REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता के उपयोगी प्रश्न (रीट के लिए उपयोगी)

REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता के उपयोगी प्रश्न (रीट के लिए उपयोगी)

REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता के उपयोगी प्रश्न (रीट के लिए उपयोगी)

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET)  एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं NCERT  की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए NCERT की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।

यह REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता के उपयोगी प्रश्न (रीट के लिए उपयोगी) NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता के उपयोगी प्रश्न (रीट के लिए उपयोगी)
1/22 कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है?(a) काला पत्थर(b) जुता हुआ खेत(c) काली चूड़ियाँ(d) उपर्युक्त सभी2/22 कालीबंगा की सभ्यता किस नदी के किनारे फैली थी?(a) माही(b) सरस्वती/घग्घर(c) बेड़च(d) आहड़ नदी


3/22 प्राचीन सभ्यता का कौनसा स्थल (केन्द्र) घग्घर नदी घाटी में विकसित हुआ?(a) कालीबंगा(b) बैराठ(c) गिलूण्ड(d) आयड़ (आहड़)4/22 निम्नांकित में से किसने 1950-51 में कालीबंगा की पहचान की?(a) मोर्टीमोर व्हीलर(b) ए. घोष(c) जे. पी. जोशी(d) आर. डी. बनर्जी


5/22 कालीबंगा सभ्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जा सकता है?(a) बी. बी. लाल(b) बी. के. थापर(c) एम. डी. खरे(d) अमलानन्द घोष6/22 निम्नांकित में से किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंन्यु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा है?(a) जी. एच. ओझा(b) श्यामल दास(c) दशरथ शर्मा(d) दयाराम साहनी


7/22 कालीबंगा क्षेत्र में कितनी अग्निवेदिकाएँ प्राप्त हुई है?(a) पाँच(b) सात(c) आठ(d) नौ8/22 निम्नलिखित में से कौन सा स्थल को ‘धूलकोट’ भी कहा जाता है?(a) विराटनगर(b) आहड़(c) कालीबंगाd) पीलीबंगा9/22 दो मुँह का चूल्हा व बहुत प्रकार के बर्तनों के साथ सिलबटूटा व पैन निम्नलिखित में से किस स्थान से खुदाई में मिले थे- महिला पर्यवेक्षक – 2019(a) आहड़(b) कालीबंगा(c) बागौर(d) नागोकुलर


10/22 ‘भीम डूंगरी’ गणेश डूंगरी राजस्थान की किस सभ्यता से संबंधित है?(a) गणेश्वर सभ्यता(b) बैराठ सभ्यता(c) आहड़ सभ्यता(d) कालीबंगा सभ्यता11/22 ताम्र नगरी सभ्यता कहलाती है?(a) कालीबंगा(b) आहड़(c) पीलीबंगा(d) बागोर12/22 आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ से अच्छी प्रकार परिचित थे?(a) गेहूँ(b) चावल(c) मक्का(d) बाजरा13/22 अनाज रखने के दो बड़े मृदभाण्ड जिन्हें “गोरे बंकोठ” कहा जाता था, किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए?(a) आहड़(b) कालीबंगा(c) बागौर(d) गणेश्वर


14/22 राजस्थान में अशोक का अभिलेख कहां प्राप्त हुआ था?(a) बड़ली(b) बरनाला(c) बैराठ(d) बुचकला15/22 बीजक पहाडी स्थित है(a) दौसा में(b) भरतपुर में(c) विराटनगर में(d) डीग में


16/22 राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां मिले है?(a) गोसूंडा(b) औसियां(c) नागदा(d) बैराठ17/22 किस जिले में बालाथल सभ्यता स्थित है?(a) उदयपुर(b) जयपुर(c) बीकानेर(d) जोधपुर18/22 वह स्थान, जिसे प्राचीन भारत का टाटानगर कहा जाता है?(a) तिलवाडा (बाड़मेर)(b) नगर (टोंक)(c) रैढ़ (टोंक)(d) नगरी (चितौड़गढ़)


19/22 किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में “मालव नगर” कहते थे?(a) नगर (टोंक)(b) नलियासर (सांभर)(c) सुनारी (झुंझुनूं)(d) रैढ़ (टोंक)20/22 संगरिया संग्रहालय किस जिले में स्थित है?(a) जैसलमेर(b) हनुमानगढ़(c) बीकानेर(d) गंगानगर21/22 निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए है?(a) बैराठ(b) नगरी(c) रैढ़(d) नगर


22/22 गरदडा स्थल किस जिले में स्थित है, जहां से वर्ष 2003 में देश की पहली बर्ड राइडर रॉक पेन्टिंग (शैलचित्र) पाई गई है?(a) बूंदी(b) बाड़मेर(c) जैसलमेर(d) पाली Result:


  1.  REET 2022: सिन्धु घाटी सभ्यता  के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी
  2. यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे
  3. कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE


Leave a Comment