REET Psychology Revision Test-3 Free MCQ For REET 2022 Both Level

REET Psychology Revision Test-3 Free MCQ For REET 2021 Both Level


REET Psychology Revision Test-3 Free MCQ For REET 2021 Both Level
1/30 मात्रात्मक व्यक्तिगत क्षमता रूपी प्रक्रिया को कहा जाता है-विकासवृद्धिसंतुलनपरिपक्वता2/30 विकास में सम्मिलित है-अधिक प्रगतिअधिक प्रकृटीकरणअधिक परिपक्वताउपर्युक्त सभी


3/30 निम्न कथनों में से सत्य कथन की पहचान कीजिये-विकास निर्वात में घटित नहीं होता।विकास एक विशिष्ट सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ में सन्निहित होता है।विकासात्मक अवस्थाएं अस्थायी होती है।उपर्युक्त सभी4/30 निम्न में से कौन सा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है-विकास अंतः क्रिया का फल है।विकास एक व्यवस्थित श्रृंखला का अनुगामी है।विकास एक व्यक्तिगत प्रक्रिया है।विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है।


5/30 “खिलौनों की आयु” कहा जाता है-पूर्व बाल्यावस्था कोउत्तर बाल्यावस्था कोशैशवावस्था कोइनमें से सभी6/30 इस अवस्था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्ति बहुत बढ़ जाती है-शैशवावस्थाउत्तर बाल्याकालकिशोरावस्थाप्रौढ़ावस्था


7/30 किस अवस्था में व्यक्ति में वीर पूजा का भाव उदय होता हैशैशवावस्थापूर्व बाल्यावस्थाउत्तर बाल्यावस्थाकिशोरावस्था8/30 पियाजे के सिद्धांत में एक प्रक्रिया जो “पुराने” और अनुभव के बीच संतुलन क्रिया है, जाना जाता है-समावेशसमायोजनसंतुलनज्ञानाविघ्न


9/30 निम्न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है-सामाजिक संचरणअनुभवसन्तुलनीकरणइनमें से कोई नहीं10/30 ‘स्कीमा’ का मतलब है-खण्डन क्रियाविधिअधिगम विधिशारीरिक प्रतिवाद क्रियाविधिलंबे समय के यादाश्त में सूचना के संगठित पैकेट्स का एकत्रित होना


11/30 आनुवंशिकता की इकाई है-क्रोमोसोमनिषेचित अंडाजीनयुग्मज12/30 वंशानुक्रम प्रभावित करता है-बालक की मूल क्षमताओं कोशारीरिक लक्षणों कोबालक की वृद्धि कोउपर्युक्त सभी को


13/30 “नवीन ज्ञान व नवीन अनुभव अर्जन करने की प्रक्रिया ही अधिगम है” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक द्वारा दी गई है-गेट्स व अन्यक्रो एण्ड क्रोवुडवर्थस्किनर14/30 क्रो एण्ड क्रो के अनुसार मानव अधिगम में अंतर्निहित मानसिक प्रक्रियाएं हैं-निर्देशनचयनसूझउपर्युक्त सभी


15/30 किसी उद्दीपन के निरंतर दिए जाने से व्यवहार में होने वाला स्थायी परिवर्तन कहलाता है-अभ्यस्तताअधिगमअस्थायी अधिगमअभिप्रेरणा16/30 अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है-संचार के साधनसमवयस्क समूहअध्यापकपरिपक्वता एवं आयु


17/30 स्कूल की संगठनात्मक स्थापना छात्रों के अधिगम को प्रभावित करती है। यह पहलू उस श्रेणी से संबंधित है-क्रियात्मक कारकमनोवैज्ञानिक कारकसामाजिक कारकअन्य कारक


18/30 मनोविज्ञान में कितने प्रकार के अनुबंधन का उल्लेख है-1234


19/30 शास्त्रीय अनुबंधन के प्रतिपादक हैं-इवान पावलवथार्नडाइककोहलरस्कीनर20/30 अधिकांश अतार्किक भय (Phobia) के पीछे कारण होता है-प्राचीन अनुबंधनक्रिया प्रसूत अनुबंधनअंतर्दृष्टि अनुबंधनअव्यक्त अधिगम


21/30 निम्न में से अधिगम का मुख्य नियम नहीं है-प्रभाव का नियमतत्परता का नियमअभ्यास का नियममनोवृति का नियम22/30 अधिगम का वह गौण नियम जिसका आधार अभ्यास का नियम है, कहलाता है-बहुअनुक्रिया का नियममनोवृति का नियमआंशिक क्रिया का नियमसादृश्य अनुक्रिया का नियम


23/30 थार्नडाइक के द्वारा दिए गए 3 मुख्य नियमों में से कौनसा नियम स्किनर के क्रिया प्रसूत अनुबंधन को भली भांति परिभाषित करता है-तत्परता का नियमअभ्यास का नियमसंतोष का नियमइनमें से कोई नहीं24/30 बच्चे टीवी, रेडियो, मोबाइल, कैमरा आदि चलाना किस अधिगम के आधार पर सीखते हैं-प्राचीन अनुबंधनक्रिया प्रसूत अनुबंधनअंतर्दृष्टि अधिगमप्रेक्षणात्मक अधिगम


25/30 सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन सा उदाहरण है-मित्रों के द्वारा उपहासमित्रों के साथ समय बर्बाद करनामीनमेख निकालना बंद करनाइनमें से सभी


26/30 शेपिंग (Shaping) का सम्बन्ध है-क्रिया प्रसूत अनुबंधन सेअंतर्दृष्टि अधिगमप्रेक्षणात्मक अधिगमप्राचीन अनुबंधन से


27/30 किस प्रकार के पुनर्बलन द्वारा से की गई अनुक्रिया अधिक स्थायी होती है-सतत पुनर्बलनआंशिक पुनर्बलनदोनों में समान होगीइनमें से कोई नहीं28/30 आवश्यकता जन्म देती है-उद्दीपक कोअभिप्रेरणा कोअनुक्रिया कोअंतर्नोद को


29/30 निम्न में से मैस्लो द्वारा वर्गीकृत प्रेरक नहीं है-जैविकव्यक्तिगतसामाजिकस्वाभाविक


30/30 संयोजनवाद का सिद्धांत के प्रतिपादक है-वाइगोत्सकीथार्नडाइकस्कीनरकोहलर Result:

 आपके लिए उपलब्ध कराए गए दूसरे टेस्ट


वृद्धि एवं विकास की संकल्पना


Clcik here for 1st test

Test-35 ke liye Click kare

Test-36 ke liye Click kare

Test-37 ke liye Click kare

Test-38 ke liye Click kare

Test-39 ke liye Click kare

Test-40 ke liye Click kare

Test-41 ke liye Click kare

REET Psychology Revision Test-3 Free MCQ For REET 2021 Both Level

यहां पर आपको रीट 2021 के संपूर्ण टॉपिक वाइज टेस्ट निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे तथा REET 2021 के लिए निशुल्क अभ्यास के माध्यम से अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे, यहां पर हम आपको वृद्धि एवं विकास की संकल्पना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि पाठ्यक्रम पर आधारित हैं तथा पाठ्य पुस्तकों से ही लिए गए हैं यदि आपको इन प्रश्नों में किसी भी प्रकार की कमी नजर आती है तो आप हमें कमेंट कर इनके बारे में बता सकते हैं तथा आपके सुझाव दे सकते हैं कि किस प्रकार से इन प्रश्नों को और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है

 

REET Psychology Revision Test-3 Free MCQ For REET 2021 Both Level विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत सहायक होते हैं  से संबंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि पूर्व परीक्षा पर आधारित है तथा राजस्थान के बेहतरीन विषय अध्यापकों से बनवाए गए प्रश्नों में से संकलित किए गए हैं 

 



Click here to join our Telegram Group


Click here to join our facebook page


Leave a Comment