – समान स्तर में अधिगम स्थानांतरणलम्बवत स्थानानंतरण – नीचे से ऊपर की ओर अधिगम स्थानांतरणक्षैतिज स्थानानंतरण – नये एवं असमान क्षेत्रों में अधिगम स्थानांतरणद्विपाशर्वीय स्थानांतरण – ऊपर से नीचे की ओर अधिगम स्थानान्तरण24/25 “अधिगम में अन्वेषण करना, व्याख्या करना, विस्तार करना, मूल्यांकन करना आदि शामिल है।”- यह कथन किस अधिगम सिद्धांत से संबंधित है -संरचनावादीसंज्ञानात्मकसामाजिकगेस्टॉल्डवाद


25/25 25. इनमें से सांवेगिक बुद्धि का घटक नहीं समझा जाता है।(1) स्व- प्रबधन(2) स्व-विश्लेषण(3) स्व-अभिप्रेरण(4) परानुभूति Result:


Telegram Group Join karne ke liye click kare


Psychology modal Paper-1


Psychology modal Paper-2


Psychology modal Paper-3

नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है

मैडम का कोर्स लेने के लिए  क्लिक करे-

क्लिक करे 

DHEER SIGH SIR  KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE

THANKYOU

2 thoughts on “REET 2022: मनोविज्ञान मॉडल पेपर-10 अधिगम के उपयोगी प्रश्न”

Leave a Comment