REET MAINS EXAM THIRD GRADE RAJASTHAN GK TEST SERIES.

रीट मुख्य परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न 21 दिसम्बर 

 

जैसा की हम सभी को पता है रीट मुख्य परीक्षा (THIRD GRADE EXAM) फरवरी माह में आयोजित की जाएगी.. ऐसे में आपके पास मात्र 2 माह का समय बचा है. रीट मुख्य परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान सबसे ज्यादा अंको का भाग है जिसमे राजस्थान जीके के प्रश्न पूछे जायेंगे.  हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान की टेस्ट सीरिज रीट मुख्य परीक्षा के लिए लेकर आये है जिससे आप अपनी तैयारी को अंतिम स्वरुप दे सकते हैं. आज ही रीट मुख्य परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट सीरिज का निशुल्क लाभ उठाये.

रीट मुख्य परीक्षा राजस्थान सामान्य ज्ञान 

TOTAL QUESTIONS- 20

TOTAL MARKS -20

TOTAL TIME-10 MIN. 

TOP 20 QUESTIONS FOR REET MAINS EXAM 2023

TEST START KARNE KE LIYE START PAR CLICK KARE 

0%
9 votes, 2.8 avg
133

                          www.gkrajasthan.in


Created on

RPSC Second Grade Exam 2022

REET MAINS EXAM 21 DEC.

कुल प्रश्न 20

1 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

महाराणा सांगा की की छतरी कहाँ है? 

2 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

प्रताप को हराने के लिए अंतिम प्रयत्न के रूप में अकबर ने किसे भेजा ?

3 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

कर्नल जेम्स टॉड ने निम्नलिखित में से किस शासक को 'सैनिक भग्नावेश' कहा है?

4 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

हल्दीघाटी के युद्ध को 'गोगुंदा का युद्ध' किसने कहा था?

5 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

6 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

अलाउद्दीन खिलजी के रणथम्भौर अभियान में उसके प्रमुख सेनापति थे-

7 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

दिल्ली के सुल्तान नसीरुद्दीन महमूद के समय बलबन के नेतृत्व में रणथम्भौर पर आक्रमण हुआ, इस समय रणथम्भौर का शासक था:- 

8 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

राजस्थान के इतिहास का पहला प्रमाणित साका किस दुर्ग में हुआ था?

9 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

अलाउद्दीन खिलजी के विद्रोही सेनानायक मुहम्मद शाह को शरण देना, हम्मीर पर आक्रमण का मुख्य कारण किसने बताया है?

10 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

रणथम्भौर दुर्ग का घेरा उठाने का आदेश देते हुए किस सुल्तान ने कहा था कि, "ऐसे 10 दुर्गों को मैं मुसलमान के एक बाल के बराबर भी नहीं समझता"?

11 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

दो सुल्तानों के आक्रमण को असफल करने वाला जालोर का चौहान शासक था -

12 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

जालोर दुर्ग की विजय के बाद अलाउद्दीन ने दुर्ग में किस इमारत का निर्माण करवाया? 

13 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

नाडोल के चौहान वंश का संस्थापक कौन था? 

14 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

किसके विश्वासघात के कारण अलाउद्दीन खिलजी ने कान्हडदे चौहान को पराजित कर जालोर पर अधिकार किया?

15 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

किस दुर्ग के संदर्भ में हसन निजामी ने कहा कि," यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका"?

16 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

अजयराज चौहान ने किस वर्ष अजयमेरु की स्थापना की ?

17 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

किसके शासनकाल को 'चौहानों का स्वर्णकाल' कहा जाता है?

18 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

बीसलदेव रासो नामक ग्रंथ के लेखक हैं-

19 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

नरपति नाल्ह किस चौहान शासक का दरबारी विद्वान था ?

20 / 20

Category: RAJASTHAN GK MCQ

चौहानों का 'पितृहंता' शासक कहलाता है-

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

आपका रिजल्ट चेक किया जा रहा है कृप्या बेल आइकन को चालू कर ले ताकि नए टेस्ट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताएं के आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट करें 

 

RPSC SECOND GRADE EXAM MODEL PAPER 20 DEC. 2022

REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता के उपयोगी प्रश्न (रीट के लिए उपयोगी)

Second Grade Exam राजस्थान के लोक देवता एवं देवियाँ

JOIN OUR TELEGRAM GROUP 

किस चौहान शासक को ‘तुर्क सेना का विजेता’ कहा गया है ?

(a) पृथ्वीराज-प्रथम

(b) पृथ्वीराज-द्वितीय

(c) अजयराज चौहान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 ANSWER-1

 

चौहानों का ‘पितृहंता’ शासक कहलाता है-

(a) जगदेव

(b) पृथ्वीराज प्रथम

(c) पृथ्वीराज तृतीय

(d) वाक्पति राज II

ANSWER-1

 

नरपति नाल्ह किस चौहान शासक का दरबारी विद्वान था ?

(a) सोमेश्वर चौहान

(b) विग्रहराज-चतुर्थ 

(c) अर्णोराज

(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय

ANSWER-2

 

बीसलदेव रासो नामक ग्रंथ के लेखक हैं-

(a) नरपति नाल्ह 

(b) नयनचन्द सूरी

(c) जयसिंह

(d) शिवदास

ANSWER-1

 

किसके शासनकाल को ‘चौहानों का स्वर्णकाल’ कहा जाता है?

(a) पृथ्वीराज

(b) अजयराज

(c) अर्णोराज

(d) विग्रहराज

ANSWER-4

 

अजयराज चौहान ने किस वर्ष अजयमेरु की स्थापना की ?

(a) 1111 ई. में

(b) 1112 ई. में

(c) 1113 ई. में

(d) 1114 ई. में

ANSWER-3

 

किस दुर्ग के संदर्भ में हसन निजामी ने कहा कि,” यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका”?

(a) सिवाणा का किला

(b) जालोर का किला 

(c) चित्तौड़गढ़ का किला 

(d) रणथम्भौर का किला

ANSWER-2

 

किसके विश्वासघात के कारण अलाउद्दीन खिलजी ने कान्हडदे चौहान को पराजित कर जालोर पर अधिकार किया?

(a) भावले सरदार

(b) दहिया सरदार बीका

(c) रणमल

(d) रतिपाल

ANSWER-2

Leave a Comment