मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ के लिए

REET Second Grade Psychology Test-2

REET Second Grade Psychology Test-2 मनोविज्ञान टेस्ट, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,   

 



दिशा निर्देश-REET Second Grade Psychology Test-2  टेस्ट स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए प्रश्नों के विकल्प को चुनिए 2.प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का है तथा 1 अंक की नकारात्मक अंकन है3. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं4. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
5. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है सभी प्रश्न कीजिये तभी आपको आपका रिजल्ट प्राप्त होगा
REET Second Grade Psychology Test-2
1/23 मस्तकाधोमुखी एवं निकट से दूर का क्रम किस क्रिया का अंग है?चेतनाविकासविवृद्धिसंशोधन


2/23 किसी व्यक्ति के जैविक विकास के लिए क्या शब्द इस्तेमाल किया जाता है?अधिगमपरिपक्वताव्यक्तित्वआयु वृद्धि3/23 शिक्षण का सामान्य सिद्धांत है?तत्परता का सिद्धांतअभ्यास का सिद्धसृजनात्मकता का सिद्धांतनिश्चित उद्देश्य का सिद्धांत4/23 किसके अनुसार बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है?वुडवर्थगेरेटहालेंडथोर्नडाइक


5/23 निम्नलिखित में से कौन सा वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है?शारीरिक विकासमानसिक विकाससामाजिक विकासनैतिक विकास6/23 किसी व्यक्ति के विकास के संबंध में क्या सही नहीं है?यह जन्म से मृत्यु तक जारी रहता हैवृद्धि विकास का एक हिस्सा हैपरिवर्तनों को देखा और मापा जा सकता हैउपरोक्त सभी


7/23 किस शिक्षण सूत्र के अनुसरण से बालक में रुचि जागृत होती है?पूर्ण से अंश की ओरमूर्त से अमूर्त की ओरविशिष्ट के सामान्य की ओरआगमन से निगमन की ओरExplanation: कक्षा में श्रव्य दृश्य सामग्री का प्रयोग मूर्त से अमूर्त शिक्षण सूत्र पर आधारित होता है, यह रूचि जागृत करने के लिए किया जाता है
कक्षा में श्रव्य दृश्य सामग्री का प्रयोग मूर्त से अमूर्त शिक्षण सूत्र पर आधारित होता है, यह रूचि जागृत करने के लिए किया जाता है8/23 निम्नलिखित में से सही कथन बताइए-विकास एक अल्पकालीन प्रक्रिया हैविकास में वैयक्तिक भेद नहीं होतेविकास की दर हमेशा एक जैसी नहीं होतीविकास पूर्व कथनीय नहीं है9/23 V.ed तथा Km कारकों की चर्चा के सिद्धांत के अंतर्गत की गई?बहुबुद्धि सिद्धांतपदानुक्रमिक सिद्धांतत्रि आयाम सिद्धांतद्वि तत्व सिद्धांत


10/23 पदानुक्रमिक सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?बर्ट एवं बर्ननवाटसनसिगमंड फ्रायडअरस्तु11/23 gf-ge मॉडल किसके द्वारा दिया गया है?बर्टकैटल व हार्नकेरोलवर्नन12/23 जब एक व्यक्ति सिनेमा जाना चाहता है परंतु लोगों के अभद्र व्यवहार अथवा भीड़ भाड़ की स्थिति से बचना भी चाहता है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति में किस प्रकार के द्वंद की स्थिति पैदा होती है?द्विगुणित उपागम परिहारपरिहार परिहार द्वंदउपागम परिहार द्वंदउपागम उपागम द्वंद


13/23 निम्नलिखित में से कौन-सी बाल केंद्रित विधि नहीं है?व्याख्यान विधिप्रोजेक्ट विधिप्रयोग विधिप्रयोगशाला विधिExplanation: व्याख्यान विधि में बालकों को प्रश्न पूछने की स्वतंत्रता नहीं होती है इसलिए यह शिक्षक केंद्रित विधि होती है बाल केंद्रित विधि नहीं होती है14/23 “एक और पहाड़ दूसरी और खाई” वाली स्थिति होती है?उपागम उपागम द्वंद मेंउपागम परिहार द्वंद मेंपरिहार परिहार द्वंद मेंद्विगुणित उपागम परिहार में


15/23 विकल्प को नहीं चुन पाने की अक्षमता जो एक साथ कई लक्ष्यों, इच्छाओं और आवश्यकताओं की उपस्थिति होने के कारण पैदा होता है, यही स्थिति है?कुंठाद्वंदचिंतनस्व- प्रभाविकता16/23 समान तत्वों का सिद्धांत किसने दिया था?जडस्पीयरमैनबागलेथोर्नडाइकExplanation: समरूप तत्वों का सिद्धांत अधिगम स्थानांतरण का सिद्धांत है तथा यह थोर्नडाइक द्वारा दिया गया था


17/23 प्रोजेक्ट विधि किस पर आधारित है?उपयोगितावादप्रयोजनवादव्यावहारिकवादकोई नहींExplanation: प्रयोजनवाद करके सीखने पर आधारित है18/23 निर्मितवाद की अवधारणा दी गई है?N.C.F.-2005एन.सी.एफ.टी.ई 2009N.C.F.- 1986N.C.F.-2008Explanation: N.C.F.-2005 के अनुसार बच्चों को रटन प्रणाली से नहीं पढ़ाना चाहिए, बल्कि उसे इस प्रकार से पढ़ाना चाहिए कि वे स्वयं ज्ञान का सृजन कर सकें19/23 संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?स्पीयरमैनबागलेथोर्नडाइकजीन पियाजे


20/23 संरचनात्मक अधिगम सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?स्पीयरमैनबागलेथोर्नडाइकजेरोम ब्रूनर21/23 आदर्श आधारित अधिगम का सिद्धांत है?अल्बर्ट बंडूराएरिकसनपियाजेकोहलबर्ग


22/23 शिक्षण के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?शिक्षण अंत: प्रक्रिया हैशिक्षण व्यवसायिक गतिविधि हैशिक्षण सोदेश्पूर्ण प्रक्रिया हैशिक्षण मनोवैज्ञानिक गतिविधि है23/23 शिक्षण की प्रकृति है-शिक्षण एक भाषायी प्रक्रिया हैशिक्षण एक निर्देशन की प्रक्रिया हैशिक्षण एक अंत: क्रिया हैउपरोक्त सभी Result:

REET Second Grade Psychology Test-2  Important Questions For Selection in Exams माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 




Telegram group join karne ke liye click kare


मनोविज्ञान टेस्ट 42


मनोविज्ञान टेस्ट 43


मनोविज्ञान टेस्ट 44

नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है 

मैडम का कोर्स लेने के लिए  क्लिक करे- 

क्लिक करे 

DHEER SIGH SIR  KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE 

THANKYOU 

3 thoughts on “मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ के लिए”

Leave a Comment