SSC GD Science Important MCQ Online Free Test-1
SSC GD Science Important MCQ Online Free Test-1 SSC GD Mock Test in Hindi 2023 for free – एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 के लिए हमने पुराने मॉडल पेपर और पुराने एग्जाम के पेपर के आधार पर आपके लिए मॉडल पेपर बनाये गए हैं ssc gd free mock test, ssc gd mock test 2022, ssc gd online test in hindi, ssc gd mock test in hindi free, ssc gd mock test 2022 free, ssc gd online test in hindi 2022, ssc gd practice set pdf, ssc gd mcq in hindi.
SSC GD Science Important MCQ Online Free Test-1
1/20 चाँदी के बर्तन कुछ समय पश्चात् किसके बनने के कारण काले पड़ जाते है?{a } चाँदी पर नाइट्रेट की परत के कारण{b} चाँदी पर सल्फाइड की परत के कारण{c} चाँदी पर क्लोराइर की परत के कारण{d} चाँदी पर ऑक्साईड की परत के कारण2/20 एक प्रयोग में सोडियम कार्बोनेट लवण (Na2CO3) को जल (H2O) में घोले जाने पर NaOH और कार्बोनिक अम्ल बनता है यह प्रयोग किसका उदाहरण है।{a} विद्युत अपघटन{b} जल अपघटन{c}आयनन{d} वियोजन
3/20 जब चम्मच को निकल द्वारा विद्युत लेपित किया जाता है, तो चम्मच{a} निकल सल्फेट विलयन में डुबाते है।{b} ऐनोड तथा शुद्ध निकल छड़ कैथोड़ बनाते है।{c} कैथोड़ तथा शुद्ध निकल छड़ अशुद्ध ऐनोड बनाते है।{d} निकल सल्फेट द्वारा लेपित करके सुखाते है।4/20 किसी रासायनिक अभिक्रिया में धन उत्प्रेरक की भूमिका क्या है?{a} यह अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है।{b} यह अभिक्रिया की दर को घटाता है।{c} यह उत्पाद की लब्धि को बढ़ाता है।{d} यह उत्पाद को बेहतर शुद्धता प्रदान करता है।
5/20 ताप घटाने पर कैल्शियम ऑक्साइड की जल में विलेयता बढ़ जाती है अतः घुलने की प्रक्रिया है।{a} ऊष्माशोषी{b} ऊष्माक्षेपी{c} अऊष्मीय{d} कहा नहीं जा सकता6/20 विद्यार्थियों का एक समूह स्कूल प्रयोगशाला में एक प्रत्येक के दौरान NaCl के विलयन को AgNO 3 साथ मिश्रित कर देते है लेकिन वे अभिक्रिया की दर को ज्ञात नहीं कर सके क्योंकि -{a} अभिक्रिया तीव्रता से समाप्त हो जाती है।{ b} अभिक्रिया मन्द गति से होती है।{c} अभिक्रिया नहीं होती है।{d} आँकड़े पर्याप्त नहीं है।
7/20 संक्षारण किसी धातु का ऑक्सीकरणीय क्षय है जैसे कि चाँदी का बदरंग होना, लोहे में जंग लगना, कॉपर और पीतल पर हरे रंग का लेप होना संक्षारण किसका उदाहरण है?(a) तीव्र अभिक्रिया{ b} मन्द अभिक्रिया{c} समांगी अभिक्रिया{d} विषमांगी अभिक्रिया8/20 किसी अभिक्रिया में, अभिकारकों की सान्द्रता, उत्पादों की सान्द्रता के बराबर है अभिक्रिया की इस अवस्था को कहते है।(a) उत्क्रमणीय अभिक्रिया(b) रासायनिक साम्य{c} अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया(d) अग्र अभिक्रिया
9/20 किसी अभिक्रिया में भाग लेने के लिए अभिकारकों द्वारा आवश्यक निम्नतम ऊर्जा की मात्रा कहलाती है।(a) तापीय अभिक्रिया{b} सक्रियण ऊर्जा(c) तापीय ऊर्जा{d} ऊर्जस्वी अभिक्रिया10/20 अभिक्रिया जिसमें सक्रियण ऊर्जा शून्य है के लिए निम्न में से कौनसा वेग स्थिरांक को दर्शाता है?{a} तापमान के बढ़ने के साथ वेग स्थिरांक घटता है।{b} तापमान के बढ़ने के साथ वेग स्थिरांक बढ़ता है।{c} तापमान के घटने के साथ वेग स्थिरांक घटता है।{d} वेग स्थिरांक तापमान पर निर्भर नहीं है।
11/20 पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है?(a) लगातार उपयोग से{ b} संवातन की कमी से{c} धूल जम जाने से{d} सेलुलोस के ऑक्सीकरण से12/20 तेल में तले हुए खाद्य पदार्थों को खरीदने से पहले उनकी निर्माण तिथि को अवश्य जाँच लेना चाहिए क्योंकि तेल विकृत गन्धी हो जाते है इसका क्या कारण है?(a) उपचयन{b} अपचयन{c} हाइड्रोजनीकरण{d} श्यानता में कमी
13/20 निम्न में से कौनसा सिद्धान्त यह बताता है कि दो परमाणुओं के मध्य आबन्ध संयोजी इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी या स्थानान्तरण द्वारा बनता है?{a} संयोजकता कोश इलेक्ट्रॉन युग्म प्रतिकर्षण सिद्धान्त{b} आण्विक कक्षक सिद्धान्त{c} संयोजकता आबन्ध सिद्धान्त{d} रासायनिक आबन्धन का इलेक्ट्रॉनिक सिद्धान्त14/20 धातुएँ अम्ल के साथ अभिक्रिया कर कौनसी गैस बनाती है।(a) हाइड्रोजन गैस{ b} सल्फर गैस{c} नाइट्रोजन गैस{d} आक्सीजन गैस15/20 निम्नलिखित में कौन-सा परिवर्तन रासायनिक नहीं है?{a } लोहे में जंग लगना{b} पानी का भाप में बदलना{c} दूध से दही बनाना{d} कोयले को जलाना
16/20 साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। ये क्या दर्शाता है।(a) समतापी प्रक्रिया{b} रुद्धोष्म प्रक्रिया{c} समआयतनिक प्रक्रिया{d} समदाबी प्रक्रिया17/20 खुले पाईप से वायुधमन किसका उदाहरण है?(a) समतापी प्रक्रिया{b} समआयतनी प्रक्रिया{c} समदाबी प्रक्रिया{d} रुद्धोष्म प्रक्रिया18/20 शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों की जाँच करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयुक्त श्वास विश्लेषण किस रासायनिक आधार पर कार्य करता है? कार्य करता ।{a} संकुलन अभिक्रिया{b} रेडॉक्स अभिक्रिया(c) अवक्षेपण अभिक्रिया(d) अम्ल-क्षार अभिक्रिया
19/20 वह प्रक्रिया, जिसमें कोई भी ऊष्मा प्रणाली में न तो प्रवेश करती या उसे छोड़ती है, क्या कहलाती है?(a) सम आयतनिक{b} समतापी{c} समदाबी{d} रुद्धोष्म20/20 रासायनिक अवक्षयन नाम किसको दिया गया है?{a } रासायनिक संरचना में बिना किसी परिवर्तन क चट्टानों का विघटन{ b} चट्टानों में खनिज के साथ ऑक्सीजन, कार्बन डाईऑक्साइड या जल की रासायनिक अभिक्रिया के द्वारा मिट्टी को हटाना{c} रासायनिक अभिक्रिया के द्वारा मिट्टी को हटाना{d} इनमें से कोई नहीं
Result:
CLICK HERE FOR JOIN OUR TELEGRAM GROUP
SSC GD Science Important MCQ Online Free Test-1 के बारे में हमें कमेंट करके बताये की आपको यह टेस्ट सीरिज कैसी लगी और कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं.
OUR FREE TEST SERIES
- SSC GD Exam 2023 Free Online MCQ Test-3
- SSC GD Exam 2023 Free Online MCQ Test-3
- SSC GD Exam 2023 Free Online MCQ Test-1