REET Psychology Revision Test-4 Free MCQ For REET 2021 Both Level
REET Psychology Revision Test-4 Free MCQ For REET 2021 Both Level
1/30 प्रमामापीकृत परीक्षण बनाए जाते हैं?मनोवैज्ञानिकों द्वाराशिक्षकों द्वारादोनोंउपरोक्त में से कोई नहीं
2/30 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 स्पष्ट करती है कि-बालक को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा Iबिना किसी मान्यता के विद्यालय नहीं चलाया जा सकता Iबालक को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा Iकक्षा 1 से 8 तक किसी ने विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाएगा I
3/30 क्रियात्मक अनुसंधान द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं किया जाता है?कार्यप्रणाली में सुधार लानासमस्याओं का व्यावहारिक समाधान निकालनाज्ञान के क्षेत्र में नवीन योगदान देनासमस्याओं का व्यावहारिक अध्ययन का कार्य
4/30 अभिप्रेरणा के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?यह बाहरी बल है Iइसमें उत्पन्न क्रियाएं एक निश्चित दिशा की ओर होती है Iयह लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहता है Iयह व्यक्ति की आंतरिक अवस्था है I
5/30 सतत एवं समग्र मूल्यांकन (CCE) किस पाठ्यचर्या की रूपरेखा से लागू हुआ?राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2015राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2009राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 20206/30 किस प्रकार के चिंतन को जॉन डीवी ने विचारात्मक चिंतन की संज्ञा दी है?कल्पनात्मक चिंतनतार्किक चिंतनप्रत्यक्षात्मक चिंतनतथ्यात्मक चिंतन7/30 वाइगोत्सकी बच्चों को सिखाने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हैं?अनुवांशिकनैतिकशारीरिकसामाजिक
8/30 जिस प्रक्रिया में व्यक्ति एक दूसरे के व्यवहार को देखकर सीखता है, ना कि प्रत्यक्ष अनुभव को इसे कहा जाता है?अनुबंधनप्रायोगिक अधिगमसामाजिक अधिगमआकस्मिक अधिगम9/30 निम्नलिखित में से कौन सा सीखने का क्षेत्र है?आध्यात्मिकआनुभाविकभावात्मकव्यवसायिक
10/30 “मापन नियमानुसार वस्तु या घटनाओं को संख्या प्रदान करता है” I उक्त कथन हैकार्नोसई.बी. बेस्लेएस.एस. स्टीवेंसकरलिंगर11/30 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है?चिंतन मानव का एक सामान्य गुण है ।चिंतन एक मानसिक प्रक्रिया हैचिंतन समस्या समाधान तक चलने वाली प्रक्रिया हैचिंतन समस्या उत्पन्न होने के समय आरंभ होता है
12/30 सहयोगी अधिगम से अधिक उम्र के प्रवीण विद्यार्थी, छोटे और कम निपुण प्रतियोगिता की मदद करते हैं इससे?समूह में द्वंद होता हैगहन प्रतियोगिता होती हैउच्च नैतिक विकास होता हैउच्च उपलब्धि और आत्म सम्मान विकसित होता है
13/30 बाल मनोविज्ञान के जनक हैं?पेस्टालॉजीबर्कस्टैनले हॉलथॉमस हॉब्स
14/30 क्रियात्मक अनुसंधान का संबंध है-विद्यालय की समस्याओं सेअभिभावकों सेपाठ्यक्रम संचालन सेपारिवारिक समस्याओं से
15/30 “बालक के अपराधी बनने में पारिवारिक पर्यावरण उत्तरदाई होता है”यह कथन है?मर्फीहरलॉकवैलेंटाइनहेडफील्ड16/30 असाधारण छात्र वे होते हैं जो-सामान्य से निचले स्तर के हैंसामान्य से परिवर्तित हैसामान्य से उच्च स्तर पर हैअतिरिक्त शैक्षिक सेवाएं जाते हैं
17/30 निम्नलिखित में से कौन सा कृत्य अपचारी कृत्य के अंतर्गत आता है?दिवास्वप्न देखनाकक्षा में नींद निकालनाजुआ खेलनागृह कार्य नहीं करना
18/30 विशिष्ट बालकों के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा बालक आता है?मंदबुद्धि बालकपिछड़ा बालकप्रतिभाशाली बालकउपरोक्त सभी
19/30 निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता सामाजिक रूप से वंचित वर्ग के विद्यार्थियों की नहीं है?नियमित स्वास्थ्य संबंधित एक बार नहीं मिलता हैबालकों की देखभाल के अनुभव उन्हें स्कूल के लिए प्रभावशाली ढंग से तैयार नहीं करतेव्यापक एवं विविध अनुभव को प्राप्त करने का मौका नहीं मिलाविद्यालय में अच्छा करने के लिए अभीप्रेरित नहीं किया जाता20/30 सामाजिक अभीप्रेरक के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?यह अर्जित अभीप्रेरक हैयह जन्मजात अभीप्रेरक हैयह पारिवारिक अभीप्रेरक हैउपरोक्त सभी
21/30 जब बच्चे प्राप्त की गई सूचनाओं की व्याख्या करने के लिए अपने अनुभवों के आधार पर सोचते है, तो उसे कहते हैं -सृजनात्मक सोचप्रतिक्रियावादी सोचमूर्त सोचअमूर्त सोच
22/30 आरम्भिक बाल्यावस्था की अन्तिम अवधि होती है?जीवन के प्रथम 2 से 6 सालजीवन के प्रथम 6 माहजीवन के 1 से 4 सालजीवन के प्रथम 3 साल
23/30 वह शब्द क्या है जिसका उपयोग पियाजे ने शरीर के उन हिस्सों के साथ की गई नकल का वर्णन करने के लिए किया है, जिन्हें कोई देख नहीं सकता है?स्थानिक नकलदर्शनीय नकलमॉडल नकलअदृश्य नकल24/30 अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग किया जाता है?बालक के सामाजिक विकास के लिएबालक के शारीरिक विकास के लिएबालक के मानसिक विकास के लिएबालक के मानसिक व सामाजिक विकास के लिए
25/30 व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है?पर्सोनापर्सनपर्सनलपसर्नलिटि
26/30 बुद्धि के बहुबुद्धि सिद्धान्त के प्रतिपादक है -अल्फ्रेड बिनेस्पीयरमैनपावलवसिगमंड फ्रायड27/30 एकाधिक बुद्धिमानी का सिद्धांत कहता है कि-बुद्धि तेजी से बढ़ाई जा सकती हैपेपर पेंसिल परीक्षण सहायक नहीं हैप्रभावी अध्यापन के द्वारा बुद्धि बढ़ाई जा सकती हैबुद्धि कई प्रकार की हो सकती है
28/30 निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता एक संवेगात्मक बुद्धि के व्यक्तित्व की नहीं है?बुद्धि के अनुसार विभेदीकरण की योग्यतासंवेगों को सही प्रकार से प्रत्यक्षीकरण करने और अभिव्यक्ति करने की योग्यताअपने तथा दूसरों के संवेगों को समझनादूसरों के संवेगों और भावनाओं को उपयुक्त तरह से विभेदीकरण करना29/30 “व्यक्तिगत विभिन्नता में संपूर्ण व्यक्तित्व का कोई भी ऐसा पहलू सम्मिलित हो सकता है जिसका मापन किया जा सकता है” यह कथन है?टायलरवुडवर्थस्किनरक्रो एवं क्रो
30/30 निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि का सिद्धांत, प्रक्रिया उन्मुखी सिद्धांत की श्रेणी में नहीं आता है?स्पीयरमैन का सिद्धांतकैटल एवं हॉर्न का सिद्धांतस्टर्न्बर्न का सिद्धांतजेनसन का सिद्धांत Result:
REET Psychology Revision Test-4 Free MCQ For REET 2021 Both Level
आपके लिए उपलब्ध कराए गए दूसरे टेस्ट
Test-35 ke liye Click kare
Test-36 ke liye Click kare
Test-37 ke liye Click kare
Test-38 ke liye Click kare
Test-39 ke liye Click kare
Test-40 ke liye Click kare
Test-41 ke liye Click kare
REET Psychology Revision Test-4 Free MCQ For REET 2021 Both Level
यहां पर आपको रीट 2021 के संपूर्ण टॉपिक वाइज टेस्ट निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे तथा REET 2021 के लिए निशुल्क अभ्यास के माध्यम से अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे, यहां पर हम आपको वृद्धि एवं विकास की संकल्पना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि पाठ्यक्रम पर आधारित हैं तथा पाठ्य पुस्तकों से ही लिए गए हैं यदि आपको इन प्रश्नों में किसी भी प्रकार की कमी नजर आती है तो आप हमें कमेंट कर इनके बारे में बता सकते हैं तथा आपके सुझाव दे सकते हैं कि किस प्रकार से इन प्रश्नों को और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है
REET Psychology Revision Test-4 Free MCQ For REET 2021 Both Level विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत सहायक होते हैं से संबंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि पूर्व परीक्षा पर आधारित है तथा राजस्थान के बेहतरीन विषय अध्यापकों से बनवाए गए प्रश्नों में से संकलित किए गए हैं
Click here to join our Telegram Group
Click here to join our facebook page