REET 2022: SST Test-7 NCERT पर आधारित टेस्ट रीट 2022 के लिए उपयोगी सिलेक्शन वाले प्रश्न
REET 2022: SST Test-7
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET) एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं NCERT की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए NCERT की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।
यह REET 2022: SST Test-7 NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
SST TEST- 7
1/30 हड़प्पा सभ्यता की जानकारी का प्रमुख स्त्रोत है-a) शिलालेखb) पक्की मिट्टी की मुहरों का अंकित लेखc) पुरातात्विक खुदाईd) उपरोक्त सभी2/30 निम्नलिखित में से किसने आयों के आदि देश (आर्कटिक प्रदेश) के बारे में लिखा था-a) शंकराचार्यb) एनी बेसेण्टc) विवेकानन्दd) बालगंगाधर तिलक3/30 ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यवान सम्पत्ति समझा जाता था-a) भूमि कोb) गाय कोc) स्त्रियों कोd)जल को
4/30 निम्न में से किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत’ संबंधित प्रवचन संकलित है-a) विनयपिटकb) जातक कथाएँc) अभिधम्मपिटकd) सुत्तपिटक5/30 अपने शिलालेखों में अशोक सामान्यतः किस नाम से जाने जाते हैa) चक्रवर्तीb) प्रियदर्शीc) धर्मदेवd) धर्मकीर्ति6/30 निम्न उपाधियों में से कौनसी एक समुद्रगुप्त से संबंधित नहीं हैa) लिच्छवी दौहित्रःb) सर्वराजाच्छेताc) अश्वमेघ पराक्रमःd) विक्रमादित्य
7/30 ‘निरालम्ब सरस्वती (सरस्वती अब निराश्रय हो गई)’ एक कवि क्षरा किसकी मृत्यु पर कहा गया हैa)चौहान बीसलदेवb) चन्देल कीर्तिवर्मनc) मिहिरभोजd) भोज परमार8/30 सूफी संत कश्फ अल-महजूब’ का लेखक कौन थाa) अबुल हसन अल हुजाबिरीb) मुइनुद्दीन चिश्तीc) शेख निजामुद्दीन औलियाd)अमीर खुसरो9/30 निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था-a) विलियम हॉकिन्सb) विलियम फिंचc) पीटा डेला बेलाd) एडवर्ट टैरी
10/30 अधोलिखित में कौन एक दाराशिकोह की रचना हैa) तबकात – ए- नासिरीb) किताबुल हिन्दc) तहकीक – ए-हिन्दd) मज्जम -उल-बहरीन11/30 ‘नेटिव मैंरेज एक्ट’ किस वर्ष पारित किया गया था187218741875187812/30 निम्नलिखित में से किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुंतलम’ का पहली बार अंग्रेजी में अनुवाद किया था -a) चार्ल्स विर्किसनेb) हेनरी कोलबुक नेc) योहान वोल्फगांग फॉन गेटे नेd) सर विलियम जोन्स ने
13/30 1857 ई. के विद्रोह का सामाजिक-धार्मिक कारण क्या था -a) धार्मिक नियोग्यता अधिनियमb) हिन्दू सैनिकों को समुद्रपार भेजनाc) ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म का प्रचार किया जानाd) उपरोक्त सभी14/30 जेल में भूख हड़ताल के कारण जिस स्वतन्त्रता सेनानी की मृत्यु हुई, वह थाa) भगतसिंहb) बिपिन चन्द्र पालc) जतिन दासd) एस. सी. बोस15/30 भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप हैa) माजुलीb) अण्डमानc) लक्षद्वीपd) सालसेट
16/30 निम्नांकित क्षेत्रों में कौन-सा क्षेत्र मानसून की अरब सागर शाखा से अधिक प्रभावित नहीं होता -a) पश्चिमी घाटb) दक्कन पठारc) मध्य प्रदेशd) छत्तीसगढ़ बेसिन17/30 भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन सर्वाधिक वृहत क्षेत्र में पाये जाते हैं-a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वनb) उपोष्ण शुष्क सदाबहार वनc) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र पर्णपाती वनd) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र सदाबहार वन18/30 खगचंदजेंदा राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है-a) मिजोरमb) नागालैण्डc) सिक्किमd) असम
19/30 तिलैया बाँध इस नदी पर निर्मित है -a) दामोदरb) बराकरc) कोनारd) उत्तरी कोयल20/30 सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है -a) हरियाणाb) जम्मू-कश्मीरc) हिमाचल प्रदेशd) पंजाब21/30 भारत में सर्वप्रथम 1855 ई. में किस स्थान पर जूट मिल की स्थापना की गई थीa) बजबल मेंb) टीटागढ़ मेंc) शिवपुर मेंd) रिसरा में
22/30 संविधान के अन्तर्गत भारतीय लोकतन्त्र के आदर्शों को हम कहाँ देख सकते हैं-a) भाग-1b) प्रस्तावनाc) भाग-IIId) भाग-IV23/30 भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस एक अनुच्छेद के अधीन मूल अधिकार की गारण्टी केवल भारत के नागरिकों को उपलब्ध है -a) अनुच्छेद 19b) अनुच्छेद 20c) अनुच्छेद 21d) अनुच्छेद 2224/30 भारत के संविधान में, भारत के नागरिकों के मूल कर्त्तव्य के रूप में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है-a) सार्वजनिक सम्पत्ति का संरक्षण करनाb) प्राकृतिक पर्यावरण का रक्षण और संवर्द्धन करनाc) वैज्ञानिक मनोदशा (प्रकृति) तथा जाँच-पड़ताल की भावना का विकास करनाd) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा को बढ़ावा देना
25/30 भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है -a) अनुच्छेद 74b) अनुच्छेद 78c) अनुच्छेद 123d)अनुच्छेद 124(2)26/30 उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग राज्यसभा में कब करता है -a) प्रत्येक परिस्थिति मेंb) मतों के बराबर रहने की स्थिति मेंc) उसकी इच्छा पर निर्भर हैd) कभी भी नहीं करता27/30 मन्त्रिपरिषद् के वित्तीय कार्यों में शामिल हैं -a) बजट तैयार कर संसद में पेश करनाb) भारत के आकस्मिक निधि से व्यय किए जाने वाले व्यय को नियन्त्रित करनाc) कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं यह प्रमाणित करनाd) समय-समय पर वित्त आयोग की नियुक्ति करना
28/30 29. निम्नलिखित में से कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है -a) चर्चा एवं प्रक्रिया की स्वतन्त्रताb) संसद के आन्तरिक विषयों के संचालन का अधिकारc) साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतन्त्रताd)अपरिचितों को सदन से बाहर रखने का विशेषाधिकार29/30 भारत में, न्यायिक पुनरीक्षण का अर्थ है -a) विधियों और कार्यपालिका आदेशों की सांविधानिकता के विषय में प्राख्यापन करने का न्यायपालिका का अधिकारb) विधानमण्डलों द्वारा निर्मित विधियों के प्रज्ञान को प्रश्नगत करने का न्यायपालिका का अधिकारc) न्यायपालिका का सभी विधायी अधिनियमनों के, राष्ट्रपति द्वारा । उन पर सहमति प्रदान किए जाने के पूर्व पुनरीक्षण का अधिकारd) न्यायपालिका का, समान या भिन्न वादों में पूर्व में दिए गए स्वयं के | निर्णयों के पुनरीक्षण का अधिकार
30/30 दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए – 1. राज्यपाल को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति का अधिकार नहीं 2. वह विधानमण्डल का हिस्सा नहीं है । 3. उन्हें विधानपरिषद् में कुछ सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है। 4. उनके पास कोई न्यायिक शक्ति नहीं है।a) 1 और 2c) 2 और 4b) 1 और 3d) ये सभी Result:
- REET 2022: SST Test-7 के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी
- यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे
- कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE
Nice
Nice