REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires 8 Dec.

REET Mains Exam Test Series 8 Dec

REET Mains Exam Test Series 8 Dec

जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET Mains Exam Test Series 8 Dec
1/19 निम्नलिखित में से राजस्थान में सर्वाधिक विस्तृत मिट्टी का सही युग्म है(a) एल्फीसोल – वर्टीसोल(b) इन्सेप्टीसोल – एल्फीसोल(c) एरिडीसोल – एण्टीसोल(d) वर्टीसोल – इन्सेप्टीसोल2/19 निम्नलिखित में से मिट्टी संरक्षण का उपाय नहीं है-(a) मेड़बंदी(b) समोच्च कृषि(c) नियंत्रित पशुचारण(d) जल प्लावन3/19 राजस्थान में सर्वाधिक परती भूमि वाले जिलों का सही युग्म है-(a) श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़(b) नागौर – जोधपुर(c) जैसलमेर – चूरू(d) बाड़मेर – राजसमंद


4/19 निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उच्च तापमान तथा उच्च वर्ण वाले क्षेत्रों में पाई जाती है?(a) शुष्क मिट्टी(b) रेगुर मिट्टी(c) लैटेराइट मिट्टी(d) लाल-पीली मिट्टी5/19 निम्नलिखित में से रेह कहा जाता है(a) मरुस्थलीय मिट्टी(b) जैविक मिट्टी(c) लवणीय मिट्टी(d) कपास मिट्टी6/19 काली मिट्टी कपास के लिए उपयोगी मानी जाती है इसका उत्तरदायी कारण(a) जल धारण क्षमता सर्वाधिक(b) मोटे कण की प्रधानता(c) तीव्र नाइट्रोजन स्थिरीकरण(d) लौह तत्त्व की प्रधानता


7/19 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निम्नलिखित में से किस मिट्टी को उष्ण कटिबंधीय चरनोजम मिट्टी कहा जाता है?(a) कांप मिट्टी(b) रेगुर मिट्टी(c) पर्वतीय लैटेराइट मिट्टी(d) लवणीय मिट्टी8/19 निम्नलिखित में से नूतन जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है-(a) भाबर(b) तराई(c) खादर(d) बांगर


9/19 शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेशों में लवणीय मिट्टी के विस्तार के उत्तरदायी कारण है(a) सिंचाई की अल्पता(b) सिंचाई की अतिरेक(c) शुष्क जलवायु(d) दरारी उद्भेदन10/19 निम्नलिखित में किस प्रकार की मिट्टी में प्राय: गहन कृषि की जाती है?(a) दोमट मिट्टी -(b) रेगुर मिट्टी(c) लैटेराइट मिट्टी(d) जैविक मिट्टी11/19 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?(a) पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश – एरिडीसोल(b) पूर्वी मैदानी प्रदेश – एन्टीसोल(c) अरावली पर्वतीय प्रदेश – इन्सेप्टीसोल(d) दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश – वर्टीसोल


12/19 नीति आयोग (स्वास्थ्य सूचकांक 2021 के बडे राज्यों में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है(a) पहला(b) 8वां(c) 16वां(d) 20वां13/19 श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा सोनू लाइम स्टोन खदान को राष्ट्रीय खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह किस जिले में स्थित है?(a) जैसलमेर(b) बाडमेर(c) बीकानेर(d) जयपुर


14/19 हाल ही में किस संस्था को राज्य महिला बाल विकास द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन व सम्मान से सम्मानित किया गया(a) हिंदुस्तान जिंक(b) RSMML(c) रिको(d) RFC15/19 प्रदेश का पहला विदेश का तीसरा यूरेनियम प्रोजेक्ट कहां स्थापित किया जा रहा है(a) खंडेला – सीकर(b) भीवाडी – अलवर(c) फतेहपुरा – उदयपुर(d) पोकरण – जैसलमेर


16/19 राजस्थान का पहला मूक बधिर कॉलेज किस जिले में खोला गया?(a) जोधपुर(b) जयपुर(c) डूंगरपुर(d) बांसवाडा17/19 हाल ही में राज्य महिला आयोग के सदस्य के रूप में किन्हें नियक्ति दी गई है(a) सुनिता पालीवाल, अवनि लेखरा, कृति सेन(b) नेहा कश्यप, पायल कटारिया, शैली गर्ग(c) अंजना मेघवाल, सुमन यादव, सुमित्रा जैन(d) अनिता शर्मा , विजया पण्डित, सुमन लखारा


18/19 राज्य में महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम) विधालय में प्रवेश प्रक्रिया को किस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा(a) दीक्षा पोर्टल(b) मिशन ज्ञान(c) विधार्थी दर्पण(d) कवच साथी एप19/19 राज्य में पौधों का वितरण बेहतर करने के उद्देशय से सूचना, प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा कौन-सा एप बनाया गया है?(a) GGAY एप(b) RAJAGRIQC एप(c) RAPIDX एप(d) राज किसान साथी एप


Result:

REET Mains Exam Test Series 8 Dec के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है,  अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिये


Telegram Group Click here

  1. RSMSSB REET MAINS PRACTICE SET-7 Reet Mains (3rd Grade Teacher)
  2.  Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
  3. REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
  4. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
  5. REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1


Leave a Comment