मनोविज्ञान टेस्ट-51 महत्वपूर्ण प्रश्न रीट और द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए


Psychology Test-51 रीट एवं सेकंड ग्रेड के लिए उपयोगी प्रश्न

Psychology Test-51 मनोविज्ञान टेस्ट, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,   

 



दिशा निर्देश-Psychology Test-51 टेस्ट स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए प्रश्नों के विकल्प को चुनिए 2.प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का है तथा 1 अंक की नकारात्मक अंकन है3. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं4. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
5. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है सभी प्रश्न कीजिये तभी आपको आपका रिजल्ट प्राप्त होगा
1/23 एक बालक शेर को देखकर भाग जाता है यह संवेग सिद्धांत है?जेम्स लेगे सिद्धांत एक कारक सिद्धांतद्विकारक सिद्धांतसभीExplanation: जेम्स लेगे सिद्धांत के अनुसार पहले व्यवहार होता है उसके बाद अनुभूति होती है2/23 बुद्धि की संरचना के नवीनतम प्रतिमान के अनुसार बुद्धि के घटकों की संख्या है?120150160180Explanation: वर्तमान में 180 हो गए हैं पहले 120 थे और उसके बाद 150 हुए लेकिन यहां पर नवीनतम प्रतिमान पूछ रहा है इसलिए 180 आएगा


3/23 मनोविज्ञान में सबसे पुरानी विधि है?आत्म निरीक्षणअवलोकनकेस अध्ययननैदानिक विधिExplanation: आत्म निरीक्षण विधि में स्वयं के द्वारा स्वयं का निरीक्षण करना होता है4/23 रचनावादी अधिगम के पक्षधर हैं?जीन पियाजेबीएफ स्किनरकोहलरलेव वाइगोत्सकी


5/23 थोर्नडाइक सिद्धांत जाना जाता है?संयोजनवाद के रूप में भीसाहचर्यवाद के रूप में भीसाहचर्यवाद के रूप में भीसमाजवाद के रूप में भी6/23 इदं शासित होता है?वास्तविकता के सिद्धांत द्वाराप्रतिक्रिया के सिद्धांत द्वारानैतिकता के सिद्धांत परआनंद के सिद्धांत द्वारा7/23 बालक में निम्न में से कौन सा विकास शैशवावस्था में नहीं होता है?गामा कौशलसंवेगिक कौशलमूर्त चिंतनउपरोक्त सभी


8/23 DAT में किसका मापन होता है?बुद्धि सांवेगिकबुद्धिअभिवृत्तिअभिक्षमता9/23 राधिका अपनी कक्षा को से भ्रमण पर ले जाना चाहती है, और वापस आने पर विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा करती है, यह संकेत करती है?सीखने का आकलनसीखने के लिए आकलनआकलन के लिए सीखनाआकलन का सीखनाExplanation: के छात्र और विद्यार्थी दोनों में DISCUSS होता है तो वह सीखने के लिए आकलन होता है


10/23 गैरेट के अनुसार अभिप्रेरणा का वर्गीकरण कितने प्रकार में किया गया?तीन प्रकारचार प्रकारछह प्रकार9 प्रकारExplanation: गैरेट के अनुसार अभिप्रेरणा का वर्गीकरण तीन प्रकार किया गया मनोवैज्ञानिक, जैविक और सामाजिक11/23 थामसन के अनुसार अभिप्रेरणा का वर्गीकरण कितने प्रकार से किया गया?दो प्रकार सेतीन प्रकारचार प्रकारछह प्रकारExplanation: स्वभाविक तथा कृत्रिम12/23 मेस्लो के अनुसार अभिप्रेरणा का वर्गीकरण कितने प्रकार से किया गया?दो प्रकार सेतीन प्रकारचार प्रकारछह प्रकारExplanation: मेस्लो के अनुसार जन्मजात एवं अर्जित दो प्रकार है13/23 अभिप्रेरणा के कितने भेद होते हैं?2468Explanation: दो भेद होते हैं सकारात्मक तथा नकारात्मक


14/23 शरणागति (Appeal) मूल प्रवृत्ति में कौन सा संवेग आता है?करुणाकामुकताआश्चर्यआत्म हीनता15/23 पुत्रेच्छा मूल प्रवृत्ति में कौन सा संवेग आता है?आश्चर्यकामुकतावात्सल्यआत्म हीनता


16/23 पूर्व ज्ञान के आधार पर विषय का परिचय देने के लिए दी जाती है?स्पष्टीकरणप्रस्तुति.प्रस्तावनाआत्मानुभूति17/23 अव्यक्त अधिगम के संप्रत्यय का वर्णन अपने सिद्धांतों में किसने किया?हलबंडूराटालमेनगुथरी


18/23 अवचेतन से प्रयुक्त व्यूहरचना हमको दुश्चिंता से बचाती है क्या कहलाती है?रक्षा युक्तिस्व बचावस्व बचावस्व बचाव व्रयूह चना19/23 दूसरों के अनुभव किए हुए संवेग को महसूस करने की योग्यता कहलाती है?सहानुभूतिपरानुभूतिसम संवेगसमानुभूति


20/23 सामाजिक अधिगम प्रारंभ होता है?अलगांव सेभीड़ सेसंपर्क सेदृश्य श्रव्य सामग्री से21/23 निम्नलिखित में से किस मत के अनुसार बच्चे सिर्फ अनुबंधन द्वारा ही नहीं अपितु अन्य व्यक्तियों को देखकर तथा अनुकरण करके भी सीखते हैं?निम्नलिखित में से किस मत के अनुसार बच्चे सिर्फ अनुबंधन द्वारा ही नहीं अपितु अन्य व्यक्तियों को देखकर तथा अनुकरण करके भी सीखते हैं?सूझसामाजिक अधिगमसंबंधवाद22/23 एक रेस्टोरेंट में खाना पकाने वाला खाना पकाते समय खाने को टेस्ट करता है कि उसमें नमक मिर्ची सब सही है या नहीं, तो वह…………… के समान है?आकलन और सीखनासीखने का आकलनसीखने के लिए आकलनसीखने के रूप में आकलन


23/23 निम्नलिखित में से कौन सी तकनीक प्रक्षेपण तकनीक नहीं है?खेल तकनीकशब्द साहचर्य परीक्षणचित्र साहचर्य परीक्षणव्यक्तिगत अध्ययन Result:

Psychology Test-51 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 




Psychology Tests




Telegram group join karne ke liye click kare


मनोविज्ञान टेस्ट 38


मनोविज्ञान टेस्ट 37


मनोविज्ञान टेस्ट 36


मनोविज्ञान टेस्ट 35


मनोविज्ञान टेस्ट 34


मनोविज्ञान टेस्ट 33


मनोविज्ञान टेस्ट 41


मनोविज्ञान टेस्ट 40


मनोविज्ञान टेस्ट 39


मनोविज्ञान टेस्ट 42


मनोविज्ञान टेस्ट 43


मनोविज्ञान टेस्ट 44

नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है 

मैडम का कोर्स लेने के लिए  क्लिक करे- 

क्लिक करे 

DHEER SIGH SIR  KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE 

THANKYOU 


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

1 thought on “मनोविज्ञान टेस्ट-51 महत्वपूर्ण प्रश्न रीट और द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए”

Leave a Comment