SST Teaching Method Test 2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधियाँ Free MCQ For REET 2021

SST Teaching Method Test 2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधियाँ Free MCQ For REET 2021





1/15 चिंतन के साधन है-प्रतीकप्रतिमाएं प्रत्ययभाषा एवं सूत्रउपरोक्त सभी


2/15 निम्नलिखित में से किसने विचारात्मक चिंतन को ही चिंतन माना है-जॉन डीवीवेसलेअरस्तुकिलपैट्रिक


3/15 निम्न में से किस चिंतन का संबंध पूर्व निर्मित प्रत्यय से होता है-प्रत्यात्मक चिंतनतार्किक चिंतनप्रत्यक्षात्मक चिंतनविचारात्मक चिंतन4/15 जब किसी विचार क्रिया के माध्यम से नवीन वस्तु या ज्ञान की खोज की जाती है, कहलाता है-सृजनात्मक चिंतनविचारात्मक चिंतनप्रत्यक्षात्मक चिंतनअध्यात्मिक चिंतन


5/15 मुर्त चिंतन का संबंध होता है?अभौतिक जगत सेभौतिक जगत सेदोनों सेदोनों में से कोई नहीं


6/15 यदि मनुष्य के पंख होते तो क्या होता? यह निम्न में से किस प्रकार का चिंतन है-अपसारी चिंतनअभिसारी चिंतनआत्म चिंतनइनमें से कोई नहीं


7/15 अभिसारी चिंतन में किसी समस्या का समाधान संपन्न किया जाता है-एक विधि द्वाराएक उपाय द्वाराएक विचार द्वाराउपरोक्त सभी8/15 सृजनात्मक मुख्य रूप से किस चिंतन से संबंधित है-अपसारी चिंतन सेअभिसारी चिंतनतार्किक चिंतन सेप्रत्यक्षात्मक चिंतन


9/15 समालोचनात्मक चिंतन को कहा जाता है-काल्पनिक चिंतनप्रत्यक्षात्मक चिंतनविवेचनात्मक चिंतनरचनात्मक चिंतन


10/15 समालोचनात्मक चिंतन सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला कारक नहीं है-दंड देनासंवेगपूर्वाग्रहसशक्त प्रेरणा11/15 समालोचनात्मक चिंतन के विकास के उपाय है-छात्रों का किसी विषय पर अपने विचार व्यक्त करने की पूर्ण स्वतंत्रता देनाछात्रों के ज्ञान का विस्तार करनाकक्षा में छात्रों को शिक्षा द्वारा नए नए तथ्यों की जानकारी देनाउपरोक्त सभी12/15 समालोचनात्मक चिंतन में महत्वपूर्ण बात किस पर आधारित होती है-तर्कपूर्ण बातकल्पना परउपरोक्त दोनोंइनमें से कोई नहीं


13/15 चिंतन का वह प्रकार जिसमें समस्या का समाधान उस समस्या का बार-बार अवलोकन कर उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू की पहचान कर किया जाता है-आत्म चिंतनसमालोचनात्मक चिंतनअपसारी चिंतनसमालोचनात्मक चिंतन


14/15 समालोचनात्मक चिंतन में समस्या समाधान के स्तर हैं-आत्मा अवलोकनहर पहलू की समीक्षातर्क और विश्लेषणउपरोक्त सभी15/15 बोर्ड द्वारा पूरे राज्य में होने वाले परीक्षण होते हैंप्रमापीकृतउपचारात्मकनैदानिकअप्रमापीकृत Result:


Test-1 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महत्वपूर्ण प्रश्न


For Test 1 Click here

Hindi Teaching Method MCQ 2 Free Test

For Test 2 Click here





SST Teaching Method Test 2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधियाँ Free MCQ For REET 2021 यह निशुल्क प्रश्न टेस्ट सीरीज आपके SST Teaching Method को बेहतर बनाता है, यदि आप रोजाना हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए निशुल्क प्रश्नों का अभ्यास करते हैं तो आपको ज्ञान में सुधार अवश्य मिलेगा, यहां पर उपलब्ध सभी प्रश्न समान अंगों के हैं तथा कुल प्रश्नों की संख्या 20 है जो कि SST Teaching Methodसे संबंधित है 

Click here to join our Telegram Group


Click here to join our facebook page




इस पोस्ट के SST Teaching Method Test 2 सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधियाँ Free MCQ For REET 2021  यहां पर आपको REET CTET UPTET TGT PGT IIIrd Grade IInd Grade Teacher  विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत सहायक होते 


Leave a Comment