REET 2022: Hindi Model Paper-8

REET 2022: Hindi Model Test Paper-8 रीट के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पत्र

REET 2022: Hindi Model Test Paper-8 रीट परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न , सामान्य हिंदी के प्रश्न, General Hindi For All Exams, Hindi Grammar Important MCQ for All Exams.   

REET 2022: Hindi Model Test Paper-8 हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट एवं ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा के लिए प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से हिंदी  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें।

इस पोस्ट के REET 2022: Hindi Model Test Paper-8 विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, LDC, VDO Mains, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Teacher  CTET, UPTET, HPTET आदि।

  1. REET 2022: Hindi Model Test Paper-8 के बारे में बताये के आपको केसा लगा
  2. अगर आप हमारे सभी टेस्ट देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर नियमित विजिट करे
  3. आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भी जुड़ सकते है और अपनी राय दे सकते है
  4. किसी भि प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में कमेट करे.

HINDI MODEL TEST PAPER-8
1/30 निम्न में से सघोष अल्पप्राण है -कदछघ2/30 किस क्रमांक में ‘ई’स्वर का सही उच्चारण स्थान है -कण्ठतालुओष्ठमूर्धा3/30 कौनसा घोष वर्ण नहीं है -एछअड


4/30 निम्न में से महाप्राण वर्ण कौनसे है -ख, घक, चय, रत,द5/30 निम्न में से अल्पप्राण’ वर्ण कौनसे है -क, गत, थफ, भथ, छ6/30 निम्नलिखित शब्दों में ‘क’ उपसर्ग से बने शब्द को छांटिए -कलाधरकपूतकलाईकमबख्त


7/30 ‘अप्रत्याशित’ शब्द में मूल शब्द है।प्रत्याशितआशितआशाआश8/30 किस क्रमांक में अन् उपसर्ग’ के योग से बना हुआ है -अन्यायअनेकअनहदअनार9/30 किस शब्द में उपसर्ग नहीं है -व्यापारवीक्षकविकलविरासत


10/30 निम्नलिखित में पुंल्लिंग शब्द कौनसा है ?रीतिआलस्यराशिसंपत्ति11/30 निम्नलिखित में से कौनसा शब्द सदैव बहुवचन में प्रयुक्त होता है ?शिशुभक्तिपुस्तकप्राण12/30 अपनी अकुशलता छिपाने के लिए बहाने बनाने का भावार्थ व्यक्त करनेवाली लोकोक्ति हैन नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी।नौ दिन चले अढ़ाई कोसन रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी।नाच न जाने आँगन टेढ़ा।


13/30 ‘तू खुद तो पढ़, वह भी पढ़ लेगा।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम नहीं है ?अन्य पुरुषवाचकनिजवाचकसंबंधवाचकमध्यमपुरुषवाचक14/30 निम्नलिखित वाक्य में कौनसा क्रियाविशेषण नहीं है ? ‘नीता थोड़ा ही दौड़ती है, मगर तेज दौड़ती है और छत पर दौड़ती है।स्थानवाचककालवाचकपरिमाणवाचकरीतिवाचक15/30 किस शब्द में ‘परि उपसर्ग नहीं है ?पर्यकपर्याप्तपर्युषणप्रयत्न


16/30 “सूरज अभी- अभी छिपा है” वाक्य में काल बताइए-आसन्न भूतपूर्ण भूतसामान्य भूतसामान्य वर्तमान काल17/30 निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा कौनसी नहीं है ?परिपाटीछुआछूतक्रुद्धभाषणबाजी18/30 किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?बदस्तूरबदज़बानसरताजसरदर्द


19/30 निम्नलिखित में से ‘प्रच्छन्न’ शब्द का विलोम हैंप्रत्यक्षप्रतिपन्नगौणगंदा20/30 आकलन शब्द का विलोम हैविकलनसंकलनसमाकलनप्राक्कलन21/30 निम्नलिखित में से कौनसा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण हैआमिष-सामिषआधार-आधेयविनत-उद्धतसंपत्ति-विपत्ति


22/30 ‘विड़ौजा’ का पर्यायवाची शब्द हैनक्षत्रअप्सराइन्द्रपत्थर23/30 ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द हैचाँदनीपृथ्वीअमृतआलू24/30 ‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का अर्थ हैअत्यन्त प्रियइज्जत का सवाल होनाउपयोगी होनाअत्यन्त समीप


25/30 वाचन के समय पुस्तक की आँखों से दूरी होनी चाहिए।9 इंच10 इंच11 इंच12 इंच26/30 उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का मुख्य उद्देश्य हैप्रसिद्ध साहित्यकारों से परिचित करानासाहित्यिक विधाओं से परिचय और व्याकरणिक नियम सिखाना।हिंदी भाषा की पाठ्यपुस्तक पढ़ाना।उपरोक्त में से कोई नहीं।27/30 भाषा स्वयं में है -एक नियमबद्ध व्यवस्था है।एक जटिल चुनौती है।एक विषय मात्र है।संप्रेषण का एकमात्र साधन है


28/30 सबसे अच्छी शिक्षण विधि वह है जिसमें |बहुत छोटी हो।विद्यार्थी पर आधारित क्रियाएँ अधिक हो।शिक्षक ही क्रियाशील होता है।ये सभी।29/30 कौन-सी विधि में व्याकरण शिक्षा गद्य पद्य शिक्षण के माध्यम से सिखाया जाता है?आगमन विधिनिगमन विधिसमवाय विधिसूत्र विधि


30/30 रचना शिक्षण का उद्देश्य नहीं है?छात्रों के शब्दकोष में वृद्धि न करना।छात्र अपने विचारों व भावों को व्यक्त कर सकें।छात्रों को साहित्य सर्जन की प्रेरणा देना।ये सभी। Result:


Hindi Model Paper-1


Hindi Modal Paper-2


Hindi Modal Paper-3


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

1 thought on “REET 2022: Hindi Model Paper-8”

Leave a Comment