CET Graduation Level Exam Practice Set-4
CET Graduation Level Exam Practice Set-4
जैसा की आप सभी को पता है समान पात्रता परीक्षा जोकि जनवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 1 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए CET Graduation Level Exam Practice Set-4 मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
CET Graduation Level Exam Practice Set-4
1/15 निम्न में से कौन सा विकल्प राजस्थान की अंतर राज्य सीमा पर स्थित जिलों के निरंतर क्रम को दर्शाता है ?- चूरू , झुंझुनूं , सीकर , अलवर- करौली , सवाई माधोपुर , कोटा ,बारां- बारां , झालावाड़ , कोटा,भीलवाड़ा- बांसवाड़ा , डूंगरपुर ,उदयपुर , जालौर2/15 राजस्थान की प्रथम अकाल राहत झील कौन सी मानी जाती है?- नक्की झील- राजसमंद झील- पुष्कर झील- गजनेर झील3/15 ऋग्वेद में राजस्थान के भूभाग के लिए किस नाम का प्रयोग किया गया है ?- मरुकांतर- ब्रह्मवर्त- रेगिस्थान- इनमे से कोई नहीं
4/15 बाड़मेर और श्री गंगानगर से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन गलत है?श्री गंगानगर से लेकर बाड़मेर तक रेडक्लिफ रेखा कि कुल लंबाई 1070 किमी हैबाड़मेर और श्री गंगानगर दोनो जिले अंतरराष्ट्रीय तथा अंतरराजीय सीमा बनाते हैपाकिस्तान के साथ श्री गंगानगर की 210 किमी तथा बाड़मेर की 228 किमी सीमा लगती हैश्रीगंगानगर हरियाणा के साथ तथा बाड़मेर गुजरात के साथ अंतर राज्य सीमा बनाता है5/15 निम्न में से कौन सा जिला मध्यप्रदेश के साथ सीमा बनाता है?दौसाभीलवाड़ाभरतपुरडूंगरपुर6/15 जोहड़ के गहरे भाग को क्या कहते हैं?हतचोभीपाताल- उंडी
7/15 निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन गलत हैं?- हमादा के चारों ओर फैला पथरीला / कंकड़ युक्त मिश्रित मरुस्थल रेग कहलाता है- बालोतरा से पोकरण की मध्य अवशिष्ट पहाड़ियां मगरा कहलाती है- मगरा की त्रिकूट पहाड़ी पर राव जैसल ने जैसलमेर दुर्ग का निर्माण करवाया- पोखरण और बालोतरा के मध्य स्थित भूगर्भिक जल पट्टी को लाठी सीरीज के नाम से जाना जाता है8/15 चट्टानी मरुस्थल जो पोखरण, बालोतरा व फलोदी के मध्य स्थित है ,किस नाम से जाना जाता है ? ]मगराकरड़ीरेगहमादा9/15 निम्नलिखित में से ‘देशहरो’ का संबंध किससे है?देवगढ़ के समीप अरावली श्रेणी का निर्जन पहाड़ी क्षेत्र सेजरगा और रागा पहाड़ियों के बीच के पठारी क्षेत्र सेअजमेर में स्थित अरावली पर्वतमाला की घाटी सेइनमें से कोई नहीं
10/15 निम्नलिखित मध्यम सिंचाई परियोजना में गलत युग्म बताइए ?गरड़दा – बूंदीपीपलाद – कोटा- तकली – कोटागागरिन – झालावाड़11/15 निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म बताइए?गंभीरी बांध – चित्तौड़गढ़सुकली सेरवाड़ा बांध – जालोरछापरवाड़ा बांध – जयपुररायपुर लूणी बांध – पाली12/15 निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म कौनसा है ?बिजराल पहाड़ी – खारी नदीमांडल पहाड़ी – मेनाल नदीभावरमाल पहाड़ी – जाखम नदीअमरोरू पहाड़ी – सोम नदी
13/15 हथमति, मेशवा, वेतरक, वाकल नदियां किसकी सहायक नदियां है?साबरमती नदीजोजड़ी नदीजवाई नदीइनमें से कोई नहीं14/15 राजस्थान किस भूभाग में “लाल दोमट” मिट्टी की बहुतायत है?पूर्वी मैदानदक्षिणी राजस्थानपश्चिमी राजस्थानहाड़ौती का पठार15/15 निम्न में से कौन सा पशु मेला भरतपुर से संबंधित है?गोमती सागर पशु मेलाजसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेलागोगामेडी पशु मेलामहाशिवरात्रि पशु मेला
Result:
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
- Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
- Rajasthan Police University Recruitment 2022
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-5
- RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-8 9 OCT-2022
CET Graduation Level Exam Practice Set-4 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये