REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-14

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set-14

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set-14

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसके साथ ही रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के आयोजन का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित कराई जाएगी देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास लगभग 5 महीनों का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि मुख्य परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई की जा सके. यहाँ पर हम आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

1/15 राजस्थान ने अपनी जनसंख्या नीति की घोषणा निम्न में से किस वर्ष में की?(अ) 1872(ब) 1881(स) 2000(द) 19112/15 2011 की जनगणना का जनगणना आयुक्त निम्न में से कौन था?(अ) सी चंद्रमौली(ब) जयंत कुमार बोठिया(स ) श्री पडारबिदा रथ(द) आस्था


3/15 राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला दशक कौनसा है -(अ) 1911 से 1921(ब) 1931 से 1941(स) 1961 से 1971(द) 1971 से 19814/15 राजस्थान की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है -(अ) 10.41 प्रतिशत(ब) 1 प्रतिशत (लगभग)(स) 2.4 प्रतिशत(द) 17.5 प्रतिशत


5/15 राजस्थान की जनसंख्या निम्न में से किस देश की जनसंख्या के लगभग बराबर है -(अ) थाईलैंड(ब) जर्मनी(स) नॉर्वे(द) श्रीलंका6/15 राजस्थान में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कुल संख्या कितनी है -(अ)2(ब)3(स) 31(द) 30


7/15 राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का अवरोही क्रम बताइए(अ) जयपुर, अलवर, जोधपुर(ब) जयपुर, जोधपुर, अलवर(स) जयपुर, नागौर, जोधपुर(द) जयपुर, अलवर, नागौर8/15 राजस्थान में सबसे कम जनसंख्या वाले जिलो का सही क्रम बताइए(अ) जैसलमेर, सिरोह, प्रतापगढ़(ब) जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही(स) जैसलमेर, प्रतापगढ़ , सिरोही(द) जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही


9/15 राज्य में सर्वाधिक ईसाई जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्न में से कौनसा है -(अ) डूंगरपुर(ब) जैसलमेर(स) श्रीगंगानगर(द) बांसवाड़ा10/15 राजस्थान में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है -(अ) उदयपुर(ब) बीकानेर(स) बांसवाड़ा(द) नागौर


11/15 राजस्थान में सर्वाधिक या दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर निम्न में से कितने है -(अ) 2(ब) 3(स) 4(द) 512/15 2011 की जनगणना में राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना है?(अ) 382(ब) 325(स) 200(द) 165


13/15 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों की संख्या कितनी है(अ) 2(ब) 3(स) 5(द) 414/15 2011 में राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है -(अ) 21.34(ब) 28.41(स) 17.7(द) 21.3715/15 2011 की जनगणना में राजस्थान का लिंगानुपात कितना है?(अ) 943(ब) 933(स) 928(द) 921 Result:

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set-14

(Third Grade Exam 2022) जनवरी माह में आयोजित  की जाएगी . इस बार Third Grade Exam 2022 में राजस्थान सामान्य ज्ञान का 70 प्रतिशत भाग राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का होगा. ऐसे में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए अभ्यास सेट लेकर आये है इनके माध्यम से आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के 70 प्रतिशत भाग को कवर कर सकेंगे.  यहाँ पर आपको राजथान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में राजस्थान कला, भूगोल, संस्कृति एवं इतिहास के उपयोगी प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे है.

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set-14


RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-2

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-2

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-1


Join Our Telegram Group

Leave a Comment