Second Grade Exam Psychology Golden Test Series-1

Second Grade Psychology Golden Test Series-1

Second Grade Psychology Golden Test Series-1

 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न जो की सेकंड ग्रेड एग्जाम 2022 में पूछे जा सकते हैं अभी अभ्यास करे 



1/20 पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते हैं?(a) भाष विकास(b) यौन विकास(c) संज्ञानात्मक विकास(d) सामाजिक विकास2/20 जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गए प्रशिक्षण का अन्तरण दूसरे भाग में हो जाता है तो इसे कहते हैं-(a) ऊर्ध्व अन्तरण(b) क्षैतिज अन्तरण(c) द्विपार्शिवक अन्तरण(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


3/20 दिए हुए प्राप्तांकों के समूह में जो प्राप्तांक बहुधा सबसे अधिक बार आता है उसे …… कहते हैं-(a) बहुलक(b) मध्यमान(c) मध्यांक(d) मानव विचलन-4/20 अल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है-(a) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त(b) व्यवहारात्मक सिद्धान्त(c) विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त(d) विकास का मनोसामाजिक सिद्धान्त


5/20 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धानत का प्रतिपादन……..ने किया था-(a) पावलॉव(b) सिकनर(c) थॉर्नडाइक(d) कोहलर6/20 अल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है-(a) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त(b) व्यवहारात्मक सिद्धान्त(c) विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त(d) विकास का मनोसामाजिक सिद्धान्त


7/20 मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था -(a) बिने-साइमन ने(b) स्टर्न ने(c) टर्मन ने(d) सिरिन बर्ट ने8/20 निम्नलिखित में से कौनसा सीखने का विषय नहीं है-(a) तत्परता का विषय(b) तनाव का विषय(c) प्रभाव का विषय(d) अभ्यास का विषय9/20 ……… .. सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त में पावलॉव ने प्रयोग किया-(a) बिल्ली पर(b) कुत्ते पर(c) बन्दर पर(d) चूहे पर


10/20 सूझ द्वारा सीखने के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-(a) थार्नडाइक(b) कोहलर(c) पावलॉव(d) वुडवर्थ11/20 कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है-(a) प्रेरणा(b) संवेदना(c) सीखना(d) प्रत्यक्षीकरण


12/20 विस्मृति कम करने का उपाय है-(a) सीखने में कमी(b) सीखने की त्रुटिपूर्ण विधि(c) पाठ की पुनरावृत्ति(d) स्मरण करने में कम ध्यान देना13/20 क्रोध व भय प्रकार है-(a) अभिप्रेरणा(b) संवेग(c) परिकल्पना(d) मूलप्रवृत्ति


14/20 दूसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार की नकल है-(a) सीखना(b) अनुकरण(c) कल्पना(d) चिन्तन15/20 यदि पूर्व ज्ञान व अनुभव नये प्रकार से सीखने में सहायता करते हैं, तो उसे कहते हैं-(a) नकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण(b) सकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण(c) प्रशिक्षण स्थानान्तरण(d) सीखना16/20 सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते है-(a) कल्पना(b) स्मृति(c) विस्मृति(d) ध्यान


17/20 फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण…… में होता है-(a) इदम्(b) अहम्(c) पराहम्(d) परिस्थितियों18/20 व्यवहारवादी…………………ने कहा हैं, “मुझे नवजात शिशु दे दो, मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हू।”(a) फ्रीमैन(b) न्यूमैन(c) वाटसन(d) होलजिंवर


19/20 ध्यान आकर्षित होने में……. की प्रमुख भूमिका होती है-(a) उद्दीपन की तीव्रता(b) उद्दीपन की उपाद्वेवता(c) उद्दीपन की विश्वसनीयता(d) उद्दीपन की सक्रियता20/20 छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला है। “(a) शिक्षण(b) सहानुभूति(c) समदृष्टि(d) प्रेरणा Result:

Second Grade Psychology Golden Test Series-1 में जो आपको प्रश्न उपलब्ध करवाए गए हैं वह प्रश्न आपको कैसे लगे कमेंट करके जरुर बताये 

हमारे अन्य टेस्ट जिसे भी आप निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं 

SSC GD Exam 2023 Free Online MCQ Test-5

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-8

Second Grade Exam Rajasthan GK 1000 Questions Practice Set-3

SSC GD Exam 2023 Free Online Science MCQ Test-1 

Our Telegram Group Click here

Leave a Comment