REET 2022: Final Revision Test-2 Rajasthan Art & Culture

Final Revision Test-2 Rajasthan Art & Culture
REET में चयन वाले प्रश्न

Final Revision Test-2 Rajasthan Art & Culture

इस टेस्ट सीरीज में आपको रीट के लिए आखरी समय की तैयारी के लिए उपयोगी प्रश्न प्राप्त होंगे जिनके माध्यम से आप रीट की अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकेंगे  इस Rajasthan Art & Culture के माध्यम से आप विषय आधारित प्रश्न का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे और इन प्रश्नों के अभ्यास से रीट भर्ती परीक्षा 2022 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे


Final Revision Test-2
1/25 निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावसायिक लोकनृत्य नहीं है?(a) तेरहताली(b) भवाई(c) घुड़ला(d) कच्छीघोड़ी2/25 बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?(a) भीलवाड़ा(b) जयपुर(c) अलवर(d) झालावाड़


3/25 फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?(a) चरी नृत्य(b) कालबेलिया नृत्य(c) भवाई नृत्य(d) तेरहताली नृत्य4/25 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिएजनजाति A. भील 1. कूद नृत्य B. कंजर 2. गवरी नृत्य C.गरासिया 13.शिकारी नृत्य D. सहरिया 4. धाकड़ नृत्यA-2 B-1 C-3 D- 4A-2 B-4 C-3 D -1A-2 B-4 C-1 D -3A-4 B-2 C-1 D -3


5/25 बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?(a) कोटा(b) जयपुर(c) भरतपुर(d) झालावाड़6/25 जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?(a) डांग नृत्य – नागर(b) ढोल नृत्य(c) नाहर नृत्य(d) घुड़ला नृत्य


7/25 गवरी नृत्य के बारे में सत्य कथन है- A. यह शिव भस्मासर की कथा पर आधारित है। B. यह मेवाड़ क्षेत्र की भील जनजाति में प्रचलित है। C. यह नृत्य रक्षाबंधन के दूसरे दिन से 40 दिन तक चलता है।(a) केवल A(b) केवल B(c) A व C(d) उपर्युक्त सभी8/25 निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है(a) झेला नृत्य – सहरिया(b) रतवई नृत्य – मेव(c) चरवा नृत्य – माली(d) मछली नृत्य-कंजर


9/25 कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?(a) सीकर, खण्डेला(b) दौसा, लालसोट(c) करौली, भरतपुर(d) कुचामन, नागौर10/25 तुर्राकलंगी ख्याल के प्रमुख कलाकार हैं-(a) गोपीचन्द व फूलजी भट्ट(b) लच्छीराम, उगमराज(c) चेतराम, हमीद बेग व ताराचन्द(d) नानूराम व दूलिया राणा


11/25 जयपुर से संबंधित लोकनाट्य है(a) रासलीला(b) तमाशा(c) रम्मत(d) नौटंकी12/25 तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से(a) फड़(b) ख्याल(c) दंगल(d) रम्मत13/25 निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है(a) रम्मत – मन्नीराम व्यास(b) कुचामनी ख्याल – फागु महाराज(c) तमाशा – वासुदेव भट्ट(d) तुर्रा कलंगी – जयदयाल सोनी14/25 चारबैंत कहाँ का लोकनाट्य है?(a) जयपुर(b) जालोर(c) भरतपुर(d) टोंक


15/25 किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?(a) रम्मत(b) भवाई(c) चारबैंत(d) लीलाएँ16/25 वधू के घर स्त्रियाँ जब वर की बरात का डेरा देखने जाती है, तब कौन-सा गीत गाती है?(a) सेंजा(b) सीठणे(c) जला(d) मोरिया


17/25 निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है(a) हमसीढो – मेवाड़ में भील जनजाति में प्रचलित गीत(b) कूकड़लू-वर द्वारा तोरण मारते समय(c) पावणा – वर को जादू-टोनों के प्रभाव से बचाने हेतु(d) हिचकी – मेवात क्षेत्र में महिलाओं द्वारा18/25 निम्नलिखित को लोक गीत की परिभाषा के संदर्भ में सुमेलित कीजिए A. संस्कृति के पहरेदार 1. रवीन्द्रनाथ टैगोर B. सुखद संदेश देने की कला 2. महात्मा गाँधी C. संस्कृति के मुँह बोले चित्र 3. देवेन्द्र सत्यार्थी  D. जनसमुदाय की आत्मा 4. जवाहरलाल नेहरू(a) A-1 B-4 C-3D-2(b) A-1 B-2 C-4 D-3(c) A-2 B-1 C-3 D-4(d) A-2 B-1 C-4 D-319/25 किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है-(a) पंछिड़ा गीत(b) झोरावा गीत(c) तेजा गीत(d) लावणी गीत


20/25 निम्नलिखित गीतों को सुमेलित कीजिएगीत स्थान A. हिचकी 1. जैसलमेर B. बिच्छुड़ो 2. मेवात C.मूमल 3. हाड़ौती D. पीपली 4.शेखावाटी(a) A-3 B-4 C-1 D-2(b) A-3 B-2 C-1 D-4(c) A-2 B-3 C-1 D-4(d) A-2 B-3 C-4 D-121/25 राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिका जमीला बानो का संबंध किस जिले से है?(a) जयपुर(b) जोधपुर(c) चित्तौड़गढ़(d) उदयपुर22/25 निम्नलिखित में से असत्य कथन है(a) रसिया गीत- भरतपुर व धौलपुर का प्रसिद्ध है।(b) मूमल गीत – यह जैसलमेर का एक शृंगारिक गीत है।(c) ढोलामारू गीत – सिरोही क्षेत्र का प्रसिद्ध है।(d) दुपट्टा-लड़की की सगाई हो जाने और विवाह में देरी होने पर


23/25 निम्नलिखित में से कौन-सा तत् वाद्य है।(a) मोरचंग(b) सारंगी(c) तुरही(d) सिंगी24/25 लोक वाद्ययंत्र भपंग राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित है?(a) मेवात(b) मेवाड़(c) मेरवाड़ा(d) मारवाड़


25/25 निम्नलिखित में से कौन-सा सुषिर वाद्य नहीं है? 1.सुरनाई 2. अलगोजा 3. नागफणी 4.कामायचा(a) केवल4(b) 2, 3 और 4(c) 1 और 3(d)3 और 4 Result:


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment